पैसा कैसे कमाएंइन्टरनेटक्या कैसे

कैसे Amazon पर Affiliater बन कर पैसा कमाएं | Kaise amazon par Affiliate id banate hai in hindi

5
(23)

अमेज़न को आज कौन नहीं जानता यह एक बहुत ही बड़ा ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट है इस वेबसाइट लोग ऑनलाइन घर बैठे सोपिंग करतें है तो आप कहेंगे इस बात में नया क्या है ये भी सभी जनता लेकिन अगर में ये कहूँ की आप अमेजन से शॉपिंग के अलाबा भी बहुत कुछ कर सकतें है तो जी हाँ अमेज़न आज मात्र हमें सोप्पिंग ही नहीं करता बल्कि यह कई ऐसे चीजे की सर्विस देता है जिससे हम अंजान हो खेर अभी हम उन सभी की बात नहीं करतें है आज हम जानेंगे की अमेज़न के साथ जुड़कर कैसे ऑनलाइन से घर बैठे विश्व के किसी भी कौने से पैसा कमा सकतें है | जी हाँ दोस्तों यकीन मानिए आप अमेज़न से घर पेढे पैसे छाप सकतें है कैसे वो में इस पोस्ट में बताऊंगा |

अमेज़न से पैसे कमाने के कई तरीकें है इनमें आपको इस पोस्ट में बता रहें है अमेज़न एफिलिएट बन कर पैसा कैसे कमा सकतें है तो उसके लिए दोस्तों आपको अमेज़न पर अपना एक एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा वो कैसे बना सकतें है तो और एफिलिएट कर ऑनलाइन पैसा कमा सकतें है तो देर की बात की तो आइए जानतें है |

Amazon Affiliate क्या है ?

Amazon ऑनलाइन के दुनिया में भेला हूँआ है यह अपने साईट पर लिस्ट की हुई प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा विकवाने के लिए एक सर्विस जोड़ा हुआ है जिसका नाम है Amazon Affiliate Program इस सर्विस के जरिए Amazon लोगों से केहता है की आप हमारें इस Affiliate partner program से जुड़ें और वेबसाइट पर लिस्ट की हुई प्रोडक्ट्स को लोगो को शेयर कीजिए शेयर करें के साथ साथ वो हमें एक Affiliate link भी देता है और केहता अगर आपके शेयर की हुए प्रोडक्ट्स कोई आपके लिंक के माध्यम से आर्डर करता है तो उसके कुछ % कमीशन आपको दिया जाएगा | कौन से कैटगरी के प्रोडक्ट्स पर कितना कमीशन मिलेगा उसकी लिस्ट Amazon अपने वेबसाइट पर लिस्ट की हुई है |

Amazon affiliate कौन कर सकता है क्या यह फ्री है ?

Amazon केहता है हम ये नहीं देखतें की आप कितने पढ़ें लिखें है, आप पुरुष है या महिला, कहीं जॉब कर रहें है या फ़िर बिजिनस आप सहर से या फ़िर कोई गाऊं से आप घर पर है या फ़िर कई फ़ील्ड में हमें इनसे कोई मतलव नहीं बस हम ये देखतें है की आप जिस नाम से अपना अकाउंट बना रहें है क्या उनके बैंक अकाउंट में पैसे आ सकतें है, अगर नहीं तो कोई बात नहीं अपने परिवार में किसी के नाम पर बना लीजिए जिनके पास बैंक अकाउंट है और जब हम पेमेंट भेजें तो सफलता पूर्वक पहुँच जाएँ | बस आप हमारें Affiliate पार्टनर बन जाइए और काम कीजिए जितना सैल कराएँगे उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे जिसकी कोई लिमिट नहीं है | और हाँ Amazon पर Affiliate Id बनाना विल्कुल फ्री है और बनाना भी बहुत आसान है तो आइए सिख लीजिए कैसे Amazon पर Affiliate Id कैसे बनाएं |

Amazon पर Affiliate कैसे बनातें हैं ?

तो दोस्तों Amazon पर Affiliate Id बनाने के लिए सबसे पहलें आप गूगल में सर्च कीजिए : Amazon Affiliate जिससे आपके सामने ये रिजल्ट आएगा जिससे आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर चलें जाएंगे जहाँ से रजिस्टर कर सकतें है |

Amazon affilite tips in hindi by technical hojo
Amazon affilite tips in hindi by technical hojo

जब आप ईतना करतें है फ़िर आप Amazon Affiliate के Sing Up वेबसाइट आएँगे और यहाँ आप बिलकुल फ्री में ही अपना अकाउंट बना सकतें है |

फ़िर जब आप Sing Up बटन पर क्लिक करेंगे फ़िर Login Page पर आ जाएंगे, अगर आपका Amazon पर पहलें से ही शॉपिंग अकाउंट है तो उस से भी लॉग इन उस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉग इन कर लीजिए अगर नहीं है फ़िर इसी पेज पर Create your Amazon account बटन पर क्लिक कीजिए |

जैसा की ऊपर दिए गएँ फॉर्म में आप अपना नाम, इमेल आईडी, पासवर्ड और दुवारा पासवर्ड को दर्ज कीजिए फ़िर Create Your Amazon Account बटन पर क्लिक कीजिए |

उसके बाद आपके इमिल आईडी पर OTP आएगा जो की दर्ज कीजिए फ़िर Crete Your Amazon Account बटन पर क्लिक कीजिए |

दोस्तों यहाँ थोड़ा ध्याम से फॉर्म भड़ें क्यों की यहाँ से जाना जाएगा आपके सहीं नाम और एड्रेस का और जिस बैंक अकाउंट में आपका पैसा उसका नाम सहीं हो ।

उसके बाद आपसे लास्ट में पूछा जाएगा की क्या आप Us से या नहीं तो आप जैसा की इंडिया में हैं तो No पर चेक आउट कीजिए फ़िर Next कीजिए।

फ़िर यहाँ इस स्टेंट में आपसे आपका अगर कोई वेबसाइट, मोबाइल ऐप या फ़िर कोई सोशल मीडिया मे एकाउंट हैं जैसे फेसबुक पेज का या फ़िर youtube चैनल का उसका URL दर्ज कर दीजिए फ़िर Add बटन पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद Next पर क्लिक कीजिए।

अब जब आप इस प्रोफाइल पेज पर आएंगे फ़िर आपको कई ऑपशन है जिसे आपको देनें होगें अभी जैसे।

  1. यहाँ अपना एक यूनिक आईडी नेम को दर्ज कीजिए यह एक Affiliate यूनीक् आईडी होता हैं।
  2. अगर आपका कोई वेबसाइट हैं यहाँ दर्ज कीजिए, नहीं हैं फ़िर यूटूब चैनल, फेसबुक पेज का लिंक को दर्ज कर सकतें हैं।
  3. मोबाइल ऐप हैं फ़िर ऐप का लिंक दर्ज कर सकतें है।
  4. अपने वेबसाइट ब्लॉग, ऐप्स या फेसबुक के बारें में बताएं की इस पर आप क्या करतें हैं।

इस सेक्शन में आप बता सकतें Amazon को की आपका निस् टॉपिक किस कैटेगरी पर हैं सेलेक्ट कर सकतें हैं और टिक मार्क के माध्यम से।

अब आप इस स्टेप में आपको Amazon को बताना होगा की आप amazon पर किस तरह से ट्रैफिक को भेजोगें आप वो सेलेक्ट करना हैं और टिक मार्क भी करना होगा बताना होगा महीने का कितनी ट्रैफिक हैं आपके पास क्या आपका वेबसाइट किसी दुसरें प्लेटफॉर्म पर मोनेटाइज हैं या नहीं इतना सब बताने के बाद आप नीचे स्क्रॉल कीजिए।

फ़िर आप दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कीजिए फ़िर You agree पर चेक मार्क कीजिए उसके बाद आप Finish बटन पर क्लिक कीजिए इतना करने के बाद आप अगले स्टेप मे चलें जाएंगे।

इस लास्ट स्टेप में आप Now बटन पर क्लिक कीजिए जिससे आप Amazon पर Affiliate पार्टनर बन जाएंगे और आप Amazon Affiliate एकाउंट में login हो पाएँगें।

अभी जैसा की आप देख रहें होंगें आपके Amazon Associates एकाउंट में एक नॉटिस आ रहां होगा इसलिए क्यु की आपको यहाँ आपको अपना Pan Numbar और बैंक डिटेल्स को दर्ज करना होगा ।

जब आप जैसे ही India Current Tax status पर क्लिक करेंगे फ़िर आप Tax Form पर आ जाएंगे।

  1. अगर आपका कोई बिजिनस नहीं हैं फ़िर आप Individual को सेलेक्ट कीजिए या फ़िर अगर कोई बिजिनस् हैं फ़िर Business सेलेक्ट कीजिए।
  2. यहाँ अपने बिजिनस का नाम दर्ज कीजिए अपने बिजिनस का नाम अगर applicable हैं |
  3. Individual है तो फ़िर यहाँ अपना Pan Numbar दर्ज कीजिए |
  1. अगर आपके पास कोई tax Certificate है फ़िर yes सेलेक्ट कीजिए अभी में No पर क्लिक करता हूँ क्योंकी ऐसा कोई सर्टिफिकेट नहीं में मेरे पास इसलिए |
  2. अगर आपके बिजिनस का कोई GST नंबर है फ़िर GST नंबर दर्ज कीजिए |
  3. यहाँ आप अपना पूरा नाम दर्ज कर सकतें है, इसलिए क्युकी यहाँ पर ऑटो आपका सिग्नेचर बनाएगा |
  4. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए |

अभी आप Payment Method वालें आप्शन में Pay me by NEFT पर जब चेक मार्क करेंगें फ़िर आपके सामने ये फॉर्म खुलेगा जहाँ आप अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स को दर्ज कर दीजिए उसके बाद No पर चेक मार्क कर Submit कर दीजिए जिससे आप Amazon Associates में पूरी तरह से अकाउंट ओपन कर चुकें है अब आप अमेज़न से पैसा कमाने के लिए तैयार है |

तो आज आपने सिखा कैसे Amazon में Associates account बना सकतें है |

FAQ

Amazon में Affiliate Account बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

Amazon में Affiliate account बनाने के लिए आपको ब्लॉग वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स या फ़िर किसी सोशल साईट में पेज या चैनल और Pancard साथ में बैंक अकाउंट इन सभी के साथ खोल सकतें है |

इंडिया में Amazon Affiliate से कितना कमा सकतें है ?

तो इसमें कोई दोहराई नहीं है की आप कितना कमा सकतें है आप जितना ज्यदा सैल करेंगे उतना अच्छा पैसा कमा सकतें है |

Amazon से घर बैठे पैसा कमा सकतें है ?

Amazon पर Affiliate के बन कर भी पैसा कमा सकतें है वो भी घर बैठें |

Amazon Affiliate में कितना पैसा होने पर बैंक में आता है ?

तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब आपके Amazon affiliate में 1000/- से ऊपर कमातें है जभी आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है |

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker