क्या कैसेटेक न्यूज़

कैसे फ़ोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करें। Kaise photo ke background ko remove karte hai.

5
(3)

फोटो बैकग्राउंड रिमूव :- अगर आप किसी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हटाना चाहते हैं या किसी इमेज का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, जिससे आपको पता चल जाएगा कि किसी भी फोटो का बैकग्राउंड को कैसे बदलतें हैं मात्र कुछ ही सिकेंडो में आज हम आपको किसी सॉफ्टवेयर से फ़ोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करना नहीं बताने वाले वल्कि एक ऐसे ऑनलाइन टूल के वारे में बताने वाले हैं जिससे आप बड़ी आसानी के साथ ही अपने किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकतें हैं जिसके लिए किसी भी टेक्नीकल स्किल की जरुरत नहीं है बस आपके पास एक लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए और इंटरनेट किसके मद्द्त से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकतें हैं |

फोटो का बैकग्राउंड क्यों हटाएं-

दोस्तों आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर बहुत से लोग अपने फोटो के बैकग्राउंड को बड़ी आसानी के साथ कैसे रिमूव कर लेते हैं वो बहित ही काम समय में और आप भी अपने किसी भी फ़ोटो को बैकग्राउंड को रिमूव नहीं कर पा रहें हैं, और आखिर क्यों अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने वाले हैं बहुत से कारण हो सकतें हैं हो सकता हैं आपने जो फोटो शूट किया हो उसकी बैकग्राउं आपको पसंद नहीं हो, हो सकता हैं बैकग्राउंड में कुछ ऐसी पिक्चर को लगाना चाहतें हैं जो आपको बहुत ही मनमोहक लगता हों अलग अलग लोगों के अलग अलग कारण हो सकतें ख़ैर आप जिस भी कारण से बदलना चाहतें हैं बड़ी आसानी के साथ बैकग्राउंड को रिमूव कर सकतें हैं और बदल भी सकतें हैं |

कैसे फोटों के बैकग्राउंड को रिमूव करें ?

जैसे की आप लोगो जानतें ही ही होंगे किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को बदलें के लिए किसी न किसी सॉफ्टवेयर या ऐप्स की जरूरत होती हैं जिससे इमेज की बैकग्राउंड को बदला जा सकता हैं मगर आज आप सिखने वाले हैं कैसे पल चंद सिकेंडो में ही विना कोई मेहनत किए बड़ी आसानी के साथ फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकतें हैं और इतना ही नहीं बदल भी सकतें हैं तो आइए देर किस बात की सीखतें हैं इस प्रोसेस को स्टेप दर स्टेप में जो विल्कुल ही आसान से स्टेप हैं एक वारी समझ लेते हैं तो किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली हैं और इसे आप किसी भी डिवाइस पर बड़ी आसानी से कर सकतें हैं |

तो दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताएँगे की फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में अपने फेवरेट वेव ब्राउज़र को ओपन कीजिए जिसमें आपन सर्च करना हैं www.remove.bg को की इस टूल की ऑफिस वेबसाइट URL हैं remove.bg के ओफिसिअल वेबसाइट पर आ जाना हैं जो कुछ आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा |

Photo background remove site

जब आप इस वेबसाइट पर आएंगे तो आपको इस वेबसाइट आप अपना उस फोटो को अपलोड करना होगा जिस फोटो का बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहतें हैं |

इस वेबसाइट पर अपने फोटो को किसी भी तरीकें से अपलोड कर सकतें हैं या अपने डिवाइस में रखें फोल्डर को सेलेक्ट कर या फ़िर ड्रैग ड्रोन कर कर अपलोड होतें ही यह वेबसाइट अपना काम करने लगेगा, कुछ सैकेंड वेट करें के वाद और जब बैकग्राउंड फोटो रिमूव हो जाएगा तो कुछ इस तरह का हो जायेगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा Download करने के लिए आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकतें हैं |

photo removed

जैसे की आपने देखा किस इस फोटो को रिमूव कर दिया गया हैं वहीँ निचे आप देख सकतें हैं इस फोटो की असली फोटो कैसी थी हमें कुछ नहीं नहीं किया बस इस फोटो को Remove.bg इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया बस हो गया रिमूव।

Photo removed backgrund
  • दोस्तों इस वेबसाइट से आप मात्र फोटो के बैकग्राउंड को ही रिमूव नहीं कर सकतें साथ में उस फ़ोटो के पिचें कोई और दूसरा बैकग्राउंड को लगा सकतें हैं वो भी चंद पल सिकेंडो में उसके लिए कैसे की आप देख पा रहें होंगें Download बटन के निचे एक add design बटन हैं उस पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद एक पॉप में एक विंडो खुलेगा जहाँ लिखा होगा Use it in Designify इस बटन पर क्लिक करना होगा |
  • एक नया तब खुलेगा जहां आपको बहुत से फोटो बैकग्रांड के साथ मिल जायेगा देखने को आपको जॉन सा फोटो पसंद हैं उसे डाउनलोड कर लीजिए |
change background image

दोस्तों आपको बहुत से फोटो डिज़ाइन के किया हुआ मिल जायेगा जो आपको पसंद आता उस फोटो पर क्लिक करें और उसे डाउनलोड कर सकतें हैं |

अगर आप उस फ़ोटो डिज़ाइन की हुए में और भी कुछ कलाकारी करना चाहतें हैं तो उसे भी कर सकतें हैं उसके लिए आप उस देसिनिंग फोटो पर क्लिक कीजिए

जैसे आप इस फोटो पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आ जायेगा जहाँ आपको edit ऑप्शन मिलेगा edit पर क्लिक कीजिए और डिज़ाइन स्टार कीजिए और अपना कलाकारी इस फोटो पर कीजिए हो सकता हैं :

photo editing

इस स्टेप में आप अपने उस फ़ोटो में और भी बहुत कुछ कर सकतें हैं लेफ्ट साइड दिए गए टोल के मदद से जब आपका फ़ोटो अच्छी तरह से एडिट हो जाता हैं तो सेव और download कर सकतें हैं।

तो आज आपने सिखा कैसे कैसे अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकतें हैं और एडिट कर सकतें हैं।

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker