ब्लॉगर टुटोरिअलइन्टरनेटक्या कैसेब्लॉग्गिंग

Blogger साईट पर पहली Post कैसे लिख कर पब्लिश करतें है | Blogger par pahli post kaise likhe publish kare in hindi

5
(12)

उम्मीद करता हूँ आप सिख चुकें होंगे ब्लॉगर पर ब्लॉग साईट कैसे बनातें है ( कैसे ब्लॉगर पर ब्लॉग साईट बनातें है ) फ़िर अपने ब्लॉग साईट पर लेख लिखना है और लोगो के साथ ऑनलाइन पर पब्लिश भी करना है वो कैसे कर सकतें है इस पोस्ट में हम ब्लॉगर पर पोस्ट कैसे पब्लिश करते हैं बताया है, यह आप बड़ी आसानी से कर सकतें है। इसी के साथ आज मैं आपको बताऊंगा की ब्लॉगर पर पोस्ट पब्लिश करते समय आपको किन किन बातों का ध्यान भी रखना है, सबसे पहलें आपको एक बात का ज़रूर ध्यान रखना होगा आपने ब्लॉग तो बना लिया है लेकिन आप रेगुलर पोस्ट नहीं करेंगे, तब तक आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक नहीं आएगा और न ही आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा पाएंगे। पोस्ट लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पोस्ट का टाइटल, यूआरएल और पोस्ट SEO फ्रेंडली हो। ताकि सर्च इंजन आपकी पोस्ट को समझ सके और आपके पाठकों को भी आपकी पोस्ट से फायदा हो सके। Blogger par pahla post kaise likhe, Kaise post ko publish kare in hindi, How to publish post on blogger tips in hindi, Kaise blogger me post ko likh kar publish kare jankari hindi me.

ब्लॉगर पर पोस्ट को लिखने के लिए सिंपल आप अपने ब्लॉगर को लॉग इन कीजिए और फ़िर आपको +Add Post का बटन मिल जाएगा आप उस पर क्लिक कीजिए जिससे आपके सामने ये खुलेगा | Blogger post kaise publish kare in hindi.

ब्लॉगर में पहली पोस्ट कैसे पब्लिश करतें है ? Blogger par post kaise publish kare ?

ब्लॉगर में पोस्ट को पब्लिश करते समय आपको नीचे दी गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा |

  1. पोस्ट का टाइटल : – आपको अपने पोस्ट का शीर्षक लिखना है। आपको पोस्ट का टाइटल इस तरह से लिखना है कि शीर्षक पढ़ते ही आपके पाठक समझ सकें कि पोस्ट किस बारे में है।
  2. पोस्ट बॉक्स :  – यहाँ पर ही आप एक एक कर पोस्ट लिख़ सकतें है, पोस्ट करने के लिए आपको ओरिजिनल यानी किसी और की पोस्ट को कॉपी पेस्ट करने की जरूरत नहीं है, नहीं तो आपको एडसेंस नहीं मिलेगा और गूगल में आपकी पोस्ट रैंक नहीं करेगा  हो सकें तो अपने को अपने ही तरीकें से लिखें, अगर आप कॉपी पेस्ट यानी किसी और की ब्लॉग साईट से आर्टिकल को कॉपी किया और अपने ब्लोग साईट पर डाल दिया इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा, गूगल को आपके कॉपी की हुई कंटेंट को पकर लेगा |
  3. URL (Permalink) :  – यहाँ पर आपको short descriptive url को दर्ज करना है |
  4. सर्च डिस्क्रिप्शन : – इस ऑप्शन को पोस्ट एडिटर में देखने के लिए आपको सेटिंग्स >> सर्च डिस्क्रिप्शन >> मेटा टैग्स >> yes मिलेगा जब आप स्टार्ट करेंगे, यहां आप अपने ब्लॉग पोस्ट का मेटा डिस्क्रिप्शन जोड़ सकते हैं।
  5. लेबल : – इस ऑप्शन से आप ब्लॉग पोस्ट की कैटगरी बना सकतें है जैसे उदाहरण के लिए, यदि आप किसी विशिष्ट कैटगरी में कोई पोस्ट जोड़ना चाहते हैं, तो आप उस कैटगरी का नाम यहां लिख सकते हैं। जैसे आपने सोचा है कोई रिव्यू ब्लॉग बनाया जाए जिसमें आप अलग अलग कैटगरी जैसे – मोबाइल, पीसी, लैपटॉप गैजेट्स कर करना चाहतें है तो आप इस तरह कैटेगरी/लेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं और तब जब भी यूजर मोबाइल , पीसी या लैपटॉप पर क्लिक करेगा तो आपकी साइट की मोबाइल पीसी लैपटॉप वाले ही उस कैटगरी के पोस्सट जो आपने अलग अलग पोस्ट में कैटगरी को दर्ज किया है वही आएगा | Kaise Blogger par post ko publish kare jankari hindi me,

जब आप ये सब कर लेतें है तो बस सिंपल पब्लिश बटन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आपकी पोस्ट ब्लॉग पर  पब्लिश हो जाएगी, और आपके ब्लॉग साईट पर लाइव लोगो को दिखाई देने लगेगी तो आप इस तरह से आप अपने लेख को ब्लॉग साईट पर पब्लिश कर सकतें है | How to publish post on blogger jankari hindi me step by step.

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker