ऑनलाइन से पैसा कैसे कमाएं Cloudways के Affiliate पार्टनर बन कर | Kaise Cloudways ke affiliater bane aur paise kaise kamaye.
आज का यह टॉपिक उन लोगों के लिए बहुत ही ख़ास और हेल्पफुल होने वाला है जो ऑनलाइन से अच्छा ख़ासा पैसे कामना चाहतें है एफिलिएट मार्केटिंग करकें जहाँ पर आपको एक सेल का 50$ तक यानी भारतीय रुपय में लगभग Rs. 4000/- तक तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में इंट्रेस्ट रखतें है तो आपको इस आर्टिकल के मद्द्त से आपको एक वेहतरीन ऑनलाइन से पैसा कमाने की टिप्स बताएँगे जिससे आप अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकतें है अफिलिएट मार्केटिंग कर के |
आप इस आर्टिकल में सीखेंगे Cloudways के एफिलिएट कर ऑनलाइन लाखों पैसा कैसे कमा सकतें है और यह प्लेटफार्म आपको किस क़दर सेल होने पर पैसा देती है क्या करना होगा आपको कैसे सेल ला सकतें है, कैसे इनको प्रमोट करेंगे और अपने इनकम को बढ़ाएंगे ये सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में ही आपको मिल जाएगा तो सबसे पहलें नीचें दिए गएँ चित्र को देखें जैसे इन्होने दिखाया है कितने सेल होने पर आपको कितना इनकम मिल सकता है |
दोस्तों सबसे पहलें आपको यह पता भी होना चाहिए की यह Cloudways करती क्या है और आपको सेल क्या करना होगा तो हम आपको बतातें है यह वेबसाइट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है और यह होस्टिंग सेल करता है, जैसे हर एक छोटे वरे वेबसाइट या ब्लॉग साइट को बनाने के लिए एक डोमेन और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है तो अगर हमें उनके लिए इन्हीं जैसे domain, Hosting रजिस्टार से खरीदतें है वीसी तरह जब किसी को अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना होगा तो एक अच्छा hosting की तलाश करता है और वह जानना चाहता है सबसे वेस्ट कौन सा होस्टिंग प्रोवाइडर वेस्ट है जहाँ वो अपने वेबसाइट को होस्ट कर पाएं तो दोस्तों यहाँ आप और हमारें जैसे लोगों की जरुरत पड़ती है जो कहीं न कहीं किसी न किसी तरीकें से इन जैसे वेबसाइट का रेविय वग़ैरा इनके वारे में बताया होता है जिसे देख कर या पढ़ कर यह जानकारी उनको मिलती है की यह होस्टिंग कंपनी वेस्ट है फिर वो वयक्ति उनके दिए गए Affiliate Link के मद्दत से अगर कोई होस्टिंग पर्चेज करता है तो उनको Affiliater को कुछ कमीशन मिलता है तो आपको भी कुछ इस तरह से कर काम कर सकतें हो कैसे करना है आपको आगे पता चलेगा |
टैबल ऑफ़ कन्टेंट
Cloudways में Affiliater कैसे बनतें हैं ?
Cloudways एक वेस्ट Cloud Hosting मैनेजर प्लेटफार्म हैं जहाँ डेफ्रांसेस क्लॉउड प्लेटफार्म को एक ही प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाता है और हम कम्पेयर भी पर पातें है कौन सा क्लाउड होस्टिंग बेस्ट है और वहां से होस्टिंग Buy कर सकतें है, Cloudways अपने अफिलिटर्स को अच्छा सेल कमीशन देता है जिससे अफिलिटर्स को और भी काम करने का मन करता है यहाँ पर किसी भी प्रकार की सेल पावंदी नहीं है जितना चाहें उतना सेल कर सकतें है और साथ ही अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकतें है अब बात आती है इस पर Affiliater कैसे बनें तो यहां Affiliater बनाना भी बहुत आसानी है सीधा दिए गएँ Visit बटन पर क्लिक कीजिए जहाँ से आप इनके साइट पर चलें जाएंगे |
इस वेबसाइट पर आने के बाद Affiliate मनु पर क्लिक कीजिए जिससे आप एफिलिएट पेज पर आ जाएंगे |
इस वेब पेज पर आपको इस वेबसाइट की affiliate प्रोग्राम से जुड़ी हर जानकारी आपको मिल जाएगी आपको रजिस्टर करने के लिए Become An Affiliate पर क्लिक कीजिए |
यहां आप अपना डिटेल्स को फील कर देतें है फिर Start Free बटन पर क्लिक कीजिए उसके बाद आपके द्व्रा दिए गए मेल आईडी पर कन्फोर्मशन मेल आएगा उसे कंफर्म कर लीजिए कन्फर्म करने के बाद आप इनके मेन लॉगिन पैनल में आजाएंगे तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा |
इस फिल्ड में आप अपने डिटेल्स को बारिकों से भर दीजिए और सब्मिनट कर दीजिए उसके बाद आपका अकाउंट रिव्यु के लिए जाएगा जिसमें 24 घंटे लग सकतें है, अप्पोवल मिलने के बाद आपको एक मेल आजाएगा |
उसके बाद लॉगिन कीजिए और आप देख पाएंगे आपके एफिलिएट प्रोग्राम में Access Your affiliate panel बटन इस क्लिक करेंगे तो आप अपने अकाउंट के Affiliate Panel में आजायेंगे जिसका चित्र निचे है कुछ इस तरह का पैनल होगा |
इस पैनल पर आपको हर वो सारी डिटेल मिल जाएगी आपको जिससे आप इनके प्रोडक्ट्स के एफिलिएट कर सकतें है |
यहां से आप खुद भी क्लॉउड वेब होस्टिंग ख़रीद सकतें है अगर आप हमारें दिए गए एफिलिएट लिंक से खरीदतें है फिर आपको कुछ न कुछ गुडीज भी मिल सकता है | यहां से खरीदें
उम्मीद करता हूँ आपको इस वेबसाइट के एफिलिएट के वारें जानकारी मिल गया होगा तो देर किस बात की दोस्तों अभी इस पर अपना एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट कीजिए और पार्ट टाइम में पैसा कमाइए |
कैसे Coudeways से ऑनलाइन एफिलिएटर बन कर पैसा कमाएं ?
तो दोस्तों Cloudways में अफिलिटर बन कर पैसे कमाने के कई तरीकें है आप अगर आपका कोई ब्लॉग है वहां से कर सकतें हो जहाँ इस वेबसाइट के वारे में बताना है और कहीं न कहीं अपना अफिलिएट लिंक को दर्ज कीजिए, अगर आपको कोई यूट्यूब चैनल या कोई सोशल मीडिया पेज है तो वहां भी अपना एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकतें है और जब भी आपके द्व्रा शेयर किये गए एफिलिएट लिंक से होस्टिंग कोई भी खरीदेगा तो आपको उसका कमिशन मिलेगा |
इन्हें भी पढ़ें :
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?
- Blog Site कैसे बनाएं ख़ुद से ?
- Amazon Affiliate बनकर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?
क्या Cloudways Affiliaters को पैसा देता है ?
जी हाँ Cloudways एक ट्रस्टेड साइट है अगर आप इस पर सेल लातें है आपको उनका कमिशन जरूर मिलेगा लोगो मिल रहा है |
Cloudways Affiliate की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें ?
Cloudways के अफिलिएट करने के लिए आपको इस में अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम में साइनअप करना होगा |