ब्लॉगर टुटोरिअलब्लॉग्गिंगमोबाइल

अपने मोबाइल से फ्री में ब्लॉग कैसे बनातें हैं | Kaise Mobile se blog banaye

0
(0)

ऑनलाइन से पैसा कमाने कई तरीकों में से एक ब्लॉग्गिंग भी बहुत अच्छा सोर्स है जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकतें है और लोग इससे कमा रहें है, अगर आप भी ऑनलाइन से ब्लॉग्गिंग कर पैसा कामना चाहतें है और आपके पास PC/Laptop नहीं है तो आप मोबाइल से कैसे ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकतें है इसके बारें में हम आपको पूरी जानकारी देने वालें है इसी लेख में जान जाएंगे कैसे अपने मोबाइल से ही अपना ब्लॉग साईट कैसे बना सकतें है और फ़िर उससे कैसे पैसा कमा सकतें है |

मोबाइल से ब्लॉगर पर कैसे ब्लॉग साईट बनातें है ?

मोबाइल से बिलकुल फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकतें है ये आपके दिमाग में बार बार ख्याल आ रहा है लेकिन आपको पता नहीं है तो आपको इस पोस्ट में हम आपको स्टेप दर स्टेप में बता रहें है कैसे आप अपने मोबाइल के मद्दत से ब्लॉगर को इस्तेमाल कर ब्लॉग साईट को अपने मोबाइल फ़ोन से बना सकतें है | वैसे तो मोबाइल से कोई भी ब्लॉग बनाने में दिक्कत होती है, लेकिन अगर आपके पास लैपटॉप या फ़िर पीसी नहीं है तो फ़िर आप मोबाइल से ही ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद जरूर करेगा | इसलिए पोस्ट में आपको Mobile से Blog बनाने के बारे में A से Z की जानकारी मिलने वाली है। तो चलिए बिना किसी देरी के अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं, आइए जानते हैं- Kaise Mobile se blog banaye.

ब्लॉग क्या है (ब्लॉग क्या है हिंदी में)

इन्टरनेट की दुनिया में जहाँ हम अपने विचार, ज्ञान, अनुभव जैसे कंटेंट को लिख कर ऑनलाइन पर वेब पेज के मद्दत से शोर्ट या सम्पूर्ण जानकारी को लोगो के साथ साझा करतें है जहाँ वह पोस्ट को हम ब्लॉग कहतें है, जैसे की हमने आपके साथ इस साईट पर कई टेक से सम्न्धित पोस्ट को लिख कर आप के साथ साझा कर रहें है इसे ब्लॉग कहतें ही वहीं जो यह ब्लॉग को लिखा है उसे हम ब्लॉगर कहतें है |

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग के फायदे

अगर हम सिर्फ Blogging की बात करें तो इसके बहुत से फायदे हैं, हम आपको नीचे उन सभी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन हम यह भी जानते हैं कि Mobile से Blogging के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। हमने आपको नीचे मोबाइल से ब्लॉग्गिंग के फायदे बताए हैं।

  • ब्लॉग्गिंग में सफलता प्राप्त करना एक लंबी अवधि की प्रक्रिया है। इसलिए अगर आप शुरुआत में बिना कोई पैसा खर्च किए मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते हैं तो भविष्य में आपको इसका काफी फायदा मिलेगा |
  • जैसे की आप के पैसे तो बचेंगे ही, साथ ही शुरुआत में नए होने के कारण Domain और Hosting के लिए Website से आपके पास पैसे नहीं होंगे। इसलिए यदि आप एक ही पैसे का उपयोग Hosting और Domain के लिए करते हैं, तो आपको भविष्य में Domain और Hosting से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होगी।
  • अगर आप इस ब्लॉगिंग फील्ड में नए हैं और आपको इसका अनुभव नहीं है तो आपको शुरुआत में ही मोबाइल से सब कुछ सीख लेना चाहिए। इससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।
  • मोबाइल से आर्टिकल लिखना बहुत आसान हो जाता है साथ ही काफी समय भी बचता है।
  • हम बचपन से ही मोबाइल का इस्तेमाल करते आए हैं इसलिए मोबाइल का कीबोर्ड हमारे दिमाग में छपा हुआ है। इसलिए जब हम टाइपिंग की ओर जाते हैं, तो हमें लैपटॉप की तुलना में मोबाइल की टाइपिंग स्पीड 2 गुना अधिक मिलती है।

मोबाइल से ब्लॉग साईट किसे बनाएं ?

अगर अभी तक आपने ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग साईट नहीं बनाया है और नहीं जानतें आप बिल्कुल बिगिनर है तो आप निचे दिए गएँ हर एक स्टेप को फॉलो कीजिए जिससे आप सिख जाएंगे किस तरह से मोबाइल पर ही ही ब्लॉग साईट बनातें है और फ़िर ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकतें है जिस पर आप

अगर आपको मोबाइल से ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो हमने नीचे आप सभी को बहुत अच्छे तरीके से जानकारी दी है। उसे ध्यान से पढ़ें ताकि ब्लॉग बनाते समय आपको परेशानी न हो।

Step #01: सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना है।

Step #02: उसके बाद आपको Search Bar में Blogger लिखकर Search करना है।

Step # 03: सर्च करने के बाद Blogger.com के ऑफिसियल पर आ जाएंगे |

Step #04 यहाँ आप आपको Sign in और CREATE YOUR BLOG बटन दिखाई देगा जहाँ आप CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करेंगे |

Step #5 आपके पास Gmail Account होना चाहिएं जिससे इस वेबसाइट पर एंट्री ले पाएंगे, जीमेल के मद्दत से लॉग इन कर लीजिए | जिससे आप ब्लॉग साईट में एंट्री हो जाएंगे |

Step 6# यहाँ आप लेफ्ट साईड आपको थ्री लाईन दिखाई देगा जहाँ आप क्लिक कीजिए उसके बाद फ़िर Create blog आप्शन पर क्लिक कीजिए |

Step 7# फ़िर उसके बाद एक पॉप विंडो ओपन होगा यहाँ आप अपने ब्लॉग का नाम दर्ज कीजिए फ़िर next कीजिए |

Step 8 # उसके बाद URL काम को दर्ज कीजिए जो एक अनोखा हो यहाँ दर्ज करने के बाद Save कीजिए |

अभी आपका ब्लॉग साईट बन चूका है आप चाहें तो देख सकतें है की आपने जो अभी ब्लॉग साईट को बनाया है वो देखने में कैसे होगा उसके लिए आप सिंपल लेफ्ट साईड थ्री लाइन पर क्लिक कीजिए, कई आप्शन आपको दिखाई देगा जहाँ आप View Blog पर क्लिक कर देख सकतें है आप ब्लॉग साईट कैसे बना हुआ है |

https://youtu.be/wJhUXMtvQxc
Blog site kaise banaye

उम्मीद है की आप सिख चुकें होंगे की कैसे ब्लॉगर पर अपना खुद का ब्लॉग साईट कैसे मोबाइल से बना सकतें है वो भी कुछ सिंपल से स्टेप में तो अभी के लिए इतना ही आगें जानेंगे मोबाइल से ब्लॉगर साईट में थीम को कैसे बदल सकतें है |

FAQ

क्या ब्लॉगर से ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता हैं ?

जी हाँ ब्लॉगर से ऑनलाइन लोग लाखों छोरों करोड़ो रुपय कमा रहें हैं, और आप भी ब्लॉगर से पैसा कमा सकतें हैं |

क्या ब्लॉगर पर साईट फ्री में बन जाता हैं ?

जी हाँ ब्लॉगर पर साईट फ्री में बनाया जा सकता हैं और ऑनलाइन पैसा कमा सकतें हैं |

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker