गूगल क्रोम ब्राउज़र कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें | Kaise Google Chrome browser download and Install karen in hindi
नमस्कार दोस्तों Technical Hojo के इस ब्लॉग साइट पर आपका बहुत बहुत स्वागत है | जैसा की हम सभी जानतें है गूगल क्रोम ब्राउज़र कितना पॉपुलर है और यह सरल और फ़ास्ट भी है, हम जब नया पीसी या लैपटॉप को खरीदतें है या फिर नया विंडोज को इनस्टॉल करवातें है तो हमारे पीसी या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र नहीं होता है तो हमें किसी भी वेबसाइट को खोलने के लिए इन्टरनेट एक्स्प्लोरल नाम का ब्राउज़र की मदद लेतें है क्यों की यह हमारे पीसी या लैपटॉप के विंडोज में होता है, मगर यहाँ हमे अगर इस ब्राउज़र में दिक्कत होती है तो हम गूगल क्रोम ब्राउज़र को इनस्टॉल करवातें है, दोस्तों आप अगर नहीं जानते की गूगल क्रोम ब्राउज़र को अपने पीसी या लैपटॉप में कैसे ऑनलाइन से डाउनलोड कर अपने पीसी या लैपटॉप में इनस्टॉल करते है तो यह लेख पुड़ा पढ़िए यहाँ हमने स्टेप बाय स्टेप में बताया है तो देर किस बात की आइए सिख लेतें है | Google chrome browser kise download karen in hindi, Kaise Google Chrome browser download and Install karen in hindi
Google Chrome Browser एक हल्का ब्राउज़र के साथ साथ सुपर फास्टिंग ब्राउज़र करने में मद्दत करता है इसे हमे किसी भी ओपेर्टिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकतें है जैसे विंडोज, मैक ओएस एक्स, लिनक्स, एंड्रॉइड और आईओएस पर बड़ी आसानी के साथ ऑनलाइन से फ्री में डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकतें है | इस ब्राउज़र को अभी तक चीन में ब्राउज़र करने की अनुमती नहीं अगर आप चीन से इसे इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको VPN का इस्तेमाल करना पड़ेगा |
टैबल ऑफ़ कन्टेंट
कैसे डाउनलोड और इंटल करें गूगल क्रोम ब्राउज़र ? Google Chrome browser.
Google Chrome Browser को ऑनलाइन से फ्री में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहलें हमे अपने किसी भी Web Browser पर चलें जाना है और Google Search me type करना है Google Chrome Download आपके सामने सर्च में कई सरे रिजल्ट आएंगे आप https://www.google.com/chrome/ वाले लिंक पर क्लिक कीजिए आप इनके Download के Official Web Page पर पहुँच जाएंगे
इस वेबसाइट पर आप एक बटन Download Chrome का दिखेगा उसपर क्लिक करेंगे तो Google Chrome Installer Download हो जाएगा | अब इस इंस्टालर सेटअप को ओपन कीजिए जैसे ही ओपन करेंगे यह डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा |
यहाँ पर आपको इन्टरनेट की आवश्यकता हो सकता है क्यों की यह ऑनलाइन से खुद ब खुद डाउनलोड हो कर आपके पीसी लैपटॉप में इनस्टॉल होगा जिसके लिए आपके पीसी या लैपटॉप में इन्टरनेट की आवश्यता होगी | इस इस छोटी सी स्टेप को कर लेतें है तो आपके पीसी या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र इनस्टॉल हो जायेगा | दोस्तों आप इस विडियो को देख कर भी सिख सकतें |
गूगल क्रोम ब्राउज़र को मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करें ?
वैसे तो गूगल क्रोम ब्राउज़र बाई डिफ़ाल्ट हर एंड्राइड मोबाइल में पहलें से ही इनस्टॉल रहता है अगर फिर भी आपके मोबाइल में नहीं है तो आप सिंपल से स्टेप में अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में चलें जाएँ और फ़िर सर्च में टाईप करें Google Chrome आपके सामने सर्च रिजल्ट में गूगल क्रोम ब्राउज़र आ जाएगा बस उसे डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लीजिए |
हम उम्मदी करतें है की आप सिख चुकें होंगे कैसे आप गूगल क्रोम ब्राउज़र को कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करतें है फिर अगर आपको किसी भी प्रकार के समस्या है तो आप हमें कमेंट कर सकतें है |
इन्हें भी पढ़ें : गूगल क्रोम ब्राउज़र को कैसे अपडेट करें ?
FAQs
Kya google Chrome browser safe hai ?
हमारें हिसाब से तो गूगल की होने के वजय से यह गूगल क्रोम ब्राउज़र बिलकुल ही सेफ़ है तो आप इसे स्तेमाल कर सकतें है |
Google chrome browser kis kis Divise ke liye hai ?
आज के समय में गूगल क्रोम ब्राउज़र हर एक डिवाइस को सपोर्ट करता है इसे हम अपने पीसी लैपटॉप मोबाइल और टैबलेट पर भी इस्तेमाल कर सकतें है |
Kya Google Chrome browser Free hai ?
जी हाँ गूगल क्रोम ब्राउज़र बिलकुल ही फ्री है और आप इसे गूगल से फ्री में उनके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें है |
Google Chrome browser ko kaise Download kare ?
जैसा की हमें इस आर्टिकल में पूरी जानकारी के साथ बताया है कैसे आप गूगल क्रोम ब्राउज़र को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकतें है आप इसे फॉलो कीजिए |