बस कुछ ही समय देकर रोज का 500-1000 रुपए कमाएं इस ट्रिक से | Mobile se paisa kaise kamaye hindi me
पैसा कामना किसको नहीं अच्छा लगता हैं कौन नहीं चाहता हमें पैसा मिलें यह किसको पसंद नहीं हैं, हर एक वो व्यक्ति जो अपने नौकरी सेक्टर में हैं ये चाहता हैं अपने मुख्य काम जॉब से मिलने वाले सैलरी के अलाबा कोई ऐसा काम मिल जाएँ जिसे साइड बाई साइड कर कुछ पैसे पॉकेट खर्च के लिए निकाल सकें जिससे उनका वडन कम रहें और उससे थोड़े बहुत खर्च उससे निकता रहें हम यह नहीं कैह रहें इससे आप महीने के लाखों रुपय कमा सकतें हैं लेकिन हाँ इन तरीको से आप अपना पॉकेट खर्च को तो निकाल ही सकतें हैं जिससे थोड़ी बहुत उस खर्च को करने में आपकी इससे हेल्प हो सकता हैं |
आज हम ऐसे एक बेहतरीन जाना माना पॉपुलर ऐप के बारें में बात कर रहें हैं जिससे आप कुछ मिंट का समय देकर कर 500 से 1000 कमा सकतें हैं वो कैसे ? आइए आपको इसके बारें में बता ही देतें हैं आप तो Phonepe को जरूर ही जाँतने होंगें यह ऐप आपके फ़ोन में जरूर ही इनस्टॉल होगा वैसे तो Phonepe का इस्तेमाल पैसे को लेन देन रिचार्ज बिल पे जैसे सेवा के लिए किया जाता हैं लेकिन क्या आप जानतें हैं इस ऐप्स Phonepe से पैसा भी कमाया जा सकता हैं, वैसे तो Phonepe में पैसे कमाने के लिए कई तरह के कमीशन कमाने का ऑप्शन हैं मगर आज हम कुछ अलग जानेंगे, ऐसे में Phonepe ने Refer & get रु100 फ़ीचर को अपने यूजर के लिए रॉल ऑउट किया हुआ हैं जिससे लोग अपने जानने वाले अपने फ्रेडंस को रेफर कर पैसा कमा सकतें हैं जो बहुत ही आसान हैं मानो अगर आप अपने 10 फ्रेडंस को यह रैफर करतें हैं और फिर यह आपके दिए रैफर लिंक के मद्द्त से Phonepe डाउनलोड और इनस्टॉल करता हैं तो आप 1000 खुशी खुशी मिल जाएगा यह काम बहुत ही आसान हैं तो दोस्तों आइये इसके बारे में डिटेल्स से जानतें हैं कैसे करतें हैं |
तो दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा आप चाहें तो यहाँ से गूगल प्ले स्टोर पर झट से जा सकतें हैं } Download App Now
Phonepe Offer Deals कैसे प्राप्त करें ?
जब आप Phonepe के Refer Program को इस्तेमाल करेंगे उसके लिए सबसे पहले आपको Phonepe App को Download & install करना होगा फिर उसके बाद आप अकाउंट बनाना होगा जब आप इस Phonepe App में अपना अकाउंट बना लेते हाँ फिर आप कई प्रकार के ऑफर बगैरा भी देख सकतें हैं जो आपके मिलेगा वही आपके Phonepe App के Home Screen पर ही निचे के साइड Refer का भी Option देख पा रहें होंगे जिसका इस्तेमाल कर अपने फ्रेडंस को यह शेयर कर सकतें हैं |
जब भी आप अपने रिफर सेर लिंक को अपने दोस्तों को भेजतें हो फिर उसी लिंक से अगर आपका दोस्तों उसे डाउनलोड और इनस्टॉल कर अपना अकाउंट बनाता हैं फिर आपको कमीशन रकम झट से मिल जाएगा |
Rerfer & Get 100 बटन पर टैप कर Earn ऑप्शन पर जा कर refer कर सकतें हैं और फिर पैसा कमा सकतें हैं तो आप फिर इस तरह से कुछ समय देकर Phonepe से पैसा कमा सकतें हैं |
तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कॉमेंट्स में जरूर बताए और हमें उम्मीद इस इस ट्रिक के जरिए आप अच्छी खासी पॉकेट मनी कामनें में सफ़ल हो तो अभी के लिए धन्यवाद फिर मिलते हैं अगले किसी नए टॉपिक के साथ आप हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर भी फॉलो कर सकतें हैं नए अपडेट पोस्ट को सबसे पहले पानें के लिए |