कैसे Amazon Pay वॉलेट से बैंक में पैसे भेजें | How to transfer balance Amazon to Bank Account guid in hindi.
Amazon Pay balance transfer: अभी कुछ ही साल पहले Amazon ने ही Amazon app में ही Amazon Pay फ़ीचर को लांच किया था जिसमें बहुत से लोग Amazon Pay का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। Amazon Pay इस्तेमाल करने का फायदा यह है कि आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको Amazon Pay wallet में बैलेंस रखना होता है। कई बार हमें Amazon Pay बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती है लेकिन जानकारी के अभाव में हम ऐसा नहीं कर पाते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि Amazon Pay बैलेंस को बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें। अमेज़न पे बैलेंस के लिए रजिस्टर करने के लिए, आपको आईडी कार्ड, बैंक खाता विवरण और मोबाइल नंबर देना होगा।
Amazon Pay से balance को अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें ?
हम आपकी जानकारी के बताना चाहेंगे की आप जब ही अपने Amazon Pay balance को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे जब आपने Amazon के साथ Full KYC करवाया हो अगर नहीं करवाया हैं KYC तो यह काम आप नहीं कर पाएंगे तो इस स्टेप कर करने से पहले अपने Amazon पर Full KYC जरूर करवा लिजिए अगर आपने KYC करवा लिए तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए |
- सबसे पहले तो अपना Amazon App को ओपन कीजिए फिर Amazon Pay Section पर चलें जाएं |
- यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको Send Money को सेलेक्ट करना होगा |
- Send Money वालें ऑप्शन में आपको कई पैम्नेट सेंड के ऑप्शन आइकॉन दिखाई देंगे जिसमें से आपको To Bank पर टाइप करना पड़ेगा |
- यहाँ आपको अपना यह जिसे पेमेंट करना चाहतें उनका बैंक अकाउंट डिटेल को IFSC Code के साथ दर्ज कीजिए फिर pay Now बटन पर टैप कीजिए |
- अब इस सेक्शन में जितना पेमेंट भेजना चाहतें हैं उतना अमाउंट दर्ज कीजिए फ़िर Continue बटन पर टैप कीजिए |
- जिससे आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगा जिसमें आपको Payment method में Amazon pay Balance को सेलेक्ट कर Continue पर टैप करना होगा |
- जैसे ही continue बटन पर टैप करेंगे वैसे ही पेमेंट सेंड हो जायेगा |
यह सभी प्रक्रिया करने के लिए आपका Amazon Pay के साथ आपका KYC पूरा होना जरुरी हैं अभी अगर आपने अमेज़न में अपना KYC Complate नहीं किया है फिर इसे पहलें करें जब जाकर यह काम हो सकता हैं, हमें उम्मीद हैं यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा होगा अगर इसी तरह के टेक की जानकारी को पाना चाहतें हैं तो हमें फॉलो कीजिए हम इसी तरह के कंटेंट आपके लिए लातें रहतें हैं तो अभी के धन्यवाद फिर मिलतें हैं अगलें अन्य टॉपिक के साथ |