जीमेलइन्टरनेटक्या कैसे

कैसे अपना Gmail Id को विना इंटरनेट के Offline चलाएं ? । Kaise Gmail ko Offline Mode me chalate hain

5
(8)

Google पूरे दुनिया भर में फ़्री ईमेल सर्विस देता हैं Gmail हैं नाम इसको कौन नहीं इस्तेमाल करता Google अपने यूजर्स को काफी हद तक अपने सर्विस को आसान रूप में प्रदान करता हैं और आए दिन नए नए फीचर लता रहता हैं जैसे अभी आप अब Gmail को बिना इंटरनेट के ही इस्तेमाल कर पाओगे, मगर इस बिना इंटरनेट बाले मेल सर्विस को एसेस करने के लिए आपको पहलें मात्र एक छोटी सी Gmail मे करनी होगी जिससे आप अपने Google Chrome Browser में बिना इंटरनेट के ही इस्तेमाल कर सकतें हैं, मगर एक छोटी सी प्रॉब्लम भी हैं अगर आप किसी और दूसरे Browser को इस्तेमाल कर रहें हैं भी ये काम आप उस पर नहीं कर सकतें, फिल्हाल उसके लिए आपको Google Chrome Browser ही इस्तेमाल करना होगा।

इस फीचर का फायदा उन लोगों के लिए हेल्प्फुल साबित हो सकता हैं जिनके साथ इंटरनेट की समस्या रहता हैं तो अगर आपके साथ भी इंटरनेट की समश्या रहती हैं, कभी इंटरनेट पैच खत्म होने का, ज़रूरी काम के समय वहाँ इंटरनेट ना चलना मगर gmail को ओपन कर कोई मेल चैक बग़ैरा करना हैं फ़िर आप Gmail की इस फ़ीचर को इस्तेमाल कर सकतें हैं, कैसे करना हैं इसकी पूरी जनकारी हमने नीचे दिए गए, स्टेप को फॉलो कीजिए। Kaise gmail ko offline mode me chala sakte hai, how to run gmail account in hindi, gmail ko kaise bina internet ke chalaye, gmail ko kaise bina internet ke chalaye,

Gmail को Offline कैसे इस्तेमाल करें ? Kaise bina internet ke gmail ko chalaye ?

Google अपने यूजर्स को Gmail का इस्तेमाल बड़ी आसानी कर पाएं इसके लिए एक लिंक mail.google.com देता और साथ ही Google chrome Browser में Bookmark करने की सलाह देता हैं अगर आप Gmail के Offline फ़ीचर को इस्तेमाल करना चाहतें हैं फ़िर अपने Gmail Account में एक सेटिंग कर लीजिए, Gmail में इस सेटिंग करने के बाद आप बड़ी आसानी के साथ बना इंटरनेट के ही इसे चला सकतें हैं। तो इस यह सेटिंग क्या हैं इसे कैसे करें इसकी जनकारी आपको नीचे दिए गए स्टेप में मिल जाएगा तो इसे फॉलो ज़रूर कीजिए।

Step 1) Gmail को Offline mode में चलाने के लिए सबसे पहलें अपने पीसी या लैपटॉप पर Google Chrome Browser पर Gmail Account ओपन कर लीजिए । kaise gmail ko bina internet ke chala sakte hai in hindi

Step 2) अपने Gmail Id पर Right side top कॉर्नर पर Setting Icon पर क्लिक कीजिए।

Step 3) जैसे ही इस सेट्रिंग icon पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक टैब खुलेगा जहाँ आप See all Settings पर क्लिक कीजिए। kaise gmail ko bina internet ke hi chala sakte hai, अब बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं जीमेल

ऐसे में आप Gmail के Setting सेक्शन में चलें जाएंगे। अब बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं जीमेल

Setting बाले सेक्शन में जब आएंगे फ़िर यहाँ आपको Offline पर क्लिक कीजिए,

  • उसके बाद Enable Offline को करें ।
  • Synk setting मे days को सेलेक्ट कीजिए।
  • Security मे Keep Offline को सेलेक्ट कर सेव चेंजिंग पर क्लिक कीजिए।
  • अभी एक पॉप अप विंडोव ओपन होगा Ok कीजिए ।

इस सेटिंग को करने के बाद Gmail एक बारी reload होगा, फ़िर offline sink होने लगेगा और फ़िर जब आप बैगर इंटरनेट के Gmail ओपन करेंगे तो Bookmark करने का परमिशन मागा जाएगा जिसे Bookmark कर लीजिए। अभी आप बड़ी आसानी से Gmail का इस्तेमाल कर पा रहे होंगे।

लेकिन हाँ ऐसे अगर आप ऐ सोच रहें है कोई नया मेल Received या Send होगा तो अभी इस स्तिथि में दिक्कत हैं यह काम आप बगैर इंटरनेट के नही कर सकतें हाँ किसी को मेल सेंड करेंगे तो तो वह outbox मे सेव हो जाएगा और भी इंटरनेट on होगा वह मेल सेंड हो जाएगा तो अभी यह फीचर कुछ इस तरह से काम कर रहा हैं।

वही अगर आप इसे Off करना होगा तो उसी तरह आप सेटिंग सेक्शन में चलें जाएं और फ़िर उसे Offline को ऑफ कर लीजिए। kaise bina internet bhi chala sakte hain gmail.

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में सिखा कैसे आप अपने Gmail को Offline Mode में चला सकतें हैं, उम्मीद है आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई होगी ।

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker