आधार

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन से ? | Kaise Aadhar Card ko Download kare jankari hindi me

4.8
(5)

आधार कार्ड : यह हर एक भारतीय का भारतीय होने का पेहचान है भारत में रहने वाले हर भारतीयों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है यह कार्ड हर एक सरकारी कामों या कागज़ी कारवाई में बहुत अहेमं भूमिका निभाती है, आधार कार्ड को बनाने के लिए UIDAI (Unique Identification authority of india) के तहत आवेदन करना पड़ता है इसको बनने में 15-20 का समय लग जाता है, इसको बनकर आपके घर तक पहुचने में कम से कम एक महीना तक लग जाता है | UIDAI का अपना ही एक Official Website भी है जहाँ पर आपके आधार की पूरी जानकारी होती है अगर आप आधार कार्ड के आवेदन किए है या फिर आप आधार कार्ड को ऑनलाइन से डाउनलोड करना चाहतें है तो आपको इस पोस्ट में आपको वो सारी जानकारी मिलेगी जिससे आप ई आधार कार्ड को डाउनलोड ख़ुद से ही कर पाएंगे तो उसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा तो देर कीस बात की आइए सिख लेतें है |

ई आधार कार्ड को Online कैसे डाउनलोड करें ?

तो दोस्तों ऑनलाइन से ई आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए तिन तरीकें है इससे आप ई आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकतें है, ई आधार कार्ड भी आधार कार्ड की तरह होता है यह एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है इसका मतलव यह हुआ की आपको जो सारी डाटा आपके आधार कार्ड में होता है वो सारी जानकारी ई आधार कार्ड कार्ड में होता है , इसे तिन तरीकों से डाउनलोड कर सकतें है |

  • आधार कार्ड नंबर के जरिए |
  • एनरोलमेंट नंबर के जरिए |
  • वर्चुअल आईडी के जरिए |

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

ऑनलाइन से आधार कार्ड नंबर के जरिए ई आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो कीजिए |

  • सबसे पहलें UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए } https://uidai.gov.in/
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आएंगे फिर आपको MENU सेक्शन में > My Aadhaar पर क्लिक कीजिए |

जैसे ही Download Aadhaar पर क्लिक करेंगे तो एक नया टैब खुलेगा यह My Aadhaar Page है जहाँ आपको नीचें स्क्रॉल कर आना है यहाँ Download Aadhar बटन पर क्लिक कीजिए |

  • यहाँ आप अपना 12 डिजिट का आधार नंबर को दर्ज कीजिए |
  • फिर अगर आप I want a masked Aadhaar ? पर क्लिक कर देतें है तो जब आधार डाउनलोड होगा तो आधार नंबर में स्टार स्टार लिख कर आएगा तो अगर आप चाहतें है की आपका आधार नंबर पूरा दिख कर आएं तो इसे टिक ना करें |
  • कैप्चा में जो इमेज में लिख कर आ रहा है उसे दर्ज कीजिए |
  • फिर Send OTP पर क्लिक कीजिए |
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और उसके बाद |
  • Verify & Download पर क्लिक कीजिए |
  • इतना करने के बाद आपका ई आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा |
  • जब आप अपने PDF आधार को ओपन करेंगे तो आपसे Password दर्ज करना होगा, Password कुछ इस तरह का होगा जैसे अगर आपका नाम : <Ram Kumar है और Date of Birth : 01/01/1998 तो इसका Password होगा : RAMK1998 इस तरह से |

Enrollment Id नंबर से ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

तो दोस्तों Enrollment Id के मद्दत से ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी सबसे पहलें UIDAI के ऑफिसियल Website पर आना होगा https://uidai.gov.in/ पर |

  • उसके बाद Menu सेक्शन में My Aadhar पर क्लिक कीजिए |
  • Download Aadhar पर क्लिक कीजिए एक नया टैब ओपन होगा |
  • थोरा स्क्रॉल कर निचे आइए Download Aadhar बटन पर क्लिक कीजिए |
  • यहाँ पर पहलें से ही Aadhar Numbar सेलेक्ट होगा आप Enrollment Id पर क्लिक कीजिए |
  • उसके बाद यहाँ पर आपसे 14 डिजिट का Enrollment Id Numbar के साथ डेट टाइम सेकेंड तक दर्ज करना होगा < यह डिटेल आपको उस स्लिप पर मिलेगा जो आपको आधार कार्ड आवेद के समय पर मिला था |
  • उसके बाद कैप्चा दर्ज करना होगा फ़िर Send OTP पर क्लिक कीजिए |
  • आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज कीजिए |
  • फिर उसके बाद Verify & download पर क्लिक कीजिए |
  • जिससे आपका ई आधार कार्ड Pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा |

Virtual ID के मद्दत से ई आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

तो दोस्तों Virtual Id के मद्दत से ई आधार को डाउनलोड करने के लिए भी आपको सबसे पहलें UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा https://uidai.gov.in/ पर |

  • उसके बाद Menu सेक्शन में My Aadhar पर क्लिक कीजिए |
  • Download Aadhar पर क्लिक कीजिए एक नया टैब ओपन होगा |
  • थोरा स्क्रॉल कर निचे आइए Download Aadhar बटन पर क्लिक कीजिए |
  • यहाँ पर पहलें से ही Aadhar Numbar सेलेक्ट होगा आप Virtual ID पर क्लिक कीजिए |
  • फिर उसके बाद यहाँ अपना 16 डिजिट का Virtual ID दर्ज कीजिए |
  • उसके बाद कैप्चा को दर्ज कीजिए |
  • उसके बाद Send OTP बटन पर क्लिक कीजिए |
  • फिर उसके बाद Verify & Download पर क्लिक कीजिए |
  • जिससे आपका ई आधार कार्ड Pdf Format में डाउनलोड हो जाएगा |

तो दोस्तों हमें उम्मीद है की आपने सिख लिया होगा कैसे आधार कार्ड को डाउनलोड करतें है ऑनलाइन से |

इन्हें भी पढ़ें :

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker