Blogger में Custom Domain को कैसे लगातें हैं ?
हम जब ब्लॉगर पर अपना एक ब्लॉग साईट बनाते हैं तो Blogger हमें एक Subdomain Blogger.com लगा देता हैं जिससे हमारा ब्लॉग साईट एक प्रोफेसनल ब्लॉग साईट नहीं बन पाता हैं और जब बात आती है फ्री में तो हमें कुछ तो दिक्कत तो झेलनी पड़ेगी वहीं अगर आप फ्री से उठकर थोडा सा इन्वेस्ट कर अपने ब्लॉग को एक अच्छा नाम देतें वो भी Custom डोमेन नाम के साथ तो वहां बात आती हैं कैसे अपने Custom Domain को Blogger से कन्नेक्ट करें तो दोस्तों अब चिंता करने की कोई बात नहीं है आप विल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आएं हैं इस पोस्ट में आप बड़ी आसानी के साथ सिख जाएंगे अपने ब्लॉगर में Custom Domain को Blogger में कैसे लगातें हैं जिससे एक प्रोफेसनल ब्लॉग साईट नाम लागें तो देर किस बात की आइए जानतें हैं तो उससे पहलें आपको बताना चाहूँगा Custom डोमेन को सेट करने के तरीकें सारे एक ही जैसे है मगर आपको अलग अलग इंटरफ़ेस का सामना पड़ सकता हैं |
अगर आप अपना Domain को Bigrock से Buy करतें हैं तो उसमें अलग तरीका हैं या फिर, Godaddy से लेतें है तो उस में अलग हैं या फिर किसी और Domain Register से लेते हैं तो उस में भी इंटरफ़ेस अलग रहेगा और उस पर भी स्टेप कुछ अलग हो सकता हैं, लेकिन लेकिन दोस्तों सब में DNS में A Record और CNAME Record कॉम्मन हैं, या रिकॉर्ड ही दर्ज करना होता है और Blogger.com आपको A Name Record और CNAME Record देता है जिसे अपने Domain Register Cpanel में दर्ज करना होता है |
टैबल ऑफ़ कन्टेंट
Godaddy की खरीदें Domain को Blogger से कैसे जोड़ें ?
अभी जैसे आपने Godaddy से Domain को Buy किया है और ब्लॉगर में सेट करना चाहतें हैं तो या कैसे कर सकतें है इसका पुरी जानकारी आपको नीचें दिया गया है तो आइए सिखतें हैं | इसके लिए सबसे पहलें अपने Blogger और Godaddy के Dashboard में लॉग इन हो जाना होगा |
- अभी आपको यहाँ My Products आप्शन दिखाई देगा यहाँ पर क्लिक करें |
- अभी My Products के आप्शन में DNS सेटिंग पर पर आना होगा |
- अब DNS Zone में आपको Add Button पर क्लिक करें |
- यहाँ आपको A Recode और CNAME Recode को Add करना होगा |
- तब अभी सबसे पहलें A Name Recode ऐड करने के लिए A Recode पर क्लिक कीजिए |
- इधर आपको Google 4 A Recode देता जिसे यहाँ ऐड करना पड़ता हैं |
- 216.239.32.21
- 216.239.34.21
- 216.239.36.21
- 216.239.38.21
एक एक कर के चार वार आप A NAME Recode को Add कीजिए | नीचें दिए गए इमेज की ध्यान से देखिए और इसी तरह चार वार आप A NAME Recode को ऐड करना पड़ेगा |
जब आप A Name Recode को ऐड कर लेतें हैं तो उसके बाद CNAME Recode को ऐड करना पड़ेगा CNAME Recode आपको Blogger.com पर ही मिल जाएगा |
दो CNAME Recode को दो वारी एक एक कर दर्ज करना होगा पहलें अगर आप अपने डोमेन से पहलें WWW लागतें हैं तो इसके लिए कुछ इस तरह से ऐड कीजिए |
अभी उसके वाद जो आपको Blogger में Host रिकॉर्ड मिला है उसे दर्ज कीजिए और Points to में उसे दर्ज कीजिए, जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं |
दर्ज करने कुछ देर वाद आप ब्लॉगर में जो POP UP Window में Save बटन है उस पर क्लिक कीजिए, अगर Save नहीं हो रहा है तो थोडा समय दीजिए कुछ समय के बाद करतें हैं फ़िर हो जाएगा |
जब Add हो जाएगा फ़िर आप जैसा की नीचें दिए गे इमेज में तिन बटन को दबा कर इनेबल कर लीजिए जैसा ईमेज में दिखाया गया है |
इतना करने के वाद आपको कुछ और नहीं करना पड़ेगा और आपका Custom Domain ब्लॉगर से कनेक्ट हो जाएगा और फ़िर जैसा की .blogspot.com दीखता है वो हट जाएगा और जो डोमेन आपने जोड़ा है वो दिखने लगेगा |
हमने आपको और भी अधिक जानकारी के लिए विडियो भी तैयार किया है जिसे आप देख सकतें हैं निचे दिए गे गाइड विडियो को देखने के लिए प्ले कीजिए |
इस विडियो में सिखाया गया है कैसे आप अपने ब्लॉगर साईट में कस्टम डोमेन को जोड़ सकतें हैं |
क्या ब्लॉगर में कस्टम डोमेन लगा सकतें हैं ?
हां ब्लॉगर में कस्टम डोमेन को आप खुद से भी लगा सकतें जिसके लिए कोई कोडिन की जरुरत नहीं है, कुछ बेसिक सी स्टेप में लगा सकतें हैं |
क्या ब्लॉगर में होस्टिंग लेनी पड़ती हैं ?
नहीं ब्लॉगर में होस्टिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती है क्यों की गूगल का ख़ुद का ही ब्लॉगर है इस लिए गूगल ने ब्लॉगर को अपने सर्वर पर होस्ट किया हुआ है जिसे अपने यूजर्स को फ्री में होस्टिंग देता है |
डोमेन को खरीदने के लिए कौन सी बेस्ट साईट है ?
देखिए दोस्तों डोमेन के लिए कोई बेस्ट साईट की जरुरत नहीं है जहाँ से सस्ता डोमेन मिल जाता हैं, वहा से खरीद लीजिए, वैसे तो सबसे फेमस वेबसाइट है : hostgator, godaddy, bigrock, namecheap, hostinger, google domain.