Download e-pan card NSDL : खुद से ई पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Kaise khud se apna e-pan card ko dwnload kare online in hindi
आज के समय में अपने निजी काम काज में पैन कार्ड भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स में से एक हो गया हैं, चाहें वो कोई फेंसियल सेवा का लाभ उठाना हो या फिर कोई रेतुर्न भरना हो हर जगह पैन कार्ड की मांग होने लगी हैं, और तो और अगर अपना बैंक अकाउंट खोलवाना हो तो बिना पैन कार्ड के अकाउंट भी नहीं खोलवा सकतें है अगर हमें किसी ऐसे जगह जहाँ फिन्शल से जुड़ें काम होता हैं वहां तो पैन कार्ड की जरुरत होती हैं चाहें वो क्रेडिट कार्ड वनवाना हो या फिर लोन लेना हो हर जगह इसकी मांग की जाती हैं ऐसे अगर पैन कार्ड होने के बाद भी खो जाएँ तो ऐसे में बहुत परेशनी होती हैं, मगर अब इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उस पड़ेशानी को दूर कर सकतें हैं |
दोस्तों अगर आपसे गलती से पैन कार्ड खो गया है तो या किसी कारण से पैन कार्ड पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा तो अब चिंता मत करें इसका निवारण आप खुद ही कर सकतें हैं इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड या ई पैन कार्ड के मद्द्त से, अभी बहुत से जगह पर ई पैन कार्ड को भी एक्सेप्ट कर लेते हैं तो ऐसे में आप अपने पैन कार्ड को अपने स्मार्टफोन में भी कर कर इस्तेमाल कर सकतें हैं, इसके लिए आपको अपना 10 मिनट ई पैन कार्ड को डॉऊनलोड करने के लिए निकलना होगा साथ ही इसे डाउनलोड करने के लिए अपने आधार कार्ड और e-kyc को करना होगा फिर आप ई पैन कार्ड को खुद से ही ऑनलाइन के मद्द्त से ही डाउनलोड कर सकतें हैं और अपने डिवाइस या फिर प्रिंट करवा कर रख सकतें हैं |
हममें से सभी लोग जानतें हैं पैन कार्ड को इनकम टेक्स डिपार्टमेंट द्व्रा बनाया जाता हैं जो 10 डिजिट का होता हैं, पैन कार्ड को डाक्यूमेंट्स में शामिल किया गया हैं, हर एक व्यक्ति जो नौकरी, वयवसाय करतें हैं उनके पास पैन कार्ड होना जरुरी हैं यह बहुत से कार्य काल में जरूरत पड़ता हैं |
ई पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें ?
ई पैन कार्ड को ऑनलाइन से बहुत ही सिंपल से स्टेप और महज 8-10 रुपय पे कर डाउनलोड किया जा सकता हैं इसे कैसे डाउनलोड करतें हैं ऑनलाइन खुद से इसके वारें में पूरी जानकारी निचे दिया गया हैं स्टेप वाय स्टेप तो आइए सीख़ लेते हैं |
ई पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहलें तो अपने डिवाइस पर वेब ब्रॉउज़र को ओपन कर लेना होगा और फ़िर उस में ओपन कर लीजिए आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट : https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html आप इस लिंक के मद्द्त से ओपन कर सकतें हैं जो कुछ इस तरह का होगा >
इस फॉर्म में दिए गए जरुरी डिटेल्स को फ़िल करें |
- सबसे पहले पैन कार्ड को दर्ज करें |
- इसके बाद अपना आधार कार्ड दर्ज कीजिए |
- फिर अपना डेट ऑफ़ वर्थ को दर्ज कीजिए |
- उसके बाद निचे दिए गए नियम और सर्त को टिक मार्क लगाएं |
- उसके बाद कैप्चा को दर्ज कीजिए और फिर Submit बटन पर क्लिक करें |
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा |
- OTP को दर्ज कीजिए और इसकी पुस्टि करें |
- पुस्टि करने के बाद, पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा |
- आपको रु. 8.26/- का भुगतान करना होगा जो आप Debit card, Credit card या UPI के मद्द्त से कर सकतें हैं |
- पेमेंट हो जाने के बाद आप ई पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकतें है जो Pdf फॉर्मेट में होगा |
- Pdf को ओपन करेंगे तो परस्वोर्ड दर्ज करना होगा |
- Password जो होगा वो आपने पैन कार्ड में दर्ज आपने डेट ऑफ़ बर्थ होगा |
तो आप इस स्टेप को फॉलो करने के बाद बड़ी आसानी से अपने पैन कार्ड को कही भी रख सकतें हैं या प्रिंट भी करवा सकतें हैं, तो हमें उम्मीद हैं की आपन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद विक्लुल ही सरलता पूर्वक सिख चूंकें होंगे कैसे ऑनलाइन से ई पैन कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता हैं | तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह के टेक की जानकारी के लिए हमें फॉलो कर सकतें हैं |