आधार कार्ड हर एक भारतीय को भारतीय होने का पहचान को दर्शाता है और हर भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होता है और यह प्रमाणित भी करता है की यह व्यक्ति एक भारतीय है, अभी तक हमारे पास आधार कार्ड एक कागज पेपर कर बना मिलता है अगर हम इसे लेमिनेट करवा ले तो वो वात कुछ और है लेकिन अगर नहीं करवाते है तो वैसे ही कागज का होने से जल्दी ही फट जाता या फ़िर अगर हम इसे अपने पॉकेट में रखें तो दिक्कत होती जिस तरह से हम पैन कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस को बड़ी आसानी से रख लेते है हमें इसको ख़राब होने का डर भी नहीं होता वैसी तरह अब आधार कार्ड को एक प्लास्टिक के रूप में बनाया गया है जिसका नाम PVC आधार कार्ड रखा गया, यहाँ PVC Aadhar card प्लास्टिक का बना हुआ है |
PVC Aadhar Card कैसा है ?
तो दोस्तों PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक का बना हुआ जिसे आप ऑनलाइन से ख़ुद बी अपने घर पर मंगवा सकतें है इसे अपने घर पर मंगवाना बहुत ही आसान है अगर अभी तक आपने PVC Aadhar कार्ड को नहीं मंगवाया है तो आप इसे की मंग्वातें है ऑनलाइन के मद्दत से जानने के लिए आप अभी इसे पढ़िए ” PVC Aadhar Card कैसे ख़ुद से मंगवाएं जानकारी हिंदी में