थोड़ा भी चूक होने पर हो सकता हैं बैंक अकाउंट ख़ाली | तरह तरह के ऐप को डाउनलोड कर से पहले ये इन बातों का ध्यान रखें
अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से तरह तरह के ऐप को जरूर ही डाउनलोड किया होगा किसी न किसी काम को करने के लिए लेकिन क्या आपको पता हैं गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे ख़तरनाक ऐप भी मौजूद हैं जिसे इस्तेमाल करतें हैं और थोड़ी सी भी लापरवाही करतें हैं तो आपके प्राइवेसी की भी ख़तरा हो सकता हैं हो सकता हैं आपके बैंक अकाउंट भी खाली हो जाएँ हम उन ऐप को भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेते हैं जिनके वारें में विल्कुल भी पता नहीं होता और जब डाउनलोड कर उस ऐप को ओपन करतें हैं तो सबसे पहले बहुत से ऐसे परमिशन को अल्लॉव करने को कहता हैं जिससे हमारे मोबाइल में बहुत से चीजों की जानकारी वो ऐप हमारे मोबाइल से कल्लेक्ट कर लेता हैं यहां तक की अगर आपके मोबाइल में कौन सा मोबाइल नंबर सेव हैं किस तरह का मैसेज आता हैं उसे भी पढ़ लेता हैं और भी बहुत जी जानकारी को कलेक्ट कर लेता हैं तो अगर आप भी इन मुसीबतों से दूर रहना चाहतें हैं तो आप कुछ बेसिक स्टैंप को फॉलो कर इन खतरों से बच सकतें हैं, तो आइए जानतें हैं इन मुसीबतों से कैसे बच कर रह सकतें हैं |
यह खतरनाक हो सकता है
कभी-कभी Google Play Store से ऐप्स डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि Google Play Store मैलवेयर और हैकर्स के लिए ऐप्स को ज्यादा स्कैन नहीं करता है। ऐसे में गूगल के स्टोर पर मैलवेयर से प्रभावित ऐप्स का होना संभव है। अगर आप इन ऐप्स को डाउनलोड करते हैं तो यह आपका पर्सनल डेटा चुरा सकता है। यह आपकी वित्तीय साख भी चुरा सकता है।
ऐसे रहें सुरक्षित
आपको हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आप जिस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं वह आपसे क्या परमिशन मांगता है। उदाहरण के लिए- अगर आप कोई एडिटिंग ऐप डाउनलोड करते हैं, तो वह ऐप आपसे स्टोरेज, कैमरा, माइक्रोफोन और फोटो गैलरी के लिए परमिशन मांगता है। लेकिन आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि उस ऐप को किन परमिशन की जरूरत है।
जब भी हम कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसके रिव्यू को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि लोग अपने ऐप के अनुभव के आधार पर रिव्यू देते हैं। अगर आपको ऐप की खराब समीक्षा मिलती है तो ऐप डाउनलोड न करें।
जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करें, उससे पहले देखें कि वह ऐप कितनी बार डाउनलोड किया गया है। यह चेक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जितने अधिक लोगों ने ऐप डाउनलोड किया है, ऐप पर उतना ही अधिक विश्वास बनता है।
Google Play Store पर हर ऐप मेकर अपने ऐप के बारे में डिटेल देता है। यह भी बताता है कि इसका स्रोत क्या है। ऐप को तभी डाउनलोड करें जब आपको स्रोत सही लगे या विवरण सही हो।
ख़तरा तो हर जगह हैं मगर उसे आप समझदारी से करतें हैं तो किसी भी प्रकार की खतरें से बच सकतें हैं उम्मीद हैं की आप जान चुकें होंगें कैसे अनजान ऐप और ख़तरनाक ऐप से कैसे बच सकतें हैं |