कैसे WhatsApp Status फ़ोटो विडियो डाउनलोड करें विना किसी ऐप्स के एंड्राइड फ़ोन में
How to Download Whatsapp status on android smartphone without any apps in hindi
जैसा की हम सभी जानतें ही हैं Whatsapp कितना लोक प्रिय मैसेजिंग एप है व्हाट्सएप पर जैसा कि हम ना कि एक टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं बल्कि उसमें फोटो वीडियो ऑडियो और भी कोई डॉक्यूमेंट बगेरा हम ये सारी चीजें भेजतें रहतें हैं इसके साथ साथ व्हाट्सएप पर हम स्टेटस भी लगाते हैं जो कि स्टेटस आज के समय मैं काफी पॉपुलर है और लोग ज्यादातर व्हाट्सएप पर शेयर करते रहते हैं कई बार कुछ व्हाट्सएप स्टेट्स वीडियो हमें पसंद आ जाता है जिसे हम अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं क्योंकि आप जैसा की जानते ही हैं कि व्हाट्सएप पर 24 घंटे बाद वह व्हाट्सएप स्टेटस वहां से डिलीट हो जाता है और हम दोबारा उसे देख नहीं पातें लेकिन जब हमें कोई ऐसा स्टेटस फ़ोटो या वीडियो पसंद आ जाता जिसे हम बार-बार देखना चाहते तो उसे हमें डाउनलोड करने की इच्छा होती है और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं मगर हम डाउनलोड नहीं कर पाते तो ऐसे में हम किस तरह से Whatsapp स्टेट्स वीडियो को Download कर सकतें हैं।
वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिससे आप व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं मगर आज कि इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा बेसिक ट्रिक बताएंगे जिससे आप आसानी के साथ व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, तो आइए देर किस बात की निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए और सिख लीजिए |
कैसे WhatsApp Status फ़ोटो विडियो डाउनलोड करें ?
तो गाइस अगर आप भी Whatsapp स्टेटस के फ़ोटो या विडियो डाउनलोड करना चाहतें है तो सबसे पहलें आप अपने Whatsapp को ओपन कीजिए और फ़िर उस फ़ोटो या विडियो स्टेटस को ओपन कीजिए जिसे आप डाउनलोड करना चाहतें है |
- अपने स्मार्टफोन के फ़ाइल मनैजर को ओपन कीजिए, अगर आपका स्मार्टफोन शोओमी का है तो नाम कुछ और आ रहा होगा, इसके आलावा कोई और है तो आगे बढतें है |
- फ़ाइल मनैजर में आपको लेफ्ट साइड थ्री लाइन दिख रहा होगा उस पर टैप कीजिए |
- यहाँ फ़िर आपको सेटिंग पर टैप कीजिए फ़िर
- फ़िर Show hidden files को ओन कर लीजिए |
- अब इसके बाद File Manager के होम पर आ कर फोल्डर के अंदर जाइए जहाँ आपको स्टेटस फ़ोटो विडियो डाउनलोड किया मिलेगा
- Android > media > com.whatapp > WhatsApp > media > .Statuses
- यहाँ आपको डाउनलोड की हुई स्टेटस फ़ोटो विडियो मिल जायेगा |
इस लोकेशन से कॉपी या कट कर आप किसी और फोल्डर में रख सकतें है तो इस तरह से आप अपने whatsapp स्टेटस फ़ोटो विडियो को डाउनलोड कर सकतें है |