एंड्राइड ऐप्सक्या कैसेमोबाइल

बिलकुल फ्री में Paytm Wallet से bank Account में पैसा कैसे ट्रान्सफर करें | Paytm wallet se bank me kaise transfer kare

5
(5)

हमें जब किसी भी प्रकार की लेन देन की आवश्यकता परती है तब हम पेटीएम ऐप का उपयोग करते हैं। ऐसे में पेटीएम यूपीआई के साथ-साथ पेटीएम वॉलेट का होना और वॉलेट में पैसा होना भी बहुत जरूरी हो जाता है, आज इस लेख में आप पेटीएम वॉलेट से बैंक ट्रांसफर प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। पेटीएम की मदद से हम किसी भी तरह का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं और अगर हम पेटीएम वॉलेट की मदद से ट्रांजैक्शन करते हैं तो इसमें और आसानी और मदद मिलती है। मान लीजिए कि आपका लेनदेन किसी तरह से विफल हो गया है, तो ऐसे अवसर पर पेटीएम वॉलेट उपयोगकर्ता जिन्होंने वॉलेट की मदद से भुगतान किया था, उन्हें त्वरित धनवापसी मिलती है। Paytm wallet se bank me kaise transfer kare

लेकिन अगर आपके पेटीएम वॉलेट में ज्यादा पैसा है तो आप उसे बैंक कैसे ट्रांसफर करेंगे ? आज के लेख में आप इसके बारे में जानेंगे। अगर आप भी वॉलेट टू बैंक ट्रांसफर ट्रिक 2021 के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Paytm Wallet से Bank Account में पैसे कैसे भेजें ?

एक समय था जब हमें पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ती थी। लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है, हम अपने मोबाइल से पेटीएम वॉलेट बैलेंस बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं। एक साल पहले इसके लिए 5% चार्ज देना पड़ता था, लेकिन अब इसके लिए सिर्फ 0% चार्ज देना पड़ता है। इसके अलावा कोई और तरीका है, जिसकी मदद से आप अपने वॉलेट बैलेंस को बैंक ट्रांसफर भी कर सकते हैं जैसे पेटीएम गोल्ड ट्रिक और मर्चेंट क्यूआर स्कैन।

फ्री में Paytm Wallet बैलेंस को बैंक Account में ट्रांसफर कैसे करें ?

आप सोच रहे होंगे कि इसमें आपको पेटीएम के अलावा कुछ और ऐप डाउनलोड करने होंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इस ट्रिक के लिए आपको कोई और ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पेटीएम का ऑफिसियल तरीका है जिससे आप यह बड़ी आसानी से कर पाएंगे | Paytm wallet se bank me kaise transfer kare.

बिना शुल्क के वॉलेट मनी ट्रांसफर करें ?

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप को अपडेट करें और इसे ओपन कीजिए।
  • इसके बाद पेटीएम वॉलेट ऑप्शन पर टैप कीजिए ।
  • यहां आपको सबसे नीचे ‘सेंड मनी टू बैंक’ का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस पर टैप करने के बाद आपको अपना पेटीएम वॉलेट अमाउंट डालना होगा।
  • Add New पर टैप करने पर पेटीएम आपसे एक नया बैंक अकाउंट एंटर करने के लिए कहेगा।
  • Bank Account Number, Beneficiary Name और IFSC Code डालने के बाद आपको Continue पर टैप करना है ।
  • इसे करने के बाद पेटीएम वॉलेट बैलेंस से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।
  • जैसे ही या प्रकिया करते है आपका बैलेंस बैंक में ट्रान्सफर हो जाएगा |

पेटीएम गोल्ड ट्रिक Paytm wallet se bank me kaise transfer kare

PhonePe की तरह आप भी Paytm में सोना खरीद और बेच सकते हैं। बैंक हस्तांतरण वॉलेट बैलेंस के लिए यह प्रक्रिया सही नहीं है। क्योंकि इसके लिए आपको चार्ज देना होगा जो शायद सही न हो लेकिन यह काम करना है तो कैसे करेंगे इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करें | Paytm wallet se bank me kaise transfer kare,

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप  को ओपन करें और और लॉग इन करें।
  • इसके बाद इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस सेक्शन में पेटीएम गोल्ड ऑप्शन पर टैप कीजिए।
  • जैसे ही आप यहां राशि दर्ज करके भुगतान करेंगे, डिजिटल गोल्ड आपके सुरक्षित लॉकर में आ जाएगा।
  • जिसे आप अगले दिन बेचकर बैंक में पैसे ले सकते हैं।
  • इससे आपका पेटीएम वॉलेट बैलेंस बैंक ट्रांसफर हो जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना होगा।

व्यापारी क्यूआर स्कैन करें और भुगतान करें ?

दोस्तों Paytm Wallet का पैसा बैंक में लगाने का एक और अच्छा तरीका है किसी भी दुकान पर पैसे भेजना। लेकिन इससे आप अपने वॉलेट बैलेंस को वापस बैंक में इस्तेमाल कर पाएंगे। वॉलेट बैलेंस को स्कैन करके और दुकान के रेट का भुगतान करके वह आपको सामान देगा। लेकिन अगर आपने यह काम अपने किसी दोस्त के Paytm For Business QR Code को स्कैन करके किया होता तो आप वह पैसा अपने बैंक को दे देते और आपका Paytm Wallet To Bank Transfer भी हो जाता। मुझे पता है कि यह ट्रिक थोड़ी पेचीदा है, लेकिन यह उपयोगी भी है।

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker