सरकारी योजनाबिहार

बिहार मज़दूर कार्ड क्या है और इसे कैसे बनातें है इसका क्या है लाभ | Bihar Labur card kaise banaye iska kya phayda hai jankari hindi me.

0
(0)

आज हम बात कर रहें है बिहार के उस कार्ड के बारें जिससे मजदुर वर्ग लोगों को राहत मिलनें में कारगर होगा इस कार्ड का नाम है लेबर कार्ड, लेबर कार्ड क्या है,  लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे कैसे करें, इस कार्ड को बनाने के बाद क्या फ़ायदा मिलेगा, अगर आप इस कार्ड को बनवाना चाहतें है फिर आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और आप इसे कैसे आवेदन कर सकतें है, इन सभी जानकारी को हम स्टेप दर स्टेप बताने की कॉसिश करेंगे तो आइए देर किस बात की जानतें है लेबर कार्ड के बारें में | 

बिहार मज़दूर कार्ड क्या है ? 

बिहार में रहने वाले मजदूरों जो श्रमिक वर्ग में किसी भी प्रकार का काम करतें हो जैसे लेबर का काम, राजमिस्त्री, पेंटिंग, बढ़ई आदी उनके लिए बिहार सरकार ने मजदूरों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनेकों लाभों को प्रदान कराने के लिए जो लेबर कार्ड के काम से जाना जाता है, इस कार्ड के माध्यम से सरकार  मजदूरों को अधिक से अधिक सीधा ही लाभ दें सकेंगे इस कार्ड को ऑनलाइन भी बनाया जा सकता है जो हम इस पोस्ट में बनातें वाले है | 

बिहार लेबर कार्ड से क्या मिल सकता है लाभ मजदूरों को | 

बिहार लेबर कार्ड से मजदूरों को काफ़ी सारी सेवा सरकार द्वारा दिया जाएगा, यह कार्ड सभी वर्ग के लोगो के लिए जारी किया जाएगा और इससे मिलेगा काफी फायदें, इस कार्ड को बनवातें समय श्रमिक अपना पूरा जानकारी स्कील सहित देतें है जिससे उनको रोज़गार भी मिलने का अव्सर मिल पाएगा | 
अगर आप इस कार्ड को वनवा लेते है फिर आपको लेबर कार्ड नंबर भी दिया जाएगा जिस लेबर कार्ड नम्बर के मद्द्त से अलग अलग प्रकार के योजना से भी जुड़ सकतें है और फिर उन योजना का लाभ उठा सकतें है | 

किनके लिए है बिहार मज़दूर कार्ड ? 

बिहार मज़दूर कार्ड वही लोग वनवा सकतें है, जिनकी न्यूनतम उम्र 18+ हो और लास्ट 60 तक का हो, जो श्रमिक लेबर कार्ड वनवाने के लिए आवेदन करेंगे उनके अस्थाई निवास बिहार का ही होना जरुरी है और हाँ बिहार मज़दूर कार्ड को बनवाने हेतु आपको दिखाना होगा आप न्यूनतम 90 दिनों से मज़दूरी ही कर रहें हो |

 बिहार मज़दूर कार्ड किन श्रमिक वर्ग के लोगों मिलेगा लिस्ट क्या है ? 

बिहार में लेबर कार्ड को बनवाने हेतु एलिजिबल वहीँ लोग हो सकतें है, जो लोग इन कैटेगरी में काम करतें हो जैसे :  

  • राजमिस्त्री का काम जो करता हो 
  • सीमेंट पत्थर का काम करता हो 
  • कारपेंटर का काम करता हो
  •  सफाई का काम करता हो 
  • सरक निर्माण करने वाला 
  • चौकीदारी करने वाला 
  • लेबर गिरी करने वाला 
  • ग्रिल या दरवाजें को वनाने वाला 
  • इलेक्ट्रिशन का काम करने वाला 
  • मौची का काम करने वाला 
  • पलंबर का काम करने वाला 
  • और भी अधिक (Offcial website)

बिहार मज़दूर कार्ड वनवाने हेतु कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगतें है ? 

बिहार मज़दूर कार्ड वनवाने हेतुं कई डाक्यूमेंट्स लगतें है जो निम्नलिखित कुछ इस तरह से हैं जैसे : 

इसके लिए आपके पास 

  • अपना और पुरे परिवार का भी आधार कार्ड, 
  • राशन कार्ड, 
  • बैंक अकाउंट, 
  • निवास प्रमाण पत्र, 
  • श्रमिक प्रमाण पत्र, 
  • आपका पासपोर्ट साइज फोटो, 
  • मोबाइल है तो अच्छी बात है मोबाइल नंबर, 

बिहार मज़दूर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? 

तो जैसा की आपको पता ही हैं अब बिहार सरकार ऑनलाइन Bihar Labour card बनवाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल भी जारी कर दिया हैं, जिससे आप भली भाती ऑनलाइन ख़ुद से भी Bihar labour card के लिए आवेदन कर सकतें हैं इसी Bihar labour card आवेदन कैसे करना हैं हम स्टेंट दर स्टेंट सारी जानकारी आपके साथ साझा कर रहें हैं, तो आइए देर किस बात की आइए सिख लेतें हैं।

Bihar Labour Card आवेदन करने हेतु सबसे पहलें आपको बिहार श्रम संसाधन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा, जब आप इस साइट पर आएंगे आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।

अभी इस साइट पर आने के बाद श्रमिक पंजीकरण बटन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद आपके सामने यह फॉर्म आएगा जहाँ आपको फिल् कर देना हैं।

इस फॉर्म को सभी सही पूरा डिटेल्स को भर दीजिए, उसके बाद आप जो भी मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे उस पर OTP आएगा उसे दर्ज कीजिए और आगे बढ़ें रजिस्टर बटन पर क्लिक करें उसके बाद आप रजिस्टर सक्सेशफूल हो जाएंगे |

  • उसके बाद लॉगिंग हो जाइए < लोगी उसी नम्बर से कीजिए जिससे रजिस्टर किए थें >
  • अभी लॉगिन हो जाएगा यहां आपको बिभिन्न प्रकार के डिटेल्स को फिल्ल करना है जैसे जैसे स्टेप में पूछा गया है यह विल्कुल ही हिंदी में है तो आपको दिक्कत आने की सबाल ही नहीं है |

More Important Links

ऑनलाइन आवेदन करने के लिएClick hare
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिएClick hare
मज़दूर कार्ड को डाउनलोड करने के लिएClick hare
आवेदन की स्तिथी को चेक करने के लिएClick hare

तो आपको अगर इसी तरह के केंद्र और राज्य सरकार द्व्रारा नई और पुरानी हर एक अपडेट को आपने के लिए आप अपने इस वेबसाइट को विजिट जरूर करतें रहिए आप जल्द से जड़ल सरकारी योजना की तुरंत अपडेट को पाने के लिए फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सतकें है |

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker