आधार कार्ड को लेकर अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन क्या करें यह बहुत व्यापक विषय है। आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आधार कार्ड कैसे लिंक करें (How To Link Aadhar Card in Hindi)। सभी जरूरी दस्तावेजों को आधार से जोड़ने का आदेश भारत सरकार और देश के सुप्रीम कोर्ट दोनों की ओर से चल रहा है, ऐसे में हम सभी देशवासियों को अपने जरूरी दस्तावेजों को आधार से लिंक कराना चाहिए। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आधार भी नहीं बनवाया है। उन सभी को अपना आधार कार्ड बनवाना चाहिए, यह आसानी से फ्री में बन जाता है, इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।
पैन-आधार को ऑनलाइन कैसे लिंक करें ?
अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना इतना मुश्किल काम भी नहीं हैं बस हमें कुछ वैसिक सी इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए और आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के मदत से कैसे ये करतें हैं इसकी जानकारी हमने नीचे स्टेप दर स्टेप में बताया हैं तो देर किस बात की दोस्तों आइए सिखतें हैं।
Step 1) पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहलें आपको Incometax के ऑफिशियल Website पर visit करना होगा (www.incometaxindiaefiling.gov.in) यहाँ लेफट साइड आप देख रहें होंगे Link Aadhaar का लिंक है उस पर क्लिक करें } https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar
Step 2) आप दूसरें पेज पर आ जाएंगे जहाँ आप अपना पैन कार्ड और आधार को दर्ज कीजिए फ़िर Validate बटन पर |
Pan और Aadhaar Numbar दर्ज करने के बाद Validate पर क्लिक करेंगे जिससे एक पॉप अप विंडोव ओपन होगा।
अभी आप Continue to Pay On Protean (NSDL) Portal बटन पर क्लिक कीजिए जिससे एक नया टैब खुलेगा ।
अभी यहाँ आपको कई ऑपशन मिलेंगे जहाँ आपको Challan No. ITNS 280 को Proceed करें।
इस फॉर्म को भली भांति भरिए और फ़िर कैप्चा को फिल् करने के बाद Processed पर क्लिक कीजिए पायम Payment बग़ैरा कीजिए फ़िर पैमेंट होने के बाद दुवारा से वही प्रक्रिया को करें जैसा अभी स्टेप 2 मे किया था।
अभी इस स्टेप में आप जैसे अपना Pan और आधार को दर्ज करेंगे फ़िर
अभी आप Continue बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ सकतें हैं।
यहाँ दुवारा से Pan Nambar, Aadhar card Numbar, आपका नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करें फ़िर Link Aadhar बटन पर क्लिक करें ।
आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज कीजिए, Validate बटन पर चला क्लिक कीजिए फ़िर एक पॉप अप विंडोव ओपन होगा ok कीजिए।
तो आप इस तरह से अपना Pan को आधार से लिंक कर सकतें हैं, तो अभी बात आती हैं, Staus की क्या आपका Pan आधार से लिंक हुआ हैं या नहीं इसकी status को चैक करने के लिए इसी साइट पर Left में Link Aadhar Status पर क्लिक कीजिए।
जब आप Link Aadhar Status पर क्लिक करेंगे तो, फ़िर वहाँ आप अपना Pan और आधार नंबर को दर्ज कीजिए और फ़िर View Link Aadhar Status बटन पर क्लिक कीजिए।
अगर लिंक हो गया है तो इस तरह से massage सो करेगा।
तो दोस्तो आपने सिखा किस तरह से अपने Pan और आधार कार्ड को लिंक करतें हैं और स्टेट्स कैसे चैक करतें हैं।
आपको इस साइट पर दी जनकारी किसी लगी कॉमेंट में जरूर बताइए।
(इस साइट पर जुड़ी हर जानकारी को तुरंत टेलीग्राम पर पाने के लिए हमारें साथ टेलीग्राम से जुड़ने के लिए यहां )