आप जब भी Youtube पर कोई विडियो देखतें हैं, उससे रिलेटेड वीडियो ही आप ब्राउज फीचर में आने लगता हैं यानी youtube को मालूम हो जाता हैं आपका इंट्रेस्ट किस तरह के विडियो को देखने में हैं और Youtube वैसी ही वीडियो को आपके सामने दिखाने लगता हैं अगर वही आप कोई ऐसी वीडियो ज्यादा देखतें हैं Youtube पर जिसे आप किसी को मालूम नहीं देना चाहतें जिससे ये किसी को पता चल जाए आप किस किस तरह के विडियो को देखना पसंद करतें हैं, बहुत बार जब आप अपने स्मार्टफोन के Youtube App मे विडियो देखते हैं ऐसे ऐसे में उसी तरह का वीडियो Youtube पर होता हैं फ़िर जब कोई आपका स्मार्टफोन लें लेता हैं और फ़िर अगर Youtube App खोल कर वीडियो देखने लगता हैं तो उसी तरह के वीडियो आपके Youtube App के ब्राउज फीचर में दिखाया जाता हैं तो ऐसे मे अगर देख लें तो उन्हे यह पता चल जाता हैं आप किस तरह के वीडियो को देखतें हैं।
तो इसी बातों को ध्यान में रखतें हुए हमने आपके लिए दो ऐसे ट्रिक्स को बताने जा रहें हैं जिससे कर आप बेफ़िकर Youtube पर किसी भी प्रकार के विडियो देख सकतें हैं और किसी को कानों कान तक पता नहीं चलेगा आप किस तरह के विडियो को Youtube पर देखतें हैं, तो आइए जानते हैं कौन कौन से वो ऐसे ट्रिक्स हैं स्टेप दर स्टेप।
Youtube App में Incognito Setting कर
Youtube App में अगर आप Incognito mode को On कर उस setting में देखतें हैं किसी भी प्रकार के विडियो को तो मैन App पर उस तरह के वीडियो आपके सामने नहीं आएगा और आप बड़े मज़े से अपने प्राइवेट पसंद के वीडियो को देख सकतें हैं, Youtube app में Incognito Mode On कैसे कर सकतें हैं उसके लिए आपको छोटा सा स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।
Step 1) सबसे पहलें तो आप अपने मोबाइल पर Youtube App को ओपन कीजिए।
Step 2) Youtube App के राइट साइड टॉप कॉर्नर पर लोगों आइकॉन पर टैप कीजिए।
Step 3) Turn On Incognito सेटिंग option को सेलेक्ट करतें ही Incognito Mode Enable हो जाएगा।
Youtube फैवरेट ब्राउज़र पर देखें Private Mode Enable कर
Youtube विडियो को private Mode में देखने के लिए आप अपने किसी भी ब्राउज़र पर देख सकतें हैं Private Mode को enable कर के अभी इस आर्टिकल के पॉसिबल नहीं हैं की हर एक वेब ब्राउज़र के Private Mode फ़ीचर को enable करना बताया जाए तो इसी लिए हमने एक सबसे ज्यादा लोकप्रिय ब्राउज़र गूगल क्रोम मे Private Mode यानी इस ब्राउज़र में भी Incognito Mode में enable करना बता रहें हैं उसके लिए बहुत ही आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा।
- Google Chrome में Incognito Mode को On करने के लिए सबसे पहलें आप अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कीजिए।
- Google Chrome ब्राउज़र के टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट पर टैप कीजिए।
- यहाँ आपको New Incognito Tab option पर टैप कीजिए।
- जैसे ही आप New Incognito Tab option को on करेंगे आपके सामने ब्लैक कॉलर का ब्राउज़र ओपन हो जाएगा
- इस New Incognito ब्राउज़र में Youtube वीडियो देखेंगे फ़िर किसी भी प्रकार का वीडियो हिस्टी नहीं रहेगा।
तो इस प्रकार से आप Youtube पर अपने स्मार्टफोन में किसी भी प्रकार का वीडियो देख सकतें हैं साथ में देखने के बाद उसका कोई हिस्ट्री आपके स्मार्टफोन में नहीं रहेगा और आप टेंसन फ़्री रहेंगे कोई आपके प्राइवेट नेचर को ना जान पाए आप किस तरह के वीडियो देखतें हैं।