WordPress को कैसे इनस्टॉल करें Cpanel होस्टिंग से | Kaise Install kare WordPress in Hindi
जैसा की हम सभी जानतें है की वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स CMS सॉफ्टवेयर है जिसे हम अपने लोकल या वेब सर्वर पर इनस्टॉल कर इसका इस्तेमाल कर ब्लॉग या वेबसाइट को बना सकतें है, वर्डप्रेस को हम अलग अलग वेब सर्वर पर अलग अलग तरीकों से इनस्टॉल कर सकतें है मगर बहुत से ऐसे होस्टिंग प्रोवाइडर है जो Cpanel की सुबिधा देता है जिस में Softaculous apps installer होता है जहाँ से हम इसका इस्तेमाल कर बस कुछ बेसिक से स्टेप में ही WordPress को इनस्टॉल कर सकतें है जो बिलकुल ही आसान है, तो अगर आपने भी अपने भी Domain, Hosting में Cpanel है तो इस पोस्ट में आप सीखेंगे कैसे Cpanel में Wordpress को Install कर सकतें है, तो आइए देर की बाद की नीचें दिए गए स्टेप को जरुर फॉलो कीजिए |
Cpanel में WordPress कैसे Install करें ?
तो दोस्तों Cpanel में WordPress को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहलें आप अपने Hosting Cpanel में Login हो जाइए ,Login होने के बाद आप अपने Admin Cpanel बहुत से टूल्स दिख जाएंगे जिससे आप बहुत से काम कर सकतें है अपने वेबसाइट और ईमेल के लिए, तो अभी आप Cpanel में Scroll Down कर जब निचे की तरफ आएंगे तो आपको Softaculous apps installer मिलेगा जहाँ पर Wordpress भी मिलेगा |
आप देख पा रहें होगें यहाँ Wordpress App दिख रहा है बस आप इस पर क्लिक कीजिए जिससे आप Softaculous पैनल पर पहुँच जाएंगे |
यहाँ आप देख पा रहें होगें Wordpress contrall panel का चित्र और उसके बाद निचे Install Now ग्रीन बटन भी है |
दोस्तों यहाँ पर Install Now बटन पर क्लिक कीजिए उसके बाद जब Install Now बटन पर क्लिक करेंगे कुछ स्टेप को बारीकी से करना होगा जैसे की निचे स्टेप में दिखाया जा रहा है |
- Software Setup में Choose Protocol https:// को सेलेक्ट कीजिए, फ़िर अपने Domain name को सेलेक्ट कीजिए |
- Site Settings में Site Name में आप अपने साईट का नाम दर्ज कर दीजिए , Site Description अपने साईट के बारे में छोटे सब्दो में दर्ज करें |
- Admin Account में आप अपने वोर्द्प्रेस के लॉग इन डिटेल दर्ज कीजिए जिसे आप इस्तेमाल कर लॉग इन कर पाएंगे वर्डप्रेस लॉग इन पैनल को उसके बाद, by Deffalt है जैसा है वैसे रहने दें |
- बस स्क्रॉल कर नीचें आएं और किसी भी Theme को अगर सेलेक्ट करना चाहतें है तो करें जिसे हम बाद में कर सकतें है |
- फिर Install Now बटन पर क्लिक यह Install होने लगेगा |
- इनस्टॉल होने के बाद आप पायेंगे |
- आपके वेबसाइट का लिंके और साथ में लॉग इन लिंक
उसके बाद आप Wordpress को इस्तामेल कर सकतें है तो इस तरह से आप बड़ी आसानी के साथ Cpanel में Wordpress Install कर सकतें है | हमें उम्मीद है की