क्या कैसेमोबाइल टिप्स

5 Best Apps जिससे FASTag को रिचार्ज कर सकतें है | Best Apps jisse fastag ko recharge kare in hindi

0
(0)

अगर आप ज्यदातर ट्रेवल करतें है अपने गाड़ी से तो यह तो पता ही होता आपको की रास्तें में टोल को करतें के लिए FASTag की सुविधा (National Highways Authority of India) द्वरा चलाया गया हैं जहाँ आप ऑनलाइन ही टोल की पेमेंट को पे कर सकतें है इसके लिए आप विभिन्न तरीकों से पेमेंट कर सकतें है FASTag को पेमेंट करने के लिए आप इनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकतें है तो अगर आप भी FASTag की पेमेंट करने के लिए आसान तरीका को ठुंड रहें है तो यह लेख आपके काम का होने वाला है क्यों की इस लेख में हम ऐसे 5 बेस्ट प्लेटफार्म का जिक्र कर रहें है जिससे इस्तेमाल कर FASTag का पेमेंट कर सकतें है तो आइए एक एक कर जानतें है |

5 Best Apps जिससे FASTag का पेमेंट कर सकतें है |

तो आज हम जानेंगे 5 ऐसे ही ऐप्स के बारें में जिनसे आप FASTag की पेमेंट कर झट से कर सकतें है जैसा की हम जिन ऐप्स के बारें में बात कर रहें है उन्हें आप लोग पूरी तरह से जनतें ही होंगें और इनमें से किसी न किसी ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में ज़रूर ही इस्तेमाल करतें होंगे तो क्यों न आप जो ऐप को इस्तेमाल कर रहें है उन्हीं ऐप से FASTag की पेमेंट कर पाएं तो आइए जानतें है उन सभी पाँचों ऐप्स के बारें में एक एक कर कैसे उनसे FASTag की पेमेंट कर सकतें है |

Google Pay से कैसे FastTag की Recharges कैसे करें |

Google pay App से FASTag का रिचार्ज करने के लिए आप इस स्टेप को फोल्लो कीजिए यह बहुत ही आसान है परंतु अभी भी बहुत से लोगों को यह दिक्कत होती हैं तो अगर आपके साथ भी यहीं परेशानी हैं तो आप नीचें दिए गएँ स्टेप को फॉलो किजिए वैसे तो दो तिन स्टेप है रिचार्ज करने मगर हम बिलकुल सरल स्टेप में बता रहें हैं |

सबसे पहलें तो आप अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिए उसके बाद ओपन कीजिए स्टेप 1) Google pay App को ओपन कीजिए होम स्क्रीन में ही आपको Pay bills पर टैप कीजिए |

स्टेप 2) Payment categories में कई आप्शन दिखाई देगा जहां FASTag भी देखाई देगा उस पर टैप कीजिए, अगर नहीं है तो More पर टैप कीजिए FASTag दिखेगा |

स्टेप 3) उसके बाद उस FastTag billers को सेलेक्ट कीजिए जिससे आपका FASTag बैंक लिंक हैं |

स्टेप 4) जब आप सेलेक्ट करेंगे तो फ़िर आपके सामने अगर No accounts linked हो एरो पर क्लिक कीजिए |

स्टेप 5) फ़िर Link account पर टैप कीजिए |

स्टेप 6) इसके बाद आपसे आपका Vehicle Number दर्ज कर दीजिए अपना नाम दर्ज कर सकतें हैं उसके बाद Link account पर टैप कीजिए |

ऊपर दिए गए स्टेपस के बाद बस सारा वहीं प्रक्रिया हैं जो जैसे और बाकीं किसी और को पेमेंट करतें हो वैसे ही इसमें भी करना है |

स्टेप 7) Link Account पर जब क्लिक करेंगे तो फ़िर Pay बालें Option में पहुँच जाएंगे जहाँ Pay पर टैप कीजिए |

स्टेप 8) अमाउंट दर्ज कीजिए उसके बाद Ok पर टैप कीजिए |

स्टेप 9) फ़िर Pay बटन पर टैप कीजिए |

स्टेप 10) उसके बाद UPI Pin दर्ज कीजिए ओके कीजिए जिससे FastTag रिचार्ज हो जाएगा |

तो आपने देखा किस तरह से FastTag को Google Pay को इस्तेमाल कर रिचार्ज कर सकतें है |

Phonepe से कैसे FastTag को Recharges कैसे करें |

Phonepe से FastTag को रिचार्ज करने ले लिए आपके स्मार्टफोन में Phonepe ऐप होना जरूरी ही जिसके मद्दत से आप FastTag का रिचार्ज कर सकतें हैं तो सबसे पहलें PhonePe ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिए उसके बाद ओपन कीजिए |

स्टेप 1) फ़ोन पे ऐप को ओपन कीजिए |

स्टेप 2) उसके बाद Recharge & Pay bills बालें आप्शन में See All पर टैप कीजिए |

स्टेप 3) यहाँ आपको कई सारें आप्शन दिख जाएंगे जहां आप FASTag आप्शन पर टैप कीजिए |

स्टेप 4) जिस बैंक से आपका FASTag रजिस्टर है उस बैंक को सेलेक्ट कीजिए |

स्टेप 5) अपना Vehicle Number को दर्ज कीजिए फ़िर Confirm बटन पर टैप कीजिए |

स्टेप 6) यहाँ आपको दिखाई देगा FASTag किसके नाम पर हैं कंफर्म से देख लीजिए फ़िर उसके बाद जितना का रिचार्ज करना है उतना अमाउंट दर्ज कीजिए फ़िर Recharge बटन पर टैप कीजिए |

स्टेप 7) उसके बाद अपने फ़ोन पे का UPI पिन दर्ज कीजिए उसके बाद सही चेक मार्क पर टैप कीजिए उसके बाद FASTag का रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा |

तो आपने सिखा कैसे Phonepe के मद्दत से FASTag को रिचार्ज कर सकतें है सरल से स्टेप में |

Paytm से कैसे FASTag को Recharges कैसे करें |

Paytm से FASTag को रिचार्ज करना भी बहुत ही आसान है जिसके लिए हमें कुछ बैसिक सी स्टेप को फॉलो करना होगा तो अगर आपको भी Paytm से FASTag को रिचार्ज करना है और अभी नहीं जानतें है इसका स्टेप तो दिए गएँ स्टेप को फॉलो जरुर कीजिए, तो उसके लिए आपके स्मार्टफोन में Paytm ऐप होना जरुरी है तो इसे डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिए |

स्टेप 1) सबसे पहलें Paytm ऐप को ओपन कीजिए |

स्टेप 2) होम स्क्रिप्न पर ही आपको बहुत से आप्शन मिलेगा जिसमें से आप देख पा रहें होंगे Recharge & Bill Payments इस केटेगरी में View More पर टैप करेंगे तो आपको FASTag Recharge आप्शन पर टैप कीजिए |

स्टेप 3) उसके बाद आपको अपने रजिस्टर FASTag बैंक को सेलेक्ट कीजिए |

स्टेप 4) अपना Vehicle Number को दर्ज कीजिए और Proceed बटन पर टैप कीजिए |

स्टेप 5) उसके बाद जितना का रिचार्ज करना चाहतें है उतना अमाउंट दर्ज कीजिए उसके बाद Proceed to Payment बटन पर टैप कीजिए |

स्टेप 6) फ़िर यहाँ पर आपको कई प्रकार के पेमेंट मेथर्ड मिलेगा जिसे इस्तेमाल कर पेमेंट डन कर सकतें है |

तो FASTag को रिचार्ज कुछ इस तरह से paytm के मद्दत से कर सकतें है,

Amazon Pay से कैसे FASTag को Recharges कैसे करें |

Amazon Pay से FASTag का रिचार्ज करना बहुत ही आसान यहाँ से भी आप FASTag का रिचार्ज कर सकतें हैं, अगर आप भी जानना चाहतें है कैसे Amazon से FASTag का रिचार्ज कर सकतें है तो यह स्टेप्स को फॉलो ज़रूर कीजिए तो जैसा की आप जानतें है इसके लिए आपके स्मार्टफोन में Amazon ऐप होना जरुरी है तो सबसे पहलें डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिए |

स्टेप 1) सबसे पहलें Amazon App को ओपन कीजिए |

स्टेप 2) Amazon app के होम स्क्रीन पर ही आपको Amazon Pay का आप्शन दीखता है उस पर टैप कीजिए |

स्टेप 3) उसके बाद आपको Recharge बालें केटेगरी में Recharge & Buy FASTag आप्शन दिखाई देगा जिस पर टैप कीजिए |

स्टेप 4) उसके बाद आप अगले स्टेप में चलें जाएंगे जहाँ आपको Recharge all bank FASTag आप्शन पर टैप करना है |

स्टेप 5) अब आप FASTag Recharge आप्शन में आ जाएंगे जहाँ Vehicle Number दर्ज करना है फ़िर उसके बाद उस बैंक को सेलेक्ट करना है जिससे आप FASTag लिंक है उसे सेलेक्ट कीजिए और Proceed कीजिए |

स्टेप 5) Proceed पर टैप करतें ही आपको अमाउंट दर्ज करने को कहाँ जाएगा जिसे आप दर्ज कर कीजिए जितना का रिचार्ज करना है उसके बाद पेमेंट की स्टेप होगा |

स्टेप 6) अमाउंट दर्ज करने के बाद Recharge FASTag बटन पर टैप कीजिए |

स्टेप 7) इनता करने बाद अगर आप अपना बैंक अकाउंट Amazon से UPI माध्यम से लिंक किया है फ़िर आपसे UPI पिन दर्ज करना होगा अनध्या आप Debit card, Credit card, और अन्य पेमेंट मेथर्ड से भी कर सकतें है |

तो आपने सिखा किस तरह से Amazon से FASTag को रिचार्ज करा सकतें है |

Bhim App से कैसे FASTag को Recharges कैसे करें |

Bhim App से FASTag को रिचार्ज करना भी बहुत हीआसान है इसे कैसे करतें है वो भी इस लेख में बता रहें है तो इसके लिए भी आपके समार्ट फ़ोन में Bhim App का होना जरुरी है, नहीं तो सबसे पहलें हम अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेंते है तो आपने भी यह जानना चाहतें है कैसे Bhim ऐप्स से FASTag रिचार्ज कर सकतें है तो आइए जानतें है |

स्टेप 1) Bhim App को ओपन कीजिए |

स्टेप 2) Bhim App के होम स्क्रीन पर ही Bill Pay केटेगरी में ही NETCFASTag आप्शन दिखाई देगा उस पर टैप कीजिए |

स्टेप 3) यहाँ FASTag Recharge सेक्शन में जिस बैंक से इशू है आपका FASTag उस बैंक को सेलेक्ट कीजिए |

स्टेप 4) उसके बाद Vehicle Number दर्ज कीजिए फ़िर Proceed बटन पर टैप कीजिए |

स्टेप 5) उसके बाद अमाउंट दर्ज कीजिए उसके बाद Pay बटन पर क्लिक कीजिए जिससे पेमेंट पे का प्रक्रिया को पूरा कर पेमेंट कर लेगे |

तो इस तरह से FA|STag का रिचार्ज Bhim App से कर सकतें है |

तो दोस्तों आज आपने जाना कैसे बेस्ट 5 Apps के मद्दत से FASTag को रिचार्ज बिलकुल आसान से स्टेप में कर सकतें है तो हमें उम्मीद है की आपने ज़रूर अब सिख चुकें होंगे |

FAQ

FASTag किस बैंक में रजिस्टर है कैसे पता करें ?

तो हम आपके जानकारी के लिए बता दें की जब आपको fastag कार्ड मिलता है उसी कार्ड के पीछे पलटा कर देखगे तो वहीँ पर बैंक का लोगो और बैंक का नाम होता है |

FASTag की कोई अपनी ऑफिसियल ऐप है क्या ?

FASTag का अपना ही ऑफिसियल ऐप है My FASTag कर के इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड इनस्टॉल कर सकतें हैं |

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker