भारतीय चालक वाहक को आज के समय में अपने ड्रिविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करना बहुत ही अंत्यंत आवश्यक हो गया हैं, जिन्हें करना जरूरी हैं और यह काम करना अनिवार्य हो गया हैं क्यों की इस काम को करने का मक्सद हैं, ड्रिविंग लाइसेंस दुवारा ना बन सकें एक ही लोगों का, वैसे कहाँ जाता हैं कि आधारिक दस्तावेज को एक दुसरें से लिंक करने की समय सीमा को समाप्त कर दिया गया हैं, वैसे से अगर आप यह काम को ऑफ़ लाइन करना चाहते हैं जिसके लिए आपको आरटीओ से जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं या फ़िर आप इसी काम को ऑनलाइन करना चाहतें हैं फ़िर आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकतें हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें ?
स्टेप 1) ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए सबसे पहलें अपने राज्य में परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ जो की आप इस लिंक के मद्दत से भी जा सकतें है : https://sarathi.parivahan.gov.in/ 👈 कॉपी करें लिंक को और नए टैब में ओपन करें।
स्टेप 2) अभी इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में > Driving Licence में Services on DL Renewal/ Duplicate/ AEDL/IDP/ Others) पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 3) इसके बाद यहाँ Continue बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 4) यहाँ आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और अपना डेट ऑफ़ बर्थ को दर्ज कीजिए और फ़िर Proceed बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 5) यह फॉर्म खुलेगा यहाँ आप अपना डिटेल्स को दर्ज कर आधार नंबर को लिंक कर सकतें हैं, डिटेल्स को फिल करने के बाद Submit कर दीजिए |
तो आप कुछ इस तरह से आपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कर सकतें है |