कैसे Youtube पर अपना चैनल बनातें है ? | How to Create a Youtube Channel a few mint
How to create Youtube channel guide in hindi
पुरें दुनिया भर में फैमश Google का ही एक और सर्विस विडियो नेटवर्क प्लेटफार्म Youtube आज के समय में इतने लोकप्रिय होने के साथ साथ इसे इस्तेमाल करने वालो यूजर्स भी मिल्लियनो में है, कहीं न कहीं आप भी youtube को जरुर ही इस्तेमाल करतें होंगे, youtube पर आप एक वियुअर के तौर पर विडियो देखतें होगें और अगर आपके मन ये सबाल चल रहां है की कैसे आप अपना ख़ुद का एक Youtube Channel को भी बना सकें तो यह पोस्ट आपके काम का होने वाला है | How to create Youtube channel Guide in hindi.
तो अगर आप Youtube Channel को बनाना और इसकी पूरी जानकारी को सबसे पहलें जानना चाहतें है और इसकी कई गाइड लाइन के बारें में जानना चाहतें है तो आपको आप इस पोस्ट में पूरी वारीकी से सिखने बालें है, Youtube के बारें में और Youtube channe बनाने के बारे में |
टैबल ऑफ़ कन्टेंट
यूट्यूब क्या है ?
Youtube को लोग विडियो देखनें हेतू जानतें है, जहाँ youtube पर हम विडियो देखतें है वही उसी Youtube पर हम अपनी ख़ुद की विडियो को उपलोड कर लोगो को भी दिखा सकतें है, जैसा की हम यह जानतें है की Youtube को बनाने बनाने वाला है मगर ऐसा नहीं है, 2005 में Paypal के तिन कर्मचारीयों ( चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ) ने मिल कर Youtube को मिल कर बनाया था, वहीँ से Youtube चलना स्टार्ट हुआ और फ़िर 2006 में Google ने उनसे 1.65 Million डॉलर में उनसे ख़रीद लिया और जभी से यह प्लेटफार्म Google कंपनी की ही बन कर रह गई है और आज लोग इनसे कई Million डॉलर तक कमा रहें है, Youtube पर आने आने के लिए कोई रोकथाम नहीं है, यहाँ पर लोग अपने टेलेंट को विडियो के जरिए शेयर कर ऑनलाइन से घर बैठ कर पैसे कमा रहें है | आज के समय में बहुत से लोगो की जिंदिगी को बदल दिया है Youtube ने Google की यह सार्विस हमारे जीवन में एक एअहम भूमिका में जगह बना लिया है |
खेर जो भी हो आप जानना चाहतें है अपना एक ख़ुद का youtube चैनल बना कर कैसे ऑनलाइन से पैसा कम सकतें है, तो हम देर नहीं करेंगे इस काम को करने के लिए और जानेंगे हर वो स्टेप जिससे हम youtube चैनल को बना लेंगे और साथ में youtube से पैसे भी कमा सकतें है, और एक और बात है अगर आप इस प्लेटफार्म पर आ कर पैसा कामना चाहतें है तो यह भी आपको तय करना होगा की इस काम को करने के लिए समय देंगे क्योंकी अगर आप यह सोंच कर Youtube पर आना चाहतें है की रातों रात आप youtube से पैसा कामना स्टार्ट कर देंगे तो यह सरासर आप गलत सोंच रहें है क्योंकि की यहाँ आपको कितना समय लग सकता है यह आपके यु क़ेह लीजिए की आपके लक पर डिपेंड करता है की आप कितने महीनों में कमा सकतें है, हो सकता है की इसके लिए आपको 2 महीने में भी पैसा कमाना स्टार्ट कर दें या फ़िर हो सकता है आपको 2 साल भी लग जाएँ, तो आपके अन्दर पेसेंस है तो ही इस प्लेटफार्म पर आएं |
यूट्यूब चैनल क्या होता है ?
यूट्यूब चैनल क्या होता है यह हम आपको देशी शव्दों में बताने की कोशिश करेंगे जैसे आप अपने टीवी पर अलग अलग प्रकार के टीवी चैनल देखतें है जैसे न्यूज़ चैनल, मनोरंजन चैनल, सपोर्ट चैनल आपको जिस प्रकार के विडियो को देखना होता है अपने पसंद के टीवी चैनल को लगा कर देखतें है जिन्हें अलग अलग चैनल का नाम दिया गया है और उन्हें आप जानतें है उसी प्रकार से ऑनलाइन के इस youtube वेबसाइट पर हर वो व्यक्ति या कम्पनी है जो अपने विडियो को प्रकाशित youtube पर करना चाहतें है तो उनको अपना एक चैनल नाम दर्ज करना होता जो आज हम सीखेंगे कैसे आप अपना चैनल बना सकतें है, आप भी youtube पर किसी भी विडियो को देखतें है तो यह किसी न किसी Youtube Channel पर प्रकाशित की हुई विडियो को देखतें है Youtube ख़ुद ही ये सारी विडियो को नहीं प्रकाशित करती है |
यूट्यूब चैनल कैसे बनातें है ?
तो अगर आपने पूरा मन बना ही लिया है की अब यूट्यूब पर अपना ख़ुद का चैनल को बनाने के लिए तो आप इस आर्टिकल को पुरें ध्यान और सरल से स्टेप को फॉलो जरतें हुए अपना youtube चैनल को बना लीजिए अपने इस स्टेप को बनातें से पहलें आपको यह भी बताना चाहूँगा की आप youtube चैनल को बस उसी जीमेल आईडी से भी बना सकतें है जिसे आप आए दिन इस्तेमाल करतें है, या फ़िर आप अपना एक नया जीमेल आईडी बना लीजिए क्यों की आपको youtube चैनल को बनाने के लिए एक जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगा, अगर आपने अभी तक जीमेल आईडी भी नहीं बनाया है तो कैसे बनाते है जीमेल आईडी पहलें उसे सीखिए, }
इन्हें पढ़ें : जीमेल आईडी कैसे बनातें है यहाँ से जाने }
अभी आपने अपना जीमेल आईडी भी बना चुकें है और आपके पास जीमेल आईडी है तो तैयार हो जाइए अपना Youtube चैनल को बनाने के लिए |
यूट्यूब के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ |
Youtube पर चैनल पर को बनाने के लिए सबसे पहलें आप अपने PC/Laptop या फ़िर अपने स्मार्टफोन में अपने फ़ेवरेट वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिए और फ़िर Youtube.com को ओपन कीजिए |
यूट्यूब में लॉग इन कीजिए |
जब आप Youtube के ऑफिसियल वेबसाइट पर आएंगे तो आपको राईट साइड SIGN IN बटन दिखेगा जहाँ पर आप क्लिक कर अपने जीमेल आईडी से लॉग इन कर लीजिए |
यूट्यूब Create a Channel पर जाएँ |
जैसे ही आप यूट्यूब पर लॉग इन कर लेंगे फ़िर राईट साइड लोगो आइकॉन पर क्लिक कीजिए इससे आपके सामने कैसे सारें आप्शन खूल कर आएगा जहाँ आप Create a Channel पर क्लिक करना होगा |
अपने यूट्यूब चैनल का नाम दर्ज करें |
अभी आपके सामने इस तरह से पॉप अप विंडो ओपन होगा जहाँ आप अपने चैनल का नाम को दर्ज कर दीजिए फ़िर Create Channel पर क्लिक कीजिए इतना करने के बाद आपका Youtube चैनल बन जएगा |
इन्हें भी पढ़ें : अपने Youtube चैनल के लिए यूनिक नाम कहाँ से ढूंढे ?
अपने यूट्यूब चैनल को कैसे कस्टमाइज करें ?
तो आपने यूट्यूब पर अपना चैनल बना चुकें है और अब आपको अपने चैनल को कस्टमाइज करने की ज़रूरत है जिससे आपका अपना चैनल एक प्रोफेशनल और एक ब्रांड किस्म का दिखेगा, अभी हम Youtube के सभी कस्टमाइज सेटिंग के बारें में जानेंगे जो आपके चैनल को आगे तक बढ़ने में बहुत ही मद्दत कर सकता है तो आइए जानतें है की कैसे Youtube चैनल को कस्टमाइज करतें है |
यूट्यूब चैनल में किसी भी प्रकार की सेटिंग करने के लिए आपको सबसे पहलें Youtube Studio में जाना होता है उसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो कर सकतें है जिससे आप Youtube Studio में जा कर अपने Youtube Channel की हर सेटिंग को बड़ी आसानी के साथ कर सकतें है
यूट्यूब स्टूडियो में कैसे जाएं ?
यूट्यूब स्टूडियो में जाने के लिए आप आप Youtube ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद लॉग इन हो जाइए और फ़िर राईट साइड लोगो आइकॉन पर क्लिक कीजिए फ़िर कई आप्शन मिलेगा जहाँ पर आपको YouTube Studio पर क्लिक कीजिए जिससे आप Youtube Studio पर पहुँच जाएंगे या फ़िर सीधा https://studio.youtube.com/ से भी जा सकतें है और आप यहाँ से Youtube चैनल की हर सेटिंग को अदल बदल सकतें है और यहाँ से ही आप अपने Youtube चैनल को मैनज कर सकतें है, आइए जानतें है Youtube चैनल की बैसिक और एडवांस सेटिंग क्या क्या है जिसे आपको कैसे करनी पड़ती है |
यूट्यूब चैनल में लोगो और बैनर कैसे लगातें है ?
तो आप जैसा की ऊपर दिए गए विडियो में देख कर भी सिख सकतें है की कैसे अपने चैनल लोगो और youtube चैनल आर्ट कैसे लगातें है वैसे आपके जानकारी के लिए आपको बता दें की जैसे ही आप अपने Youtube Studio Account में आएंगे तो आपको लेफ्ट साइड कई सारे आप्शन दिखाई देगा जिनमें से आपको Customization बाले आप्शन पर जाना होगा जहाँ आपको मिलेगा तिन आप्शन |
अभी आप Branding Option पर जाइए और फ़िर आप यहाँ से अपने Youtube channel के लोगो को और बैनर आर्ट को को लगा सकतें है |
अपने यूट्यूब चैनल में About Us कहाँ से डालें ?
तो जैसा की आप जानना चाहतें है की कैसे आप आपने Youtube चैनल में About Us में को कहाँ से दर्ज कर सकतें है तो यह जानकारी हम आपको बता रहें है तो सबसे पहलें आप अपने अपने Youtube Studio Account में लोग इन हो जाइए फ़िर Left साइड कई आप्शन में से Customization आप्शन पर जाइए |
दोस्तों जैसे ही आप Channel Customization Section में आप आएंगे यहाँ Basic info सेक्शन पर क्लिक कीजिए और फ़िर यहाँ आप देख पा रहें है Description बॉक्स में आप अपने अपने चैनल के बारें में दर्ज कीजिए और फ़िर उसके बाद आप चेक कर फ़िर Right side Publish बटन पर क्लिक कीजिए जिसे आपके चैनल के About us सेक्शन में आपके चैनल के बारे में पब्लिश हो जाएगा |
अपने यूट्यूब चैनल में Social link लिंक कहाँ से डालें ?
तो जैसा की आप अपने Youtube Studio में Login है और फ़िर Customization सेक्शन पर है और अभी आप अपने अलग अलग सोशल मीडिया साईट के लिंक को दर्ज करने के लिए |
Channel customization > में > Basic info > में आने के स्क्रॉल कर निचे आइए फ़िर Links Option में Add Link पर क्लिक कीजिए और फ़िर
- Link Title : Social media website का नाम
- URL : उस वेब पेज का लिंक जो आपके सोशल साईट पेज का है |
- फ़िर उसके बाद PUBLISH बटन पर क्लिक कीजिए |