Paytm (पेटीएम) पर अपना रजिस्टर नंबर कैसे बदलतें है | PayTM Par Registered Mobile Number kaise badle
हम लोग ज्यादातर डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करतें है और हम ये भी जानतें है की पेटीएम वॉलेट का उपयोग करके किसी को भी तत्काल रुपय लेन देन कर सकतें है । जैसा की यह पोर्टल और ऐप अपने सभी उजर्स को कार्ड या बैंक खातों का उपयोग किए बिना बहुत आसानी से पैसे भेजने और रिसीव करने में मदद करता है। आप पेटीएम वॉलेट और पेटीएम भीम यूपीआई का उपयोग करके किसी को भी तुरंत बिना कोई शुल्क के डिजिटल रूप से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं | जैसे जब आप इस ऐप और पोर्टल को इस्तेमाल करते रहतें है तो आप इसमें अपना अकाउंट बनाया होता हो आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दी होती ऐसे अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया हो तो फ़िर आपको यहाँ दिक्कत हो सकती है तो आप कैसे paytm अपना मोबाइल नंबर को बदल सकतें है इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने पेटीएम में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं तो देर किस बात की आइए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए
पेटीएम पर रजिस्टर्ड फोन नंबर को कैसे बदलें ?
हम इस पोस्ट में आपको स्टेप दर स्टेप में बताएँगे कैसे आप अपने paytm अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर बदल सकतें है |
स्टेप 1) सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लिजिए फ़िर उसके बाद अपने पुराने फोन नंबर जिससे आपने अपना अकाउंट बनाया था paytm में उसके मद्दत से लॉग इन कर लीजिए |
स्टेप 2) अब आप अपने paytm ऐप के होम स्क्रीन के टॉप लेफ्ट साइड कार्नर में थ्री लाइन पर टैप करने के बाद अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर देख रहें होंगे उस पर टैप कीजिए |
स्टेप 3) इसके बाद आपको जैसा की आपको आपका नाम दिख रहा होगा बस नाम के आगे अपनी फोटो पर टैप कीजिए |
स्टेप 4 ) अब ऊपरी दाएं कोने में Edit Option पर बटन पर टैप कीजिए |
स्टेप 5 : फ़िर आपको कई आप्शन देखनो को मिल रहा होगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर के पीछे ‘अपडेट’ बटन पर टैप करना है |
स्टेप 6) यहाँ पर आप मोबाइल नंबर के फ़ील्ड में जा कर अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर दिजिए और फ़िर अपडेट कर दिजिए फ़िर उसके बाद Save बटन पर टैप कर सेव कर दिजिए |
स्टेप 7) अब आप इस स्टेप में आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी आएगा उसे दर्ज कीजिए और फिर सत्यापन के लिए नए मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज कीजिए ।
तो आप कुछ इसतरह से अपना नया मोबाइल नंबर को अपने पेटीएम पर अपडेट कर सकतें है और पुराना मोबाइल को हटा सकतें है | उम्मीद करता हूँ की आप उपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर सिख चुकें होगें कैसे paytm अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदल सकतें है |
नोट : यह स्टेप उसी समय काम करेगा जा आपके पास पुराना और नया दोनो मोबाइल नंबर एक्टिव हो क्यों की दोनों में ओटीपी आता है |