ब्लॉग्गिंग

Blogger Vs Wordpress इन दोनो में कौन सा आपके लिए बेस्ट रहेगा

Difference between blogger and wordpress in hindi

5
(21)

Difference between blogger and wordpress :- तो दोस्तों आप भी अपनी खुद की एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहतें है तो यह एक बहुत बड़ी गर्व की बात है, अगर ऐसे में आप भी अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं लेकिन आप थोड़ा असमंजस में हैं कि ब्लॉग वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर बनाएं ब्लॉगर पर या फ़िर वर्डप्रेस पर और आपके लिए कौन सा बेस्ट होगा और आप किस पर अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाएं | क्योंकि यह दोनों प्लेटफॉर्म इंटरनेट की दुनिया में अपनी-अपनी जगह पर परफेक्ट हैं, दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं, इसलिए आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि ब्लॉगर और वर्डप्रेस में क्या अंतर है? दोनों में से किसके फायदे और नुकसान हैं? अपने ब्लॉगिंग करियर के शुरुआती दौर में आपको किस प्लेटफॉर्म से शुरुआत करनी चाहिए तो आइए जानतें है ईन दोनों में क्या अंतर है |

Difference between blogger and wordpress : ब्लॉगर और वर्डप्रेस में अंतर

Blogger : 1999 में ब्लॉगर को पायरा लैब्स नाम की कंपनी ने होस्टिंग टूल के रूप बनाया था उसी को 2003 में Google ने खरीद लिया, जब से यानी 2003 से, blogger.com या blogspot.com Google का एक सर्विस बन गया और तब से यह इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय मुफ्त होस्टिंग वेबसाइट बनी हुई है और तभी से इस पर फ्री में हम लोग इस पर ब्लॉग वेबसाइट बनाते आ रहें है और इस पर बनाई हुई ब्लॉग वेबसाइट की होस्टिंग सर्वर गूगल के पास है इसलिए हमे इस पर अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए गूगल आईडी यानी जीमेल आईडी से ही कोई भी नया ब्लॉग बना सकते हैं, आप एक ही आईडी से कई ब्लॉग बना सकते हैं। Blogger की सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर Blog बनाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है।

Google की यह सर्विस बिल्कुल फ्री है ब्लॉगर गूगल का उत्पाद होने के कारण यह गूगल+, गूगल प्लेसेस, गूगल वेबमास्टर, गूगल एनालिटिक्स, पिकासा वेब, गूगल डॉक्स, फीडबर्नर, पिकासा क्रिएटिव किट, गूगल ड्राइव, गूगल मर्चेंट आदि की तरह है। यह उनसे आसानी से जुड़ जाता है। अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो सिर्फ डोमेन नेम के लिए खरीदारी के लिए भुगतान करना होगा वो भी अपने ब्रांड के लिए अगर आप विल्कुल फ्री में बनाना चाहतें है वो भी काम कर सक सकतें और हाँ अगर हम इसकी वेब होस्टिंग की बात करें तो आपको ब्लॉगर के लिए अलग से कोई वेब होस्टिंग प्लान लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने ब्लॉग पर जो भी कंटेंट डालते हैं वह गूगल के सर्वर पर ही सेव होता है।

Wordpress : अगर हम वर्डप्रेस की बात करें तो वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है और यह वर्डप्रेस दो वर्जन पर काम करता है |

  • WordPress.com और दूसरा
  • WordPress.org

WordPress.com एक फ्री प्लेटफॉर्म है जिस पर आपको ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है। जबकि WordPress.org एक सेल्फ होस्टेड प्लेटफॉर्म है। जिस पर आपको वेबसाइट बनाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। तो आगे हम Self Hosted Platform यानी WordPress.org VS Blogger.com के बारे में बात करेंगे। अगर आप WordPress.org पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो ब्लॉग बनाने से पहले आपको डोमेन नेम और वेब होस्टिंग दोनों के लिए पैसे खर्च करने होंगे। बिना वेब होस्टिंग के आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग नहीं बना सकते।

Difference between blogger and wordpress in hindi
Difference between blogger and wordpress in hindi

Blogger Vs Wordpress

Blogger Vs Wordpress (Owner) : अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते हैं तो उस पर आपका पूरा अधिकार नहीं होता है। इस पर गूगल का पूरा अधिकार है। जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया, आपके ब्लॉग का सारा डेटा Google के सर्वर में स्टोर होता है, जिसका मतलब है कि आपके ब्लॉक का होस्टिंग अकाउंट Google ही है। इसलिए गूगल जब चाहे आपके ब्लॉग को डिलीट कर सकता है क्योंकि ब्लॉगर गूगल की ही एक संपत्ति है। लेकिन अगर हम वर्डप्रेस की बात करें तो आप वर्डप्रेस पर जो भी कॉन्टेक्ट करते हैं, उस पर आपका पूरा अधिकार होता है क्योंकि वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग का सारा कंटेंट आपके होस्टिंग अकाउंट में स्टोर होता है, यह आप पर निर्भर करता है। आप इसे हटाना चाहते हैं या नहीं।

Blogger vs WordPress (Design) : अगर हम Blogger में Design की बात करें तो Blogger में हमें जो Templates मिलते हैं वो बहुत ही simple होते हैं जिनमें आपको ज्यादा Customization के विकल्प नहीं मिलते वहीं अगर हम WordPress के Template Design की बात करें तो यह बहुत ही आकर्षक और बहुत ही Professional दिखने वाला है और SEO (Search Engine Optimization) के हिसाब से काफी फ्रेंडली है। WordPress पर आपको हजारों-लाखों बहुत अच्छे और प्रोफेशनल दिखने वाले टेम्पलेट मिलते हैं। इस प्रकार के टेम्प्लेट आपकी वेबसाइट को एक पेशेवर रूप देते हैं। आप किसी भी WordPress Template को अपनी इच्छानुसार आसानी से Customize कर सकते हैं। वहीं अगर हम ब्लॉग के टेम्प्लेट कस्टमाइजेशन की बात करें तो ब्लॉगर पर आपको बहुत सीमित कस्टमाइजेशन विकल्प मिलते हैं। आप ब्लॉगर के किसी भी टेम्पलेट को उस हद तक अनुकूलित नहीं कर सकते हैं जितना आप वर्डप्रेस में कर सकते हैं।

Blogger vs WordPress (Controlling Power) : Blogger में Controlling Tools की बात करें तो आपको बहुत सारे Basic Tools मिलते हैं, जिनकी मदद से आप केवल Basic Content को ही Control कर सकते हैं। यदि आप ब्लॉगर पर कोई अतिरिक्त टूल जोड़ना चाहते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ी सी कोडिंग करनी होगी। जबकि वर्डप्रेस में आपको अपने कंटेंट पर पूरा कंट्रोल मिलता है। अगर आपको वर्डप्रेस में कोई अतिरिक्त टूल ऐड करना है तो आप इसे प्लगइन्स की मदद से आसानी से कर सकते हैं। वर्डप्रेस में आपको ऐसे हजारों प्लगइन्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी इच्छा के अनुसार हर चीज को कंट्रोल कर सकते हैं, यानी वर्डप्रेस की कंट्रोलिंग पावर ब्लॉगर की तुलना में बहुत अधिक है। वर्डप्रेस कंटेंट पर आपका पूरा कमांड है।

Blogger vs WordPress (SEO) : अगर हम SEO की बात करें तो Blogger में आपको SEO के हिसाब से ज्यादा Tools नहीं मिलते हैं। ब्लॉगर वह SEO फ्रेंडली नहीं है। किसी भी ब्लॉगर के ब्लॉग को रैंक करना बहुत मुश्किल होता है। जबकि वर्डप्रेस काफी ज्यादा SEO फ्रेंडली है। WordPress में आपको ऐसे बहुत से SEO related plugins मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को बहुत जल्दी रैंक कर सकते हैं।

Blogger vs WordPress (Security Power) : अगर हम सुरक्षा की बात करें तो यहां ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना वर्डप्रेस से बेहतर है क्योंकि जैसा कि आप अब जान चुके हैं कि ब्लॉगर गूगल का एक उत्पाद है और गूगल इंटरनेट पर दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है। और जो भी कंटेंट आप ब्लॉगर पर डालते हैं वह गूगल के सर्वर पर सेव हो जाता है और अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको गूगल की सुरक्षा का भी लाभ मिलता है। वर्डप्रेस में आपको ऐसे हजारों प्लगइन्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की सुरक्षा को काफी मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से Hosting Plan लेना होगा। अगर आपने अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक सस्ती होस्टिंग ली है और अचानक आपकी वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक आ जाता है, तो आपकी वेबसाइट के स्लो होने के कई चांस होते हैं। वहीँ अगर Blogger की वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो Google उसे बहुत अच्छे से मैनेज करता है. ऐसे में आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक अच्छा होस्टिंग प्लान लें जो काफी महंगा हो।

Blogger VS WordPress (Regular Updates) : अगर अपडेट की बात करें तो ब्लॉगर भले ही दुनिया की नंबर 1 कंपनी गूगल का प्रोडक्ट है, लेकिन फिर भी हमें ब्लॉगर पर बहुत कम अपडेट मिलते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि Google ने अपने कई उत्पादों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है, इसलिए इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि Google आने वाले समय में अपने ब्लॉगर प्लेटफॉर्म को बंद नहीं करेगा। वहीं अगर हम वर्डप्रेस की बात करें तो वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है। वर्डप्रेस किसी कंपनी या किसी थर्ड पार्टी पर निर्भर नहीं है। हमें वर्डप्रेस पर बहुत सारे अपडेट मिलते रहते हैं। वर्डप्रेस काफी बार नई चीजें लाता रहता है।

Blogger VS WordPress (User Friendly) : दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान है, आपको प्रोग्रामिंग का ज्यादा ज्ञान नहीं है, तो आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं क्योंकि ब्लॉगर का इंटरफ़ेस काफी सरल है। आप Blogger पर बहुत ही आसानी से एक अच्छा Beginner Blog बना सकते हैं। वहीं अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपके लिए कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है। तो दोस्तों सब कुछ जानने के बाद आप अच्छे से समझ ही गए होंगे कि ब्लॉगिंग के किस प्लेटफॉर्म के क्या-क्या नुकसान और फायदे हैं ?

Blogger vs WordPress – Final Words } दोस्तों अगर हम ब्लॉगिंग के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म की बात करें तो मेरे हिसाब से वर्डप्रेस सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में नए हैं, आप अपना नया ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप ब्लॉगर/ब्लॉगस्पॉट पर एक नया ब्लॉग बना सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है और जब आप चीजों को समझना शुरू कर देंगे, आपको ब्लॉगिंग के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा, तो आप भविष्य में वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो सकते हैं क्योंकि ब्लॉगर में आपको अपनी सभी सामग्री को स्थानांतरित करने का विकल्प दिया जाता है, जिसके माध्यम से आप अपनी पूरी ब्लॉगर सामग्री साझा कर सकते हैं आप वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : कैसे Wordpress को Cpanel में Install करें ?

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker