आज से कई साल पहले की बात है मेरा एक दोस्त है उसने अपना एक नया youtube चैनल को बनाया और उसमें वीडियो बनाने लगा कई महीने वित गएँ दोसो कोई रिज्लट नहीं दिखा उसने लास्ट में डिसीजन ही ले लिया था अब यूट्यूब पर वीडियो नहीं बनाऊंगा फिर लास्ट में उसने मुझसे बात किया मुझे बताया उसने कई महीने से वीडियो बनाएं जा रहा हैं और Youtube पर अपलोड करता है मगर कोई ज्यादा लोग वीडियो नहीं देखतें है बहुत कम है लोग आतें है उनके चैनल पर क्या करें उसे समझ नहीं आ रहा कई पैतरें भी अपना चूका है, मगर बस वही हाल है उनके चैनल का तो ऐसी समस्या बहुत से लोगों के साथ है यह कई तो रिजल्ट ना पा कर तो इनको बंद ही कर देतें है छोड़ देतें है |
अगर दोस्तों आपके साथ भी कुछ इसी तरह की समस्या है फिर दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्प फूल सावित होने वाला है क्योंकी इस पोस्ट में हम ऐसी आने वाली दिक्कत्तों को कैसे अपने youtube चैनल में दूर कर सकतें है ये जानने वाले है |
अगर आप भी यूट्यूब पर कई महीनो से वीडियो डाले जा रहें हो और व्यूज बढ़ ही नहीं रहें है या फिर व्यूज आ भी रहें है मगर आपको जितना चाहिए उतना नहीं आ रहा और आप उसे और भी बढ़ाना चाहें है फिर दोस्तों में आपको एक टूल के वारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकतें है यह टूल आपके वीडियो में की गई गलतियाँ को बताएगा और उसे सुधारने का ट्रिक देगा जिसे अगर आप कर लेते है फिर आपका चैनल पर हर वीडियो पर व्यूज की वारिश होने लगेगी और यकीं मानिए बड़े बड़े यूट्यूब भी इस टूल का ही ज्यादा तर इस्तेमाल करते है तो ज्यादा देर किए आइए जान लेते है इस टूल के वारे में हर एक जानकारी स्टेप बी स्टेप |
इस टूल का नाम Tube buddy है, इस टूल को इस्तेमाल कर अपने चैनल को ग्रो और जानते है दोस्तों इस टूल में काफी सारे फीचर दिए गए है जिससे इस्तेमाल कर अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है कर अपने वीडियो पर व्यूज को बढ़ा सकतें है |
Tube buddy क्या है ?
Tubebuddy को एक तरह से Youtbue चैनल पर बने वीडियोज को सही तरीके से S.E.O करने लिए बनाया गया यह एक टूल और एक्सटेन्सन भी है इसे अपने यूट्यूब चैनल से कनेक्ट करने के लिए अपने पीसी या लैपटॉप पर वेबब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकतें है, यह टूल वीडियो को बहुत आगे तक ले जानें में मद्दत करता हैं, Tubebuddy को इस्तेमाल करने के बाद आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ेगी वीडियो मे रिच लाने के लिए और हाँ दोस्तो आप जानतें हैं।
इस Tubebuddy को ख़ुद youtube ने प्रमाणित किया हैं की यह टूल विल्कुल सैफ और सिक्योर हैं जिनसे किसी भी प्रकार से यूटूब चैनल को हानी नहीं पहुुंचेगी, इस टूक को अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में एक्स्टेंशन इंस्टाल कर सकतें हैं, इस टूक का अपना ही एक मोबाइल app भी हैं जिसे आप मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकतें हैंहैं जो यह विल्कुल फ़्री हैं।
Tubebuddy को कैसे इंस्टाल करें ?
Tubebuddy को आप अपने पीसी या लैपटॉप के वेब ब्राउज़र में दो तरीकों से इनस्टॉल कर सतकें है जो विल्कुल फ्री है इन दोनों तरीको में आपको फ्री वर्शन में कोई पैसा देने की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर इसके फुल वर्शन इस्तेमाल करना चाहतें है तो उसके लिए आपको पर्चेज करना होगा तो पहले फ्री वर्शन को इनस्टॉल करना सीखतें है |
पहला तरीका है : आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भी एक्सेंशन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकतें है ओफ्फ्सिअल वेबसाइट आप यहाँ से भी जा सकें है > Official Website
इस स्टेप में आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर चलें जाएँ और Install free Now बटन पर क्लिक करने जिससे आप Google web store पर चलें जाएंगे और यह से इसे ऐड कर सकतें है या फिर आप दूसरे तरीको को अपनाएं |
दूसरे तरीकें में आप : Google में सर्च कीजिए Chrome web Store
Google में जब Chrome web store सर्च करेंगे उसके बाद आपके सामने पहलें सर्च रिजल्ट पर क्लिक करना हैं, जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आप क्रोम web store पर पहुँच जाएंगे।
यहाँ आप सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए Tubebuddy for YouTube
सर्च करते ही आपके सामने tube buddy Extention आ जाएगा इसे आप इंस्टाल करने के add to Chrome बटन पर क्लिक कीजिए।
अभी जैसे ही Add to Chrome बटन पर क्लिक करेंगे एक पॉप अप टैब ओपन होगा यहाँ आप Add extension पर क्लिक करें फ़िर यह extention Download होगा फ़िर ब्राउज़र में add हो जाएगा।
उसके बाद जब आप Youtube को ओपन करेंगे तो कुछ इस से आयकन् दिखेगा इस पर क्लिक करें।
फ़िर आपके सामने पॉप अप window ओपन होगा यहाँ आप उस Gmail account से sign in कीजिए जिस आईडी पर Youtube चैनल हैं Sing in करने के लिए रेड color Sing in बटन पर क्लिक कीजिए।
Gmail Id से sign in करते वक़्त एक स्टेंट मे allow ऑप्टिक आएगा जिसे allow करना होगा उसके बाद sucessfully इसमें आप login हो जाएंगे।
तो आप इस तरह से Tube buddy Extention को अपने Google chrome browser me add कर सकते हैं फ़िर Youtube चैनल के साथ जोड़ सकतें हैं।