कैसे True Balance ऐप से लोन लें ? | True balance App se loan kaise le jankari hindi me
तो हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि आज के समय में पैसा कितना महत्वपूर्ण बन चुका है पैसे के बगैर हम एक कदम भी नहीं चल सकते पैसा हमें हर एक स्टेज पर जरूरत पड़ती है, आपकी जेब में अगर पैसा है तो सब पूछेंगे कैसा है यह तो आप सभी जानते हैं लेकिन जब अगर आपके पास पैसा ना हो और किसी पार्टी या किसी फंक्शन या किसी भी कारण से अगर आपको पैसे की जरूरत आन पड़ी हो तो आपको पैसा अर्जेंट चाहिए तो आप किसी दोस्त भाई या अपने जाने वाले को रिक्वेस्ट करते हैं फिर भी अगर पैसे ना मिले तो हमें और भी दुख पहुंचती है और हम इधर उधर हाथ-पांव मारने लगते हैं, फ़िर भी पैसा ना मिले तो हम पीछे हटने लगतें हैं ।
तो दोस्तों क्यों ना हम आज के समय डिजिटल जवानी को इस्तेमाल कर डिजिटल ही ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन ले सकें तो जी हां दोस्तों यह बिल्कुल सच है आप अपने स्मार्टफोन के ही मदद से घर बैठे बड़ी आसानी के साथ लोन ले सकते हैं और दोस्तों इसे चुकाना बड़ा ही आसान है तो देर किस बात की दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही एप्लीकेशन ट्रू बैलेंस के बारे में बारीकी से बताने जा रहे हैं जिससे आप बड़ी आसानी के साथ लोन ले सकते हैं वह भी बहुत ही कम समय में और उसे आप अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई और अन्य वॉलेट से भी इनकी ईएमआई को पेमेंट कर सकते हैं जो बिल्कुल आसान है ।
टैबल ऑफ़ कन्टेंट
True Balance App लोन क्या हैं ?
ट्रू बैलेंस ऐप एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला डिजिटली एप्लीकेशन है जिससे घर बैठे अपने स्मार्टफोन के मदद से डिजिटली डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करा कर 5000 से 50 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं इस इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए हमें बैंकों की चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती और यह एप्लीकेशन 5 परसेंट से 9 परसेंट तक का ही ब्याज लेती है जोकि इसका ईएमआई पेमेंट करने की समय अवधि 90 दिन से 180 दिन का होता है और दोस्तों इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी डाउनलोड रेटिंग 4.3 की है और इस एप्लीकेशन को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी अच्छी एप्लीकेशन होगी ।
True Balance App से कौन लोन ले सकता हैं ?
- True Balance से मात्र भारतीय ही लोन ले सकतें हैं।
- साथ ही आपकी आयु 18+ होना चाहिए।
- आधार कार्ड होना जरूरी है ।
- पैन कार्ड होना जरूरी है ।
- बैंक में आपका खाता होना जरूरी है ।
- कोई इनकम सोर्स भी होना जरूरी है ।
True Balance से लोन लेने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ?
- True Balance से लोन लेने के लिए आपके पास एक Android smartphones होना हैं।
- Pan card, Aadhar card
- 3 महीने का बैंक स्टोल्टमेंट् और
- कोई इमकम प्रॉफ
True Balance App के क्या फ़ीचर हैं ?
- True Balance आपको 5000 से 50 लाख तक का लोन दे सकता है।
- लोन को चुकाने के लिए आपको 90 से 180 दिनों का समय मिलता है ।
- लोन अप्लाई करने के 24 घंटों के अंदर यह अप्रूवल होते ही आपके बैंक अकाउंट में राशि को भेज दिया जाता है ।
- इन से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट को देने की प्रक्रिया को डिजिटली रूप में स्वीकार होता है ।
- इनको फ्री पेमेंट करने के लिए भी डिजिटली कर सकते हैं।
- यहां से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती ।
- ट्रू बैलेंस की सेवा 365 दिन होता है ।
- और अगर आप का स्कोर जितना अच्छा बनता जाता है उतना अधिक लोन आप इन से ले सकते हैं ।
- इनकी कस्टमर सपोर्ट आपको अच्छी तरह से गाइड करती है
True Balance से Loan लेने के बाद कितना व्याज देना होगा ?
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें आप किसी भी एप्लीकेशन या किसी बैंक से लोन लेते हैं तो आपको यह जाना बहुत ही आवश्यकता है कि आप जो लोन ले रहे हैं उन लोगों को चुकाने के लिए आपको कितना ब्याज पर करना पड़ सकता है उसी तरह से हम आपको इस ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन के बारे में भी बताएंगे कि अगर आप टू बैलेंस से लोन लेते हैं तो आपको कितना परसेंट का ब्याज चुकाना पड़ सकता है तो दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेने के बाद आपको 5 से 9 परसेंट का ब्याज देना पड़ सकता है और दोस्तों और भी अधिक जानकारी के लिए आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेकआउट जरूर कीजिए ।
True Balance App से लोन कैसे लें ?
तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए इनके ऑफिशियल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर डाउनलोड बटन के मदद से भी गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं
- Download और इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन कीजिए
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज की है
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कर दीजिए
- फिर उसके बाद वेरीफाई करते हुए अपना पिन बना लीजिए
- आप एप्लीकेशन के अंदर पहुंच जाएंगे
- फिर लोन सेक्शन को सेलेक्ट कीजिए
- अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का डिटेल दर्ज कर बेसिक डिटेल दर्ज कीजिए ।
- आपके सामने ऑफर दिए गए लोन अमाउंट का लिस्ट दिखेगा उसे सिलेक्ट कीजिए ।
- लोन अमाउंट और समय को चुनिए
- फिर लोन ऑफर को सेलेक्ट कीजिए
- अपना 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड कीजिए
- इतना करने के बाद आपको थोड़े समय के लिए इंतजार करना होगा
- जब आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता है फिर आपके चुने गए लोन अमाउंट सीधा आपके दिए गए बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा ।
True Balance App में लोन कहाँ दिखेगा ?
तो दोस्तों जवाब ट्रू बैलेंस से लोन ले लेते हैं तो आपको ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके होम सेक्टर नहीं पर ही दिख जाएगा लोन की सारी डिटेल्स ।
True Balance से लिए लोन का भुगतान कैसे करें ?
जब आपको ट्रू बैलेंस से लोन मिल जाता है तो आपने जितने महीनों का सेलेक्ट किया होगा उतना महीने आपके एप्लीकेशन के होम सेक्सन्नी पर ही दिखाई देगा emi को पेमेंट करने के लिए Repay सेक्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं इनको पेमेंट करने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई या अगर कोई वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
True Balance App पर क्या मात्र लोन लें सकतें हैं ?
नहीं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन पर आप लोन के अलावा भी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे कि
- DTH Recharge, mobile electrity bill, train tickets, Water, Gas bill का भुगतान के अलावा।
- Online shopping भी कर सकतें हैं।
- और Insurance भी कर सकतें हैं।
True Balance customer contacts डेटसिल्स क्या हैं ?
ट्रू बैलेंस के कस्टमर केयर को भी आप कांटेक्ट कर सकते हैं इसका ऑफिसियल वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं किसी प्रकार की समस्या होने पर आप इनको मेल या फोन से कांटेक्ट बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं
- Customer Support : (0120)-4001028
- Email : cs@balancehero.com
- Website : www.lalancehero.com