यूट्यूबपैसा कैसे कमाएं

Youtube से पैसा कैसे कमाएँ पूरी जानकारी हिंदी में | Youtube se paisa kaise kamaye guide in hindi

Earn money online using Youtube in Hindi.

5
(5)

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब ? हमारी वेबसाइट Technical hojo पर आपका स्वागत है। आज हम आपको इस लेख में “YouTube से कैसे पैसे कमातें है के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगें, यूट्यूब का इस्तेमाल तो आप सभी ने किया ही होगा यह ऐप आज की पीढ़ी में इतना लोकप्रिय है कि छोटे से लेकर बड़े तक लगभग हर कोई रोजाना यूट्यूब वीडियो देखता है। यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें न सिर्फ आपको अपने यूज के हिसाब से वीडियो के जरिए जानकारी मिलती है बल्कि यूट्यूब से आप अच्छी कमाई भी कर सकतें है और लोग कर रहें है आज के युवा YouTube के अलावा Facebook, WhatsApp, Instagram, Linkedin, Telegram जैसे लोकप्रिय ऐप्स का भी दैनिक आधार पर उपयोग करते हैं। आप इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन फिर भी YouTube चैनल में जो कुछ है वह अन्य ऐप्स की तुलना में बहुत सक्षम है।

Youtube se paisa kaise kamay jankari in hindi

Youtube से पैसा कमाने के लिए क्या करतें है ?

तो दोस्तों Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो अपने को एक अपना चैनल बनाना होता है, चैनल को बनाने से पहलें आपको अपने पसंद के निस को फाइंड करना होगा उसके लिए आपको ये देखना है की आप किस चीज में सबसे अच्छा माहीर है कहने का अर्थ यह आपको किस चीज में ज्यादा मजा आता है आप लम्बे समय तक किस निस के साथ चल सकतें हो ये आपको ख़ुद ड़िसाठ करना होगा फ़िर उसे सेलेक्ट करना होगा और फिर उसी निस पर अपना खुद का एक youtube चैनल को बना लों |

अपना खुद का YouTube चैनल बनाएं ?

Youtube चैनल को आप अपने पीसी लैपटॉप या फिर अपने स्मार्टफोन से भी बड़ी आसानी के साथ बना सकतें है इसे बनाना कोई कठीन काम नहीं है इस प्लेटफार्म पर अपना चैनल को बनाने के लिए आपके पास मात्र गूगल यानि जीमेल में एक ईमेल आईडी होना जरुरी है जिसके मद्दत से आप अपना चैनल को बना सकतें है और फिर आप अपने वीडियोज को youtube पर अपलोड कर पाएंगे जिससे आप कमाई कर पाएंगे, तो आइए जान लेतें है छोटी सी स्टेप में की आप youtube चैनल को किस डिवाइस पर बनांते है अगर आप

Gmail पर अपना Gmail id कैसे बनाते हैं?

Gmail I’d बनाना बहुत ही आसान हैं यहाँ से सीखें। यहाँ जाएं
  • Youtube चैनल पीसी या लैपटॉप पर कैसे बनाएं ?

Youtube चैनल को अगर आप अपने पीसी या लैपटॉप पर बनाना चाहतें है तो आप सिम्पल अपने पसंद के वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिए और Youtube.com पर जाएँ फिर आपको राईट साइड कार्नर पर Login बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर अपने जीमेल आईडी से लॉग इन हो जाएँ, लॉग इन होने के बाद आप लोगो आइकॉन पर क्लिक कर Create a New Channel पर क्लिक करें और फिर अपने चैनल का नाम को दर्ज कर के Create channe बटन पर क्लिक करें जिससे आपका youtube चैनल बन जाएगा वही अगर आप अपने स्मार्टफोन पर करतें है तो

  • Youtube चैनल को अपने स्मार्टफोन पर कैसे बनाएं ?

जैसा की अभी हमने बताया है अपने पीसी या लैपटॉप में youtube चैनल को कैसे बनांते है वैसे से ही अगर आप अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र पर करतें है तो डेस्टोप मोड को इनेबल कर लीजिए और सेम डेस्कटॉप के तरह कर लीजिए या फिर अगर आप youtube app से करतें है तो आप youtube ऐप में लोगी हो जाइए और फिर टॉप राईट साइड लोगो आइकॉन पर टैप करें फिर Create a channel पर टैप करें आपने चैनल का नाम को दर्ज कीजिए और क्रिएट कर लीजिए |

YouTube पर वीडियो पोस्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

  • वीडियो को कहीं से भी कॉपी नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इसे YouTube की कॉपीराइट नीति का उल्लंघन माना जाएगा और आपका चैनल अस्वीकार किया जा सकता है।
  • अगर आप अश्लील या अपराध जैसे वीडियो अपलोड करते हैं जो YouTube के अधिकार के तहत हैं, तो आपको भी बुक किया जा सकता है।
  • YouTube वीडियो में आपको अपने कंटेंट को पूरी तरह से अलग और क्रिएटिव रखना होता है, तभी लोग आपके वीडियो पर हावी होंगे।
  • अपने चैनल पर रोजाना एक-दो वीडियो अपलोड करते रहें, तभी आपका SEO ट्रैफिक बढ़ेगा।
  • अगर आप वीडियो में सबटाइटल लगाते हैं तो दूसरे देशों के लोग भी आपकी भाषा समझ पाएंगे और आपके दर्शक बढ़ जाएंगे।
  • आपकी YouTube वीडियो की गुणवत्ता बहुत ही साफ और अच्छी होनी चाहिए, तभी आपकी वीडियो पसंद की जाएगी।
  • यूट्यूब वीडियो अपलोड करते समय आपको यूट्यूब के नियमों और शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा अन्यथा आपका चैनल खारिज कर दिया जाएगा

Youtube पर किस तरह के टॉपिक का चैनल बनाएं ?

देखिए दोस्तों youtube पर आप किसी भी टॉपिक के कैटेगरी पर चैनल को बना सकतें है बसरते उस आप उस फ़ील्ड टॉपिक में माहिर हो नहीं है तो कोई बात नहीं आप सिख लीजिए और स्टार्ट कर लीजिए आप जैसे इस टॉपिक पर चैनल को बना कर अच्छे खासे पैसा कमा सकतें है | जैसे : टेक , गैजेट्रिस रिव्यू , कूकीज, बुक रिव्यू, व्लोग, बायो तरह के टॉपिक पर चैनल बना सकतें है, आपको जिस फ़ील्ड में रूचि ज्यादा है |

Youtube चैनल किस भाषा में बनाएं ?

Youtube पर आप किसी भी भाषा में चैनल को बना सकतें है मगर आपको हम केहना चाहेंगे आपको जिस भी भाषा में अच्छी पकर है आप जिस भी भाषा में अच्छी तरह लोगो को समझा पाएंगे उसी भाषा में अपना चैनल को बनाएं और अपने चैनल को कंटीन्यू रखिए |

Youtube चैनल बनाने के बाद क्या करें ?

youtube चैनल को बनाने के बाद आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकतें है जैसे :

  • आप ऐसे वीडियो बनाएं जिससे आने बाले समय में अच्छा प्रदर्शन करें (एवरग्रीन वीडियो), यानी ऐसे वीडियो जिनमें सर्च ज्यादा हो।
  • ऐसे वीडियो बनाएं जिसमें लोगो में दिलचस्प हों और जिन्हें देखें बालें पूरा देखें |
  • कुछ ऐसे वीडियो बनाएं जिसमें लोग अधिक आकर्षक हों ताकि अधिक से अधिक कमेंट्स, लाइक और शेयरिंग किया जाएँ |
  • अपने सभी व्यूअर को चैनल की सब्सक्राइब करने के लिए प्रोत्साहित करें।
  • अपने वीडियो का नाम सोच-समझकर रखें, और उसी के अनुसार उसमें डिस्क्रिप्शन लिखें और उसी के मुताबिक टैग लगाएं ताकि आपके वीडियो इंडेक्स हो जाएं और सर्च रिजल्ट में दिखें।
  • ढेर सारे वीडियो बनाएं और उन्हें अच्छी क्वालिटी का बनाएं, वीडियो बनाना कभी न छोड़ें।
  • अपने वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों को इसके बारे में पता चल सके।
  • अन्य चैनलों से जुड़ें और एक-दूसरे को बढ़ावा दें जिसे क्रॉस प्रमोशन भी कहा जाता है।

Youtube चैनल बनाने के बाद क्या ना करें ?

  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी भी किसी और के वीडियो को कॉपी पेस्ट न करें। ऐसा करने से आप बहुत जल्द पकड़े जाएंगे, आपका अकाउंट बैन हो जाएगा और वीडियो भी डिलीट हो जाएंगे क्यों की youtube बहुत ही स्मार्ट है |
  • केवल YouTube के नियमों के तहत वीडियो बनाएं और कभी भी स्पष्ट वीडियो न बनाएं जिसे YouTube बनाने की अनुमति नहीं देता है।

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker