Electricity बिल को कैसे भरें Paytm से किसी भी राज्य की | Kaise Paytm se bijli bill ko pay kare in hindi
आज कल जिस तरह ऑनलाइन से पैसा भेजना बड़ा आसान हो गया हैं कभी भी किसी को भी जब चाहें तब पैसा किसी के अकाउंट में कुछ चंद स्टेप में भेज देतें हैं उसी तरह आज बिजली बिल का पेमेंट करना बहुत आसान हो गया हैं जब चाहों तब कहीं से भी भारत के किसी भी राज्य के बिल चंद स्टेप में पे कर सकतें हैं, अब वो दिन नहीं रहें जहाँ घंटों तक लाइन में लग कर अपना समय को वर्वाद और थकावट के साथ बिल्जली बिल को पे करवातें थें | अब तो मार्किट में एक पर एक ऐप और वेबसाइट आ चुकें जिनसे घर बैठे ऑनलाइन से ही बिजली बिल का भुगतान कर सकतें हैं |
आज हम बात का रहें एक सिंपल और आसान वाले स्टेप की जिससे आप बिजली बिल अपने मोबाइल से ही घर बैठे पे कर सकतें हैं एक ऐसा ऐप जिसका नाम आप काफी सुना और उसे जानते ही होंगें जी हाँ वही paytm की ही बात कर रहा हूँ आप Paytm के जरिए आप किसी भी राज्य के इलेक्ट्रिसिटी बिल को पे कर सकतें हैं कहीं से भी महज इसके लिए आपके मोबाइल में Paytm ऐप होना चाहिए और इसमें आपका अकाउंट भी बना होना चाहिए साथ में आपके किसी भी बैंक अकाउंट में खाता होना चाहिए जिससे आप अपने पैसे को कटवा सकें, फिर अगर ये है तो आइए जानतें हैं Paytm से बिजली बिल कैसे पे कर सकतें हैं | Paytem se kaise bijli bill pay kare in hindi, How to pay Electricity bill using paytm in hindi.
Paytm से बिजली बिल कैसे पे करें ? Paytm se kaise electicity bill pay kare in hindi
Paytm से बिजली बिल को पे करना बहुत ही आसान हैं इसके आप अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले Paytm ऐप को इनस्टॉल कर लीजिए उसके बाद अपना अकाउंट बना लीजिए जो बिलकुल ही आसान हैं | जब आप अपना अकाउंट बना लेंगे तो आपको होम स्क्रीन में ही सर्च बॉक्स भी दिखाई देगा सिंपल सर्च बॉक्स में Electricity टाइप कीजिए जिससे आपको Electricity वाला ऑप्शन मिलेगा |
अभी जब आपके सामने Electricity Option पर टैप करेंगे तो उसके बाद आपको अपना शहर को सेलेक्ट करना होगा |
जब आप आप जिस राज्य को सेलेक्ट सेलेक्ट करेंगे फ़िर जॉन से राज्य में जो बिल्जली प्रोवाइडर कंपनी हैं उसके नाम आ जायेंगे तो आपके घर में जॉन से इलेक्ट्रिसिटी कंपनी का बिजली लगा हैं उसका बिल आपके पास जरूर होगा उसमें देखिये कौन से इलेक्ट्रिसिटी का बिल आ रहा हैं या फिर आपको पता ही होगा तो उस इलेक्ट्रिसिटी कंपनी को सलेक्ट कीजिए |
फिर उसके बाद बिजली बिल पर दिए गए CA Number को दर्ज करना होगा और फिर जिसके नाम का बिजली बिल हैं उसके बाद Proceed पर टैप कीजिए |
अभी जितने का बिल होगा आपके सामने दिखाई भी देगा तो निचे दिए Proceed to Pay बटन पर टैप कर आगे बढ़ें |
इसके बाद आपके सामने पेमेंट ऑप्शन आएंगे आप जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहतें हैं उसे सेलेक्ट कीजिए और उस से पेमेंट कीजिए जिससे आप अपने बिजली के बिल को पे कर चुकें होंगे |
तो दोस्तों हमें उम्मीद हैं आप सिख चुकें होंगे कैसे Paytm से बिजली बिल पे कर सकतें हैं, अगर अभी भी किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत होती हैं आप कमेंट कर सकतें हैं हम जल्द से जल्द उस प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोसिस करेंगे तो आप अगर इसी तरह के टेक की जानकारी को हिंदी में सीखना पढ़ना चाहतें तो आप हमें फॉलो कर सकतें हैं, फेसबुक, टेलीग्राम इंस्टाग्राम के जरिए भी अपडेट करतें हैं |