मोबाइलटेक न्यूज़रिव्यू

Top 3 Smartphone जो Amazon पर मिल रहा है रूपए 10000 कम क़ीमत में

Top 5 Smartphone under 100000 in Amazon

0
(0)

अगर आप भी एक अच्छा और बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में और खरीदना का मन बनाए हुए है ढूंड रहें 10000 के कम कीमत बाला स्मार्टफोन जो आपके लिए बेस्ट हो और एक सस्ते स्मार्टफोन होने के बाद भी उस फ़ोन में सभी वो फीचर्स हो मेह्गें स्मार्टफोन में पाएं जातें है तो आज इस इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही 3 बेस्ट स्मार्टफोन के बारें में बताएँगे जो Amazon.in पर मिल रहाँ है | तो आइए उन सभी पांचो स्मार्टफोन पर भी नज़र मार लेतें हैं |

Redmi 9 (Carbon Black, 4GB RAM, 64GB Storage)

Redmi 9 (Carbon Black, 4GB RAM, 64GB Storage)

रेड्मी 9 इस स्मार्टफोन को आप कई बेस्ट फीचर के साथ साथ बहुत ही कम कीमत के साथ amazon से ख़रीद सकतें है, यह फ़ोन 4 GB RAM के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसमें 2.3 GHz Mediatek Helio G35 Octa core Processor में दिया गया है और बैटरी की बात करें तो 5000mAh के साथ मिलेगा या टू वेरियंट कलर में अवैलब्ल है Carbon Black & Sporty Orange.

  • 4GB RAM
  • 64GB Storage
  • expandable 512GB
  • 5000 mAh Battary
अमेज़न से ख़रीदें
Realme narzo 30A (Laser Black, 3GB RAM, 32GB Storage)

रियलमी नार्जो 30A 3GB रैम वाला 8MP फ्रंट कैमरा के साथ एक बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन है जो अमेज़न पर 10000 से कम क़ीमत में बेचा जा रहा है | इस फ़ोन की अहम् ख़ासियत यह है की इस फ़ोन 6000mAh वाला वैट्री जोड़ा गया है, जैसा की इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5″ inch HD डिस्प्ले है, इस फ़ोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरज दिया गया है और अधिक स्टोरेज 256GB तक माइक्रोसडी के साथ बढ़ा सकतें है |

  • 3GB RAM
  • 32GB ROM
  • Expandable 256GB
  • 6000 mAh Battery
अमेज़न से ख़रीदें
TECNO Spark 7T (Jewel Blue, 4GB RAM, 64GB Storage)

जैसा की TECNO ने अभी हाल ही में TECNO Spark 7T को भारतीय बाजार में उतारा है और कम क़ीमत के होने के बाद भी यह स्मार्टफोन दमदार फ़ीचर के साथ साथ इसमें कोई स्पेसिफिकेशन में कोई कमी नहीं रही है | इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो इस फ़ोन की स्टार्टिंग 8,999/- की है जिसमें आपको मिलेगा 4GB RAM, 64GB स्टोरेज है जिससे आप अमेज़न से ख़रीद सकतें है | इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.52″ inch की HD डिस्प्ले है हो खाफी शानदार है और इस फ़ोन की बैट्री बैकअप की बात करें तो इस फ़ोन में 6000mAh की बैट्री लगाई गई है जो लगभग दो दिन तक चल सकता है इस स्मार्टफोन की कैमरा भी 48MP AI Dual Real camera भी दिया गया है |

अमेज़न से ख़रीदें

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker