क्या कैसेइन्टरनेट

IRCTC पर बनें अकाउंट का पासवर्ड को कैसे बनातें है | Kaise recover kare password apne irctc account ka

5
(1)

भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो यात्रा करने के सफर में ट्रेन को इस्तेमाल करते हैं ट्रेन की यात्रा सुख में होती हैं आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन खुद ही करते हैं भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट आईआरसीटीसी के मदद से आईआरसीटीसी पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है बुकिंग करने के दौरान आईआरसीटीसी पर लॉगइन करना होता है लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड भी हो होनी चाहिए अक्सर कई लोग लॉगइन करते समय अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भूल जाते हैं तो ऐसे में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे रिकवर किया जाए तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आईआरसीटीसी पर यूजर आईडी और पासवर्ड को कैसे रिकवर कर सकते हैं तो आइए देर किस बात की इस पोस्ट में दी जानकारी को फॉलो कीजिए और जानिए ।

Irctc official website

IRCTC के ऑफिक वेबसाइट की User I’d kaise रिकवर करें?

तो दोस्तों आईआरसीटीसी पर यूजर आईडी को रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले सुनिश्चित करना है कि आपका क्या यूजर आईडी पासवर्ड आईआरसीटीसी में बना हुआ है अगर हां तो इस टिप्स को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले आप IRCTC के official website पर जाइए Irctc.co.in
  • Login पैनल पर जाइए जहाँ आप User I’d दर्ज करतें हैं वहीं Forgot user I’d दिखाई दें रहा हैं।
  • Forgot user I’d पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद यहाँ आप अपना Email I’d, date of birth, और कैप्टाचा दर्ज करने के बाद submit पर क्लिक करें।
  • आपके register Email I’d पर user I’d भेज diya जाएगा।

IRCTC का User password को कैसे रिकोवर् करें ?

जो जैसे हमने आपको बताया ऊपर दिए गए स्टेप में कैसे आप IRCTC के User I’d रिकोवर् करतें हैं, तो ठीक उसी प्रकार से आप इस पर password भी रिकोवर् कर सकतें हैं।

  • सबसे पहलें IRCTC के official website पर जाएं।
  • Login form पर जाएं।
  • Password जहाँ दर्ज करतें हैं, वही forgot password हैं।
  • Forgot password पर क्लिक कीजिए।
  • फ़िर User I’d, Date of birth, कैप्चा, दर्ज कर next बटन पर क्लिक कीजिए।
  • आपके मोबाइल पर OTP आएगा OTP दर्ज कीजिए फ़िर नया password और confirm Password दर्ज कीजिए और फ़िर कैप्चा दर्ज कर update Password बटन पर क्लिक कीजिए।

तो इस तरह से आप IRCTC website पर अपना User I’d और password को update कर सकतें हैं। हमें उम्मीद हैं की आप हमारे बताएं गए स्टेंट को फॉलो कर सिख लिए होंगे कैसे अपना IRCTC पर User I’d password को दुवारा से रिकोवर् कर सकतें हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker