जब से सोशल मीडिया पर वीडियो कर ट्रेंड चला है हर कोई अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालना चाहता है और डालतें भी हैं तो अगर आप अपने वीडियो को किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की सोच रहे हैं तो वीडियो को डालने से पहले एडिटिंग की जरुरत पर सकता हैं अगर आप अपने वीडियो को एडिटिंग अपने स्मार्टफोन के मद्द्त से करना चाहतें हैं तो वो कौन कौन से बेस्ट एंड्राइड ऐप्स हैं जिससे आप बड़ी आसानी से वीडियो को एडिट कर सकतें हैं इसीलिए आज हम आपके लिए 5 बेस्ट एंड्राइड ऐप्स के बारें में बता रहें हैं जिससे आप अपने वीडियो को एडिट कर पाएंगे | Best free video editing mobile apps for youtube, Kaise Youtube ke video editing mobile apps in hindi. top 5 best video editing apps for android review in hindi
टैबल ऑफ़ कन्टेंट
Kinemaster Video Editing Android App | Best video editing apps for mobile.
Kinemaster नामका ऐप काफ़ी पॉपुलर ऐप ऐप में एक वीडियो एडिटिंग ऐप हैं इस ऐप में आपको वीडियो एडिटिंग करने के वो सारें फ़ीचर मिल जाएंगे जिससे वीडियो एडिटिंग कर सकतें हैं, आपकी जानकारी के बता दें इस ऐप्स से आप एक बहुत ही प्रोफेसनल वाला वीडियो एडिट कर पाएंगे, इस ऐप में वीडियो, इमेज, टेक्स्ट, इफेक्ट्स, ओवरले, स्टिकर्स, हैंडराइटिंग कॉम्बिनेशन आदि फीचर उपलब्ध हैं। इस ऐप से 4k तक का वीडियो एक्सपोर्ट कर सकतें हैं यह ऐप फ्री हैं गूगल प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगा इस ऐप में एक दिक्कत हैं जब आप फ्री में इस्तेमाल करेंगे और जब वीडियो एक्सपोर्ट होगा तो आपके वीडियो में एक वॉटरमार्क आ जाएगा जिसे हटाने के लिए आपको इसके Kinemaster premium का Subscription पैक को एक्टिव करना होगा जिसमें No Watermark, Not Ads, Unlimited Premium assets मिलेगा, वैसे इंटरनेट पर इसके क्रैक वर्जन भी मिल जाएगा |
PowerDirector Video Editing Android App | Latest video editing app for mobile.
PowerDirector का भी अपना एक अहम भूमिका निभाता है वीडियो एडिटिंग करने के मामलें में, इस ऐप में बेसिक लैबल से लेकर एडवांस वीडियो एडिटिंग करने का फ़ीचर भी मिल जाता हैं, PowerDirector में भी वो सारें Kinemaster वालें फ़ीचर मिल जाता हैं साथ में इसमें भी क्रोमा के का फीचर हैं जिससे बैकग्राउंड को रिमूव किया करतें हैं यह ऐप भी एडिटिंग करने के मामलें में बहुत ही आसान हैं और वीडियो को 4k रेजुलेशन तक का वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकतें हैं, या ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएगा मगर वही दिक्कत वॉटरमार्क का जिसे हटानें के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा |
Vita Video Editing Android App | Best Mobile app for Youtube video editing in hindi.
Vita video editing & Maker ऐप को हमने इसलिए तीसरें नंबर पर रखा हैं क्यों की यह ऐप काफ़ी हद तक बिगिनर के लिए बेस्ट ऐप हैं इस से भी अच्छी खासी वीडियो एडिटिंग कर सकतें हैं और अभी इस ऐप में फ्री वर्शन में भी वॉटरमार्क रिमूव करने का सेटिंग हैं जिसे कर लेते हैं फिर आपके वीडियो में वॉटरमार्क नहीं आएगा, जैसे की इस ऐप में भी 4k वीडियो एक्सपोर्ट का फ़ीचर हैं तरह तरह के टेम्पलेट्स भी इस ऐप में मौजूद हैं जिसे फ्री में ही इस्तेमाल कर सकतें हैं, यह भी आपको प्ले स्टोर पर Vita video editing & maker के नाम से मिल जाएगा |
ActionDirector Video Editing Android App | Best android video editing apps
ActionDirector यह ऐप भी काफ़ी कमाल का वीडियो एडिटिंग ऐप्प हैं इस ऐप्स से अपने वीडियो एडिटिंग करने के दौरान वीडियो के स्पीड को घटा बढ़ा सकतें हैं एक बिगिनर के लिए वीडियो को एडिटिंग करने का सबसे बेहतरीन ऐप है इसका इंटरफ़ेस भी ठीक ठाक है जिससे यूजर्स को वीडियो एडिटिंग करने में कोई पदेसानी नहीं होती इस ऐप का सबसे ख़ास बात यह है आप इसे फ्री और पेड दोने जरिए से इस्तेमाल कर सकतें हैं अगर फ्री में चाहतें हैं आपके वीडियो में वॉटरमार्क नहीं आएं तो आपको एक ऐड को देखना होगा फिर अगर चाहतें हैं 4K वीडियो को एक्सपोर्ट करना फ़िर एक ऐड को देखना होगा जिससे आपका काम फ्री में हो जाएगा जब इसका सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं फिर कोई ऐड देखने की जरुरत नहीं आपको यह गूगल प्ले स्टोर पर ActionDirectore के नाम से मिल जाएगा |
FilmoraGo Video Editing Android App | Latest video editing app for youtube
Filmorago वीडियो एडिटिंग ऐप भी बेस्ट ऐप हैं वीडियो को एडिडिंग करने के लिए हमनें इस ऐप को लास्ट में इसलिए रखा हैं क्यों की यह फ्री में बहुत ही काम फ़ीचर देता हैं वीडियो को एक्सपोर्ट फ्री में 720px रेजुलेशन तक ही कर सकतें हैं अगर और बेहतर फ़ीचर के लिए सब्सक्रिप्शन को लेना होगा मगर यह सही हैं इस ऐप में अगर one time का पेमेंट से सब्सक्रिप्शन लें लेते है फिर पूरा फीचर का इस्तेमाल कर सकतें हैं और कभी भी पेमेंट करने की जरुरत नहीं हैं इस ऐप में भी अच्छी खासी वीडियो को एडिटिंग किया जा सकता हैं और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर FilmoraGo नाम से मिल जाएगा |
तो आप इन ऐप्स को स्तेमाल करें और हमें बताएं कमेंट कर आपको इन पांच ऐप्स में कौन से ऐप्स आपको बेस्ट लगा और आप किस ऐप को ज़्यादा इस्तेमाल करतें हैं, धन्यवाद ! टेक की जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकतें हैं |