अगर आप ज्यदातर ट्रेन की यात्रा करतें है और फ़िर ऑनलाइन ट्रेन टिकट को बुक खुद से करतें है बहुत बार कहीं जाना बहुत जरुरी हो जाता है ट्रेन से और उस समय बजट में कमी के कारण कैंसिल या फ़िर किसी दुसरे का सहारा लेना परता है या फ़िर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते समय इन्टरनेट की समस्या हो पेमेंट में दिक्कत हो जाने से पदेशान हो जातें हैं तो अब पदेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं अब इसका समस्या का समाधान आ गया अब आप फ्री में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करें फ़िर उसके बाद जब चाहें तिस दिन के अन्दर पेमेंट कर दें जी हाँ जैसा की आप जानतें ही है Irctc से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना कितना परेशानी बाला काम हो जाता है ऐसे में अब आप Paytm के मद्दत से ट्रेन टिकट बुक करतें है फ़िर आपको झट से और बिना पैसे दिए ही टिकट बुक कर सकतें है तो आप भी अगर ये जानना चाहतें है वो कैसे तो हम आपकी जानकारी के लिए बतातें चलें यह अब संभव हो गया है आइए जानतें है कैसे ?
IRCTC ट्रेन टिकट फ्री में कैसे बुक करें ?
तो देखिए दोस्तों सबसे पहलें तो हम आपको बता दें की फ्री में कुछ भी नहीं होता ये आप वेखुवी से जानतें है इसमें कुछ ना कुछ झोल जुरूर होता है, आपको कहीं न कही पेमेंट करना ही पड़ेगा तो जैसे की आपने सुना होगा अब आप ट्रेन टिकट को फ्री में बुक कर सकतें है तो इसमें भी झोल क़ेह लीजिए या फ़िर फ़ायदा वो कैसे आइए जानतें है, अभी हाल ही में Paytm ने अपनी ओर यूजर को खीचने के लिए एक नई फ़ीचर को रोल आउट किया है, Paytm Pospaid इसे आप जानतें ही होंगे अब इस फ़ीचर के मद्दत से आप Irctc ट्रेन टिकट को बुक कर सकतें है अब इसमें भी आपके Paytm postpaid Limit पर डिपेंड करता है की आपका Paytm Postpaid की लिमिट कितनी है अगर मान लीजिए आपके Paytm Postpaid की लिमिटे 2500/- है और और आपकी टिकट 5000/- रुपय हो जाएँ तो आपको बाकीं तो अपने पॉकेट से देना तो पड़ेगा फ़िर जब मंथ के एंड में भी आपको जितना आपने Paytm Postpaid के लिमिट को इस्तेमाल किया है उसे भी चुकाना होगा तो कहीं न कही से तो आपके जैब से ही पैसे गया न तो ये फ्री कहाँ से हुआ तो पहलें दो या वाद में आपको पेमेंट तो करना ही होगा |
हाँ इससे हमें ये फ़ायदा हो जाएगा समय मिल जाएगा लेकिन इसे फ्री नहीं कहेंगे मात्र हेल्प वॉलेट क़ेह सकतें है जो बरें समय में काम आ जाएगा तो इसे क्या कहना चाहिए ये आपही कमेंट में बताए, तो अगर किसी ऎसी नेट वगैरा की समस्या में फ़स गएँ है Irctc से से ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहें है पेमेंट करने में दिक्कत हो रही है फ़िर आप Paytm से भी ट्रेन टिकट को बुक कर सकतें है |
Paytm से कैसे ट्रेन टिकट बुक करें ?
तो देखिए Paytm से ट्रेन टिकट बुक करना उतना ही आसान है जितना चने चवाना मात्र आप अपने Paytm वॉलेट को ओपन कीजिए उसके बाद निचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो कीजिए |
- जब आप Paytm ऐप को ओपन करेंगे फ़िर आप देख पाएंगे Ticket booking आप्शन |
- Ticket Booking Option में Train Ticket वालें आप्शन पर जाएँ |
- फ़िर Source Station और Destination Station को सेलेक्ट कीजिए Date दर्ज कीजिए फ़िर सर्च कीजिए |
- आपके सामने सर्च रजिस्टर आ जाएगा |
- Seas Availability को सेल्क्ट कीजिए Proceed with train selection पर क्लिक कीजिए |
- Book पर क्लिक करें |
- फ़िर पेमेंट कीजिए |
- हो जाएगा ट्रेन टिकट बुक |
तो आपने जाना किस तरह से Paytm से ट्रेन टिकट बुक कर सकतें है, हमें उम्मीद है आप इसे बड़ी आसानी के साथ कर पाएंगे अगर अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आता हो तो कमेंट ज़रूर कीजिए |