डिजिटल भारत का मुहीम ही बहुत ही शानदार है जब से हमारा देश डिजिटल होतें जा रहा हैं मानों हर एक काम आसान हो रहाँ है चाहें वो पढाई हो, शोपिंग, बैंकिंग हो या फ़िर यात्रा करनें की टिकट पहलें की तरह नहीं की अगर जैसे हमें ट्रेन से यात्रा करना हो तो सबसे पहलें ट्रेन टिकट बुक करवाने के लिए घंटों रेलवे स्टेशन पर खडें रहों ना जानें कब आपका नंबर आएं और फ़िर जा कर टिकट बने, अब तो आप खुद से ही ऑनलाइन घर बैठें ही ट्रेन की टिकट को बुक कर सकतें है ऑनलाइन जिसमें आपको कहीं ईधर उधर जाने की ज़रूरत है अगर आप भी यही चाहतें है ट्रेन टिकट के लिए आप अपना समय को बर्वाद ना करें रेलवे स्टेशन पर खडें हो कर और आप खुद से ही ऑनलाइन ट्रेन टिकट को बुक कर लें वो भी खुद से और यह आपको नहीं आता है करने की कैसे इसे कर सकतें है तो यह लेख आपके काम का होने वाला है क्यों की इस लेख में हम बताने जा रहें हैं कैसे खुद से ऑनलाइन ट्रेन टिकट को बुक कर सकतें है तो आइए सिखतें है नीचें दिए गएँ स्टेप को फॉलो कीजिए |
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कैसें करें ?
ऑनलाइन ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए सबसे पहलें तो आपके पास IRCTC जो की भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट है उस पर आना एक ऑनलाइन अकाउंट बनाना होगा तो कैसे आप ऑनलाइन IRCTC पर अपना अकाउंट बनातें हैं डिटेल्स में सिखने के लिए आप इसे फॉलो कीजिए > कैसे बनाएं अकाउंट Irctc पर यहाँ से जानें <
तो अगर आपने पहलें से ही बना लिया है अपना Irctc पर अपना अकाउंट तो ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करतें है चल कर सिखतें है ”
भारतीय रेल के ऑफिसियल वेबसाइट Irctc.co.in से कैसे ट्रेन टिकट बुक करें ?
ऑनलाइन ट्रेन टिकट को खुद से बुक करने के लिए सबसे पहलें तो आपके पास Irctc.co.in पर एक अकाउंट होना जरुरी है जो की आपने पहलें बना लिया होगा तो अभी चलतें है टिकट को बुक करना सिखतें है तो सबसे पहलें तो हम Irctc.co.in जो की भारतीय रेल के ऑफिसियल वेबसाइट आना होगा |
जब आप भारतीय रेल के ऑफिसियल वेबसाइट पर आएँगे तो आपको ऊपर दिए गए Login पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा को दर्ज करने के बाद लॉग इन कर लीजिए |
यहाँ अपना Irctc पर बने यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर कैप्चा दर्ज कीजिए फ़िर Sing In पर क्लिक कीजिए जिससे आप Irctc.co.in के वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगे |
फ़िर आप अपने लॉग इन पैनल पर होंगें जहाँ कुछ इस तरह से दिखाई पड़ेगा, यहाँ आप जहाँ जिस लोकेशन से जहाँ को जाना चाहतें है किस तार्रिख को कौन से क्लास कौन से बर्ध से सभी को अपने हिसाब से फिल कीजिए उसके बाद Search बटन पर क्लिक कीजिए जिससे आपको Irctc आपको रिजल्ट दिखाएगा की सिट बर्ध है या नहीं |
आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा आपको जॉन से बर्थ से जाना चाहतें है उसे सलेक्ट कीजिए फ़िर निचे दिए गए Book Now बटन पर क्लिक कीजिए |
Book Now बटन पर क्लिक करने के बाद आप इस फॉर्म पर आ जाएंगे जहाँ पेसेंजर के डिटेल्स को फिल करना होगा फ़िर नीचें अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा उसके बाद जहाँ आप जा रहें है उस जगह का एड्रेस को दर्ज कीजिए यह ऑप्शनल है यह छोर भी सकतें है }
उसके बाद ट्रेवल इन्सुरेंस पर भी टिक मार्क कर दें फ़िर पेमेंट मोड को सेलेक्ट करें फ़िर Continue बटन पर क्लिक करें दोस्तों पेमेंट को करने से पहलें आप चेक कर लें की आपने जो डिटेल्स को फिल किया है वो सही या नहीं उसके बाद पेमेंट मोड में आने के लिए लिए फ़िर से कैप्चा दर्ज कीजिए |
फ़िर Payment Methods में आप पेमेंट किस मैथर्ड से करेंगे उसे सेलेक्ट कीजिए और दिए गए स्टेप यानी जिस भी माध्यम से पेमेंट करेंगे उनके डिटेल्स को दर्ज करने से पहलें उस पेमेंट मैथर्ड को सेलेक्ट कीजिए फ़िर Pay & Book पर क्लिक कीजिए |
अभी जैसे की आप ऊपर देख पा रहें होंगे अगर नेट बैंकिंग से करतें है तो Netbanking सेलेक्ट करेंगे और फ़िर जिस बैंक में आपका कोई बैंक अकाउंट है उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करेंगे फ़िर Pay & Book बटन पर क्लिक करेंगे |
पेमेंट हो जाने के बाद आप कुछ इस तरह से देख पाएंगे आप चाहें तो यहाँ से आप ट्रेन टिकट डाउनलोड भी कर सकतें है |
तो दूस्तों आपने देखा की किस तरह से ट्रेन के टिकट को ऑनलाइन ख़ुद से बुक कर सकतें हैं, इस जानकारी से आपको अगर फ़ायदा हुआ तो आप कमेंट में जरुर बताइएगा अच्छा लगेगा जिससे हम मोटिवेट होंगे और आपके लिए इसी तरह के इनफार्मेशनल टुटोरिअल लेख लातें रहेंगे, दोस्तू आप हमें फेसबुक पेज को फॉलो कर सकतें है हम वहां भी अपडेट करतें रहतें है |
FAQ
IRCTC में ट्रेन टिकट को ख़ुद से बुक करने के लिए क्या क्या चाहिएँ |
Irctc में ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए आपके पास एक तो Irctc में आपका अकाउंट होना चाहिए, बैंक अकाउंट या फ़िर किसी भी Upi बैस कोई वॉलेट होना चाहिए और फ़िर मोबाइल या पीसी/लैपटॉप |