भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक हैं, कई लोग जो रेंट पर रहतें हैं हैं या अपने रहने का जगह को बदतें हैं फ़िर उनको अपनें आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाने की आवश्कता पड़ती जहाँ वो कॉर्रांटली सिफ्ट हुएं हैं, और यह बदलाव करवाने के लिए न जाने कहाँ कहाँ चक्कर लगतें रहतें हैं, लेकिन कैसा होता जब आप यह काम आप ख़ुद से घर बैठें कर सकतें । जी हाँ अब आप ख़ुद से ही आधार कार्ड मे अपने बदलें हुए एड्रेस को बदल सकतें हैं अपने पीसी या लैपटॉप में या फ़िर स्मार्टफोन पर।
टैबल ऑफ़ कन्टेंट
कैसे आधार कार्ड में एड्रेस को बदलें ?
तो जैसा की हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे कैसे आधार कार्ड में ख़ुद से ही अपने बदलें एड्रेस को बदल सकतें हैं, जिसके लिए आपको मात्र 50/- pay करने होंगे पैमेंट आप किसी भी ओनलाइन पैमेंट मैथर्ड से कर सकतें हैं, और जो उपडेट का प्रक्रिया हैं हैं स्टेप दर स्टेप में नीचे बताया गया हैं। तो आइए सिखतें हैं।
आधार में कैसे अपना एड्रेस को बदलें ?
आधार कार्ड में एड्रेस को बदलें के लिए आप निचे दिए गए हर स्टेप को फॉलो कर सकतें है इसे आप अपने किसी भी डिवाइस पर वेब ब्राउज़र पर ओपन कर सकतें है |
स्टेप 1) आधार में एड्रेस को बदलें के लिए सबसे पहलें तो आप आधार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं > My Aadhaar Uidai (https://myaadhaar.uidai.gov.in/)
स्टेप 2) जब आप इस वेबसाइट पर आ जाएंगे तो आपको यहाँ Login बटन दिखाई देगा जहाँ से आप अपने आधार लॉग इन पैनल में लॉग इन हो सकतें है, जिसके लिए आपके आधार नंबर की जरूरत पड़ने वाली है हाँ उसके उसके साथ साथ आपका मोबाइल नंबर भी लिंक हो | Login बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 3) अपना आधार नंबर को दर्ज कीजिए कैप्चा दर्ज करने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक कीजिए फ़िर उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज कीजिए फ़िर Login बटन पर क्लिक कीजिए जिससे लॉग इन हो जाएंगे |
स्टेप 4) यहाँ आपको कई सारी विकल्प आपको दिखाई देगा यहाँ आपको Update Aadhaar Online के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
स्टेप 5) उसके बाद आप Procced to Update Aadhar बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 6) यहाँ आप Address पर चेक आउट कीजिए फ़िर उसके बाद Procced to Update Aadhar बटन पर क्लिक कीजिए
स्टेप 7) जो अभी वर्तमान में एड्रेस है उसे यहाँ दर्ज कीजिए फ़िर Next बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 8) यहाँ चेक कर लीजिए की आपने सही एड्रेस सही दर्ज किया है अगर गलत है तो एडिट पेन्सिल पर क्लिक कर फ़िर से सुधार कर लीजिए फ़िर दिए गए दो आप्शन पर चेक आउट कर Next बटन पर क्लिक कीजिए |
और हाँ यहाँ आपको कोई डॉक्यूमेंट सपोर्टिंग को भी उपलोड करना होगा : जैसे कोई – Rent Agreement, address proff.
स्टेप 9) इस स्टेप पर जब आप आएँगे तो पेमेंट आप्शन को सेलेक्ट कीजिए फ़िर Make Payment बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 10) यहाँ आप पेमेंट मेथर्ड को सेलेक्ट कर पेमेंट कीजिए |
स्टेप 11) पेमेंट पूरा होने के बाद यहाँ से ट्रेकिंग स्लिप आपको मिल जाएगा जिससे आप यह ट्रैक कर पाएंगे की आपके आधार में एड्रेस बदला है या नहीं |
जो की आपको कुछ इस तरह के Pdf फाइल में मिलेगा
तो हम उम्मीद करतें है की आज की इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप सिख चुकें होंगे की कैसे अपना एड्रेस को अपने आधार में ऑनलाइन कैसे बदल सकतें है वो भी ख़ुद से घर से ही बिना कोई इधर उधर जाएँ |
इन्हें भी पढ़ें : आधार कार्ड कैसे ऑनलाइन download करें?
FAQ
आधार कार्ड में क्या ख़ुद से एड्रेस बदल सकते हैं?
हाँ आधार में हम ख़ुद से online एड्रेस को बदलने की आवेदन कर फिल कर सकतें हैं और ये हो सकता हैं।
आधार में अपना नाम मे सुधार कर सकतें हैं?
हाँ आधार में हम ख़ुद से ही आम को सुधार करने की आवेदन कर सकतें हैं।
आधार कार्ड को online download कर सकतें हैं?
जी हाँ हम ख़ुद से ही आधार को PDF Format मे online से download कर सकते हैं जिसके लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक हो जिसमें OTP आ सकें।