पैसा कैसे कमाएंइन्टरनेट

Fiverr क्या है इस से पैसा कैसे कमाएं ऑनलाइन | Fiverr se paise kamaye jaankari in hindi

5
(2)

Fiverr Kya Hai in Hindi – बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने खाली समय में अपनी प्रतिभा के दम पर ऑनलाइन काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल पाता है जैसे की ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म भी मौजूद है जिसमें से कितने प्लेटफॉर्म आपके काम आएंगे उन्हीं में से एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप अपने टैलेंट के दम पर ऑनलाइन काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम जिस प्लेटफार्म के वारे में जानेंगे जिसका नाम Fiverr है जिसपर आप ऑनलाइन काम कर पैसा कमा सकतें है |

Fiverr क्या है ?

Fiverr (फ्रीलांस सेवाओं के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस) एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। यहां आप अपने काम का बजट बता सकते हैं, उस बजट के आधार पर अगर कोई व्यक्ति आपको अपने काम के लिए हायर करना चाहता है तो वह कर देगा। आप यहां अपना काम करने का समय भी बता सकते हैं। आप चाहें तो यहां पार्ट टाइम या फुल टाइम ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आप अपनी नौकरी से कोई काम पार्ट टाइम में करना चाहते हैं और घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। इस वेबसाइट पर आपको बहुत काम मिलता है। हालांकि काम पाने के लिए आपको अच्छे से काम भी करना होगा।

Fiverr पर क्या कार्य हैं ?

Fiverr एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप कई तरह के काम  को ऑनलाइन पर काम कर सकतें हैं, लेकिन इन कामों को करने के लिए आपको इन कामों में माहिर होना जरुरी है जैसा की निचे दिए गए लिस्ट में कामों में कोई काम आपको आता है तो आपको काम करने में दिक्कत नहीं आएगा मगर कोई काम सिख रहें है और उस काम को इस प्लेटफार्म पर करने में दिक्कत हो सकता है |

जैसे : Website design, Photo editing, video editing, Graphic Design, logo design etc..

एडिटींग :अगर आप एक बहुत अच्छे फोटो एडिटर हैं तो आप यहां फोटो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर का होना जरूरी है।

लोगो डिजाइनर

आज के समय में हर एक व्यक्ति अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है, ऐसे मेंउन्हें अपने विजिन्स का लोगो भी बनवाने की जरूरत होता है और अगर आप एक अच्छे लोगो मेकर हैं और एक अच्छा लोगो बना सकतें है तो आप यहाँ पर लोगो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको फोटोशॉप, कोरल ड्रा और एडोब इलस्ट्रेटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

सामग्री लेख लेखन

अगर आपको लिखना पसंद है और आप जानते हैं कि किसी भी विषय पर अच्छे लेख कैसे लिखे जाते हैं, आप किसी वेबसाइट के लिए काफी समय से लिख रहे हैं तो आप Fiverr से जुड़ सकते हैं। यहां आप 600 से 800 शब्दों के आर्टिकल से 5 डॉलर कमा सकते हैं।

वीडियो संपादन

अगर आप एक Video Editor हैं और आपको Video Editing Software की अच्छी जानकारी है तो आप Fiverr पर Video Edit करके पैसे कमा सकते हैं, इस पर वीडियो एडिटिंग के कई अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अकाउंट बनाकर देख सकते हैं।

Fiverr Gig कैसे बनाते हैं ?

Fiverr से पैसे कमाने है तो Gig बनाना पड़ेगा आप अपने काम को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और गिग के जरिए ही पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको फीवर की आधिकारिक वेबसाइट www.fiverr.com पर जाना होगा और एक विक्रेता बनें पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है, फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है |

यह डिटेल कुछ इस तरह होगी।

अवव्लिटी : आपको दो तरह से काम मिल सकता है। एक फुल टाइम और दूसरा पार्ट टाइम।

लिंक अकाउंट  : यहां आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।

भाषा : आप किस भाषा में बुखार पर काम करना चाहते हैं?

स्किल : यहां आपको अपने क्षेत्र का चयन करना है जिसमें आप काम करना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर आपको अपना अनुभव स्तर भी चुनना होगा।

एजुकेशन :  इसमें आपको बताना होगा कि आपने पढ़ाई में क्या किया है?

सर्टिफिकेट  : अगर आपके पास अपने चुने हुए फील्ड में कोई सर्टिफिकेट है तो आप उसका विवरण उसमें डाल सकते हैं |

प्रोफाइल फ़ोटो  : इसमें आपको अपनी एक फोटो लगानी होती है |

डिस्क्रिप्शन : डिस्क्रिप्शन बॉक्स में 150 वर्ड में अपना बायो दर्ज करना होगा |

अभी ये सारी जानकारी को जब आप भर लेतें है फ़िर कंटिन्यू और क्रिएट गिग पर क्लिक कर आप अपना खुद का Fivver पर गिग बना सकतें है |

Fiverr पर काम कैसे मिलेगा ?

Fiverr से पैसे कैसे कमाए :- अगर आपने Fiverr पर अपना एक अकाउंट बना लिए है तो जरूरी नहीं कि आपको काम मिले। यहां काम पाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। काम पाने के लिए, आपको अपनी सेवा बेचनी होगी। यानी आप जिस काम को करना चाहते हैं, उसे आप कितने प्राइज में करेंगे। इसके लिए गिग्स बनाने होंगे। इसके लिए अपने फीवर अकाउंट में जाएं और स्टार्ट सेलिंग पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने पेज ओपन हो जाएगा उस पर Create A Gig लिखा होगा उस पर क्लिक करें इसमें आपको अपनी सर्विस का एक गिग बनाकर सेल करना है। इसमें निम्न जानकारी देनी होती है जो इस तरह से है जैसे :

गिग और टाइटल : इसमें आपको Gig को अपनी सर्विस का टाइटल देना होता है. यानी आप जो काम करना चाहते हैं उस काम की सर्विस को यहाँ जोड़ें |

कैटेगरी: जिस सेवा पर आपने एक गिग बनाया है उस श्रेणी का चयन करें।

कवर फ़ोटो : अपनी सेवा के लिए एक अच्छी कवर फोटो खोजें |

गिग गैलरी : यहां आप अपनी या अपने काम की फोटो लगा सकते हैं।

डिस्क्रिप्शन : यहां आपको अपनी सर्विस का डिस्क्रिप्शन लिखना है जो आप लोगों को क्या सर्विस देंगे, किस तरह से कोई ऑफर देंगे या नहीं?

टैग : इसमें आपको अपनी सर्विस से जुड़ा TAG लगाना होता है ताकि जो भी उस सर्विस के लिए डिमांड में हो वो आपको ढूंढ सके।

अब सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें और आपकी सर्विस जीआईजी ऑफ सेल्स बन जाती है। अब आप काम पाने के लिए तैयार हैं। जब आपको काम मिलता है तो Fiverr द्वारा आपको Payment किया जाता है। यह इनकम आप PayPal के द्वारा ले सकते है

अब सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें और आपकी सर्विस जीआईजी ऑफ सेल्स बन जाती है। अब आप काम पाने के लिए तैयार हैं। जब आपको काम मिलता है तो Fiverr द्वारा आपको Payment किया जाता है। यह इनकम आप PayPal के द्वारा ले सकते है, इस आर्टिकल में वताएँ गए टुटोरिअल को विडियो के जरिए सिख सकतें है |

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker