बिजली बिल का भुगतान गूगल पे ऐप से कैसे करें ?
हालांकि अभी के समय में ऑनलाइन डिजिटली पेमेंट भुगतान करना बहुत ही आसान सा हो गया है कई सारे पेमेंट भुगतान ऐप्स और ऑनलाइन पोर्टल है जिस हम जब चाहें, जहाँ से चाहें कभी भी किसी भी समय किसी भी चीज का ऑनलाइन पेमेंट कर सकतें है जैसे बिजली बिल, गैस बिल, मोबाइल रिचार्ज, और भी बहुत कुछ | कई लोग PAYTM इस्तेमाल करता है तो कई लोग फ़ोन पे तो कई लोग गूगल पे और भी अलग अलग खेर जैसा की आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की आप कैसे गूगल पे से अपना बिजली का विल का भुगतान कर सकतें हो ख़ुद से, अगर आप भी गूगल पे को अपने स्मार्टफोन में अभी तक इनस्टॉल नहीं किया है तो आप इसे पहलें इनस्टॉल कर लीजिए |
बिजली बिल का भुगतान गूगल पे ऐप से कैसे करें ?
गूगल पे ऐप के मद्दत से आप बिजली बिल को बढ़ी आसानी और बहुत ही कम समय में चुटकियों में भुगतान कर सकतें है और हां आप किसी भी सहर से है आपको यहाँ कई प्रकार के बिजली बिभाग के लिस्ट देखनो को मिल जाएगा स्टेट बाईज जिसे सेलेट कर आप उनका भुगतान कर सकतें हो हमने पूरी प्रक्रिया निचे दिए गए स्टेप में बताया है |
गूगल पे के मद्दत से बिजली बिल भड़ें |
गूगल पे के मद्दत से भुगतान करने के लिए आपके पास सबसे पहलें तो किसी भी बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए और अकाउंट होने के साथ साथ आपके स्मार्टफ़ोन में गूगल पे एप्लीकेशन भी होना चाहिए, तो अगर आपके पास ये दोनों चीज है तो आपको निचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करना होगा तो आइए सिख लेतें है |
स्टेप 1) अब आप अपने गूगल पे ऐप में अपना अकाउंट अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के मद्दत से बना लीजिए |
स्टेप 2 ) अपने बैंक अकाउंट को अपने गूगल पे से जोड़ दीजिए |
स्टेप 3 ) उसके बाद आब अपने गूगल पे को ओपन करेंगे तो आपको “+New Payment” Option मिलेगा उस पर टैप कीजिए |
स्टेप 4) फ़िर आप Bill Payment का आप्शन को सेलेक्ट कीजिए |
स्टेप 5) उसके बाद Electricity वाले आप्शन को सेलेक्ट करना होगा |
स्टेप 6) यहाँ आपको अलग अलग इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के लिस्ट मिलेगा आप अपने बोर्ड को सलेक्ट कीजिए |
स्टेप 7) इसके बाद जब आप उस इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को सेलेक्ट कर लेतें है तब आप CA (Consumer Account) लिंक पर टैप कीजिए |
स्टेप 8 ) उसके बाद आप बिल का अकाउंट दीखता है या नहीं दिखे तो अमाउंट दर्ज कर कीजिए जो बिल करना चाहतें है |
स्टेप 9) फ़िर आप UPI के मद्दत से पेमेंट कर सकतें है |
फ़िर जब आपका बिल का भुगतान हो जाता है तो आप उसे चेक भी कर सकतें है की हुआ की नहीं | उम्मीद करता हूँ आपने सिख लिया होगा कैसे गूगल पे के मद्दत से बिजली बिल का भुगतान करतें है |