Fi money क्या हैं और इसमें कैसे एकाउंट खोलें। Fi me kaise free saving account open kare in hindi
अगर आप भी अपना एक 0 बैलेंस सविंग एकाउंट खोलवाने के वारे में सोंच या विचार रहें हैं तो फाइनली आप Fi में सविंग एकाउंट डिजिटली खोल सकतें हैं, जैसा की Fi एकाउंट के चार्जेज दूसरे बैंक एकाउंट के मुकाबले बहुत ही कम हैं। इसमें डिजिटल एकाउंट खोलने के वाद आपको हर वो सुविधा मिलेगी जो दूसरे बैंक देती हैं जैसे की डेविट कार्ड, चेक बुक, नेटबैंकिंग, UPI, Neft, Rtgs बैंकिंग की हर वो सेवा जो आपके काम आती हैं दूसरे बैंको में इसमे भी पा सकतें हैं। और तो और इस बैंक से दी गई सेवा से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी कर सकतें हैं, इस Fi मनी ऐप का इंटर फेस काफी ही वेहत्रीन हैं, जब आप इस ऐप को इस्तेमाल करेंगे तो आप पाएंगे की आपके लिए इसमें एकाउंट क्यू खोलना चाहिए। तो आइए जानतें हैं की इसमें कैसे एकाउंट खोलतें हैं और यह Fi क्या हैं।
टैबल ऑफ़ कन्टेंट
Fi Money क्या हैं ?
Fi money एक डिजिटल बैंकिंग सेक्टर में फाइनेंस ऐप हैं जो की यह Federal बैंक की पर्नेर बन डिजिटल बैंकिंग सर्विस देता हैं, इस बैंक में एकाउंट खोलने के लिए कोई बैंक ब्रांच में विजिट करने की कोई जरूरी नहीं हैं क्यु की यह विल्कुल ही डिजिटल हैं और यह बैंक विल्कुल ही अन्य बैंको की तरह secure हैं, इस बैंक के ऐप से भी अन्य बैंको की तरह UPI, ट्रांजेक्शन जैसी सेवा का इस्तेमाल कर सकतें हैं, इस बैंक की सबसे अच्छी बात हैं की अगर आप इसमें अपना एकाउंट खोलते हैं और अगर इसमें बैलेंस मेंटेन भी नही रखतें है फ़िर भी आपसे कोई भी चार्ज नहीं देने पड़गे ।
Fi Money बैंक ऐप किस तरह काम करती हैं।
Fi Money बैंक अभी मात्र सेविंग एकाउंट की ही सुविधा दे रहीं हैं हो सकता हैं आगे चल कर यह कर्रेंट एकाउंट की भी सुविधा स्टार्ट कर दें। Fi Money ऐप Federal बैंक के साथ पार्टनर बन यह काम को कर रही हैं, यह बैंक सविंग एकाउंट खोलने पर कोई शुल्क नहीं लेती ना ही कोई मेंटेन्स चार्ज अगर आपके एकाउंट में बैलेंस को रखतें हैं फ़िर उस पर आपको 2% तक का इंट्रेस्ट भी देता हैं। यह बैंक आपके एकाउंट को वीडियो KYC से ही फुल KYC करता हैं।
Fi Money प्लांट रिवार्ड सिस्टम क्या हैं ?
Fi Money प्लांट सिस्टम दूसरों बैंको के मुकावलें विल्कुल अलग हैं, जैसे अगर आप किसी दूसरे बैंकिंग प्लेटफॉर्म से अगर कहीं पैमेंट करतें हैं फ़िर आपको उस पर reward मिल सकता हैं लेकिन यह उनसे अलग हैं यहाँ आप अगर पैसे रखतें हैं फ़िर उससे आपको रिपोर्ड मिलता हैं और हाँ यहाँ आप reffer कर भी रिवार्ड कॉलेक्ट कर सकतें हैं, जिसे Fi Money बैंक मे सीधा रेडिम् कर पाएंगे।
Fi में फिक्स डिपॉजिट क्या हैं ?
अगर आप कहीं और अपना पैसा को सविंग या फिक्स डिपॉजिट करतें हैं जहाँ आपको वहाँ पर कम इंट्रेस्ट मिलता हैं तो आप Fi money Fixed deposit System का इस्तेमाल कर सकतें हैं यहाँ जमा कर सकतें हैं यह भी Federal bank द्वारा रेगुलेट होता हैं, यहाँ आप अपने मर्जी से जब चाहें Fd खोल सकतें और जब चाहें बंद भी कर सकते हैं लेकिन जैसा की आप जानतें होंगे अगर आप लंबे समय तक fd नहीं तोड़ते हैं फ़िर आपको अच्छे रकम मिल जाएगा। इनके Fd मे आपको 2.50% से 5.60% तक का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता हैं जहाँ आप 1 साल से 10 साल तक का समय मिलता हैं।
Fi Money मे कैसे सेविंग एकाउंट खोलें ?
Fi Money बैंक में अपना सविंग एकाउंट आप बड़ी आसानी के साथ खोल सकतें हैं तो अगर आप भी Fi मे सविंग एकाउंट खोलना चाहतें हैं फ़िर और इस यहाँ से रेजिस्टर कर सकतें हैं तो अगर आप इस लिंक के मधत से अपना एकाउंट खोलतें हैं तो आपको एकाउंट खोलने में सेल्स मेन आपकी मददत् भी कर सकतें हैं अगर कोई दिक्कत होती हैं फ़िर तो एकाउंट खोलने के लिए सबसे पहलें इस लिंक से जा कर रेजिस्टर करें
जैसे ही आप इनके वेबसाइट पर जाएँगे आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा फ़िर sabmit बटन पर क्लिक करते हैं Continue पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद आप App download सेक्शन में चलें जाएंगे जहाँ से download कर इंस्टाल कर लीजिए फ़िर जैसे ही आप इसे ओपन कारेंगे।
स्क्रॉल कर स्लाइड करें फिर Lets Go स्क्रीन में मोबाइल नंबर के बॉक्स मे मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, मोबाइल पर OTP आएगा OTP दर्ज कीजिए।
- अभी यहाँ पर आप अपना ईमेल आईडी दर्ज कीजिए, और अपना पुरा नाम इतना करतें ही आप अगले स्टेप जा पहुचेंगे।
- यहाँ अगर आपके पास कोई reffer कोड है तो दर्ज कीजिए या फ़िर बिना दर्ज करें ही Continue बटन पर क्लिक कीजिए।
- फ़िर आप यहाँ पाएंगे कई सारे ऑपशन
- इस स्क्रीन में आपको कुछ परमिशन देने पड़ेगे।
- फ़िर अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कीजिए।
- फ़िर अपने पिता का पुरा नाम और अपने माता का पुरा नाम दर्ज करें।
- अपने नॉमिनि के डिटेल्स को दर्ज करें।
- फ़िर अपना पूरा एड्रेस को दर्ज कीजिए।
- अभी आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कीजिए।
- आपके मोबाइल पर OTP आएगा OTP दर्ज कीजिए।
- फ़िर वीडियो KYC का प्रोसेस पुरा कीजिए।
फ़िर डेबिट कार्ड मंगवाने के लिए अपना नाम और एड्रेस दर्ज कीजिए जहाँ पर आपको डेबिट कार्ड डिलीवरी किया जाएगा।
उसके बाद atm पिन बना लीजिए । इतना सब करने के बाद आपका Fi मे बैंक एकाउंट बन जाएगा।
अभी आपने सिख ही चुकें होंगे कैसे Fi मे सविंग एकाउंट बनातें हैं।
FAQ
Fi money में क्या कर्रेंट एकाउंट खोल सकतें हैं ?
नहीं अभी Fi money में कर्रेंट एकाउंट खोलने की सुविधा नहीं हैं
Fi money मे कहाँ से एकाउंट खोल सकतें हैं?
Fi money में पूरी तरह डिजिटली तरीके ऑनलाइन ही खोल सकतें हैं।
Fi money सैफ और सेक्योर् हैं क्या?
या यह विल्कुल दूसरे अन्य बैंको की तरह ही सैफ और सिक्योर् हैं।
Fi money मे क्या डेबिट कार्ड लेने पर चार्ज देने पड़ेगे।
नहीं इसमें आपको Fi Money debit card बिल्कुल फ़्री में मिलेगा।