इन्टरनेटक्या कैसेसरकारी योजना

पहचान पत्र में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पहचान सूची में नाम कैसे जोड़ें ? | Voter Id card online apply kaise kare jankari hindi me

0
(0)

अगर आप वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए जोड़ना होगा। वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के बाद ही आप वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करवाकर वोट कर सकते हैं। तो इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा कि आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे और मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जोड़ेंगे ? Online voter id card kaise banate hai in hindi.

तो आइए सबसे पहले जानते हैं इस पोस्ट में कि वोटर आईडी कार्ड क्या है और इसे बनवाने के क्या फायदे हैं ? तब आपको पता चलेगा कि इसे पूरा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Online voter id card banane ki jankari in hindi.

वोटर आईडी कार्ड क्या है ? How to apply voter id card, Kaise banaye voter id card

भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया ऐसा कार्ड, जो यह सत्यापित करता है कि कार्ड धारक भारत के किसी भी राज्य का निवासी है और उसने 18 वर्ष की आयु सीमा पार कर ली है और वोटर आईडी कार्ड के जरिए अब वह आने वाले चुनाव में अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को अपना वोट या वोट दे सकते हैं |

वोटर आईडी कार्ड के क्या है फायदें ?

तो दोस्तों वोटर आईडी कार्ड आपके पास होने के निम्नलिखित फायदें हैं जो कुछ इस तरह से भी और इनसे भी ज्यादा हो सकता है । Kaise voter id card online banate hai jankari hindi me step by step guide technicalhojo.

  • आप इस डॉक्यूमेंट को पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकतें ।
  • चुनावी वोट देने का अधिकार आपको मिल जाता है ।
  • कोई अन्य दस्तावेज बनाने या सुधारने करवाने हेतु काम में आ सकता है |
  • और भी बहुत से ऐसे काम है जहाँ इसका उपयोग कर सकतें है |

वर्तमान में, आधार कार्ड के आने के कारण लोग वोटर आईडी कार्ड का उपयोग ज्यादा तर बंद ही कर दिए हैं, लेकिन फिर भी वोटर आईडी कार्ड तो आपके पास होना ही चाहिए । Voter id card kaise banate hai jankari hindi me.

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स क्या क्या होना चाहिए |

अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए। Voter id card kaise online aavedan kare jankari hindi me, How to apply online voter id card.

  • आधार कार्ड और फोटो। Voter id card ke liye aadhar card aur photo ki jarurat hogi.
  • पासबुक या राशन कार्ड। Voter id ke liye ration card ya passbook ki jaruat padegi.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। voter id card banavaane ke leye mobile numaber aur email id ki jaurat.
  • घर के किसी भी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड नंबर।

आयु प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए यदि नीचे दी गई फोटो में दस्तावेजों की सूची में से कोई 2 दस्तावेज हैं, तो आपका काम हो जाएगा। Online voter id card kaise banate hai jankari hindi me step by step guide.

नोट : यदि आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तो आपको एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा और फॉर्म भरते समय उसे अपलोड करना होगा। नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके 21+ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करें। How to apply voter id

ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़ें ? Online voter id card list name in hindi.

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए या खुद को वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आपको 2 काम करने होंगे।

  • एनवीएसपी वेबसाइट पर पंजीकरण
  • फॉर्म 6 भरना।

NVSP का फुल फॉर्म नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल है जिसका हिंदी में मतलब होता है नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल।

सबसे पहले आपको NVSP की वेबसाइट पर रजिस्टर करके अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें और फॉर्म 6 मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन भरें।

एनवीएसपी पंजीकरण कैसे करें ?

स्टेप 1) सबसे पहले आपको Google NVSP में सर्च करना है और ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

Nation voter’s service Portal

चरण 2) क्लिक करने पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगा |

Voter id card Login & register

यहां आपको ऊपर दिए गए फोटो में जिस तरह से Login/Register बटन है उसी तरह आपको यहाँ मिलेगा बस उस पर क्लिक करना है। online voter id card kaise banaye in hindi step by step guide.

Voter id card new registration portal

अगर आपका अकाउंट इस पोर्टल पर बना हुआ है फ़िर यहाँ से login कर लीजिए, नहीं अगर नए है तो इस पर आपको रजिस्टर करना होगा उसके लिए आप Don’t have account. Register as a new user. पर क्लिक कीजिए |

National voters services portal

जब आप इस पोर्टल पर अपना अकाउंट रजिस्टर कर लेते है फिर इस पोर्टल पर login कर लीजिए, login होने पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको दिखाई देगा |

National voter id card

आप एक नया फ़्रेश वॉटर आईडी कार्ड को वनाने जा रहें है तो इसके लिए फ़स्ट आप Fresh Inclusion/Enrollment. पर क्लिक कीजिए |

Fresh Inclusion /Enrollment step
  • अभी आप इस स्टेप पर आ जायेंगे यहाँ आप इंडिया से फिर आप I reside in India पर चैक मार्क करें |
  • आप जिस स्टेप में रहतें है उस स्टेट को सेलेक्ट करें फिर Next करें |
Voter id card register

इसके वाद आप जिस एड्रेस पर आप रहतें है उस एड्रेस को यहाँ भड़े, और आप कब से यहाँ इस एड्रेस पर रह रहें है उस डेट को सेलेक्ट कीजिए और फिर निचे स्क्रॉल डाउन कीजिए |

Voter id card
  • इस स्टेप में आपको अपना एड्रेस प्रूफ की डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा जो 2MB तक का होना चाहिए और jpg. jpeg फॉर्मेट में हो उसे Choose File से सेलेक्ट करने अपने डॉक्यूमेंट को |
  • उसके वाद आप किस प्रकार की डॉक्यूमेंट को अपलोड कर रहें उसे सेलेक्ट कीजिए |
  • अगर आप अपने फॅमिली मेंबर में किसी का वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करना चाहतें है दर्ज कीजिए और next पर क्लिक कीजिए |
National voters service portal

अभी यहां अपना डेट ऑफ़ बर्थ को दर्ज कीजिए और फिर चाहें तो अपने गाउँ कस्वे का नाम दर्ज कीजिए स्टेट को और डिस्टिक को सेलेक्ट कीजिए फिर नीचे स्क्रॉल करें |

  • अभी आप अपने ऐज प्रॉफ के लिए कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे उसे सेलेक्ट कीजिए और फिर Type of Document को सेलेक्ट कीजिए |
  • उसके बाद अगर आप 20+ के हैं और पहली वार वॉटर आईडी कार्ड बनवा रहें है फिर डिक्लरेशन फॉर्म को डाउनलोड कर भड़ना होगा और फिर उसे स्कैन कर Age Declartion सेक्शन में अपलोड करना होगा |
  • उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें |
Select assembly

अब अपने स्टेट के विधान सभा को सेलेक्ट कीजिए फ़िर उसके बाद Next पर क्लिक कीजिए |

Personal details

यहां आप अपना पर्सनल डिटेल जैसे नाम सर नेम फिर जेंडर सेलेक्ट कीजिए और उसके बाद नीचे आएं |

यहाँ अपने फैमिली मेंबर की डिटेल्स को दर्ज करें उससे पहले आप सेलेक्ट कीजिए आप किसकी डिटेल देना चाहतें है उसे फिर निचे स्क्रॉल कीजिए |

उसके बाद अपने फोटो को सेलेक्ट कीजिए ध्यान रहें वो Jpg.., jpeg फॉर्मेट में ही होना चाहिए और 2MB से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए, फोटो को अपलोड करने के बाद Next बटन पर क्लिक कीजिए |

उसके बाद अगर किसी प्रकार की डिफरेंटली है तो सेलेक्ट कीजिए, अपना ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर को दर्ज कीजिए आप यह दर्ज भी कर सकतें हैं या नहीं मगर आपको दर्ज कर देना चाहिए इससे आपको स्टेटस का पता चलता रहेगा, फिर अगर आप मोबाइल नंबर दर्ज किए है तो मोबाइल नंबर किसका है उसे सेलेक्ट कीजिए, कौन सा मोबाइल इस्तेमाल करतें है सेलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक कीजिए |

फिर उसके बाद Place बॉक्स में अपना प्लेस दर्ज कीजिए फिर Next पर क्लिक कीजिए |

आप सामने फिर फॉर्म फ़िल की हुई डिटेल देखेगा आप चैक कर लीजिए अगर कोई ग़लती है फ़िर उसे बैक जा कर सुधार भी कर सकतें हैं, फिर अगर सही तो Submit कीजिए, उससे पहलें अगर आप इस फॉर्म को प्रिंट निकलना चाहतें है तो निकाल सकतें है या pdf में भी डाउनलोड कर सकतें है |

Submit करने के बाद आपको के ट्रैकिंग आईडी मिल जायेगा

इस ट्रैकिंग रेफेरेंस नंबर से आप अपने वोटर आईडी की स्टेटस को ट्रेस कर सकतें है |

दोस्तों अपने एप्लीकेशन को ट्रक करने के लिए वोटर आईडी कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएँ और फिर Track Application Status पर क्लिक कीजिए |

यहाँ से जा कर अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकतें है |

तो आज आपने इस पोस्ट के जरिए जाना कैसे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु आवेदन कर सकतें है, यह बहुत ही सिंपल है मगर थोड़ा समय लगता है | तो दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं |

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker