पीसी/लैपटॉपक्या कैसे

Windows 11 को कैसे डाउनलोड इनस्टॉल करें फ्री में ऑफिसियल तरीकें से | Kaise free me windows 11 ko Download & Install kare guide in Hindi

4.8
(4)

जबसे माइक्रोसॉफ्ट ने windows 10 से Windows 11 मे उपग्रेड किया है, सभी Windows user’s बड़ी उत्सुकता से Windows 11 को जानना और इस्तेमाल करना चाहते है, अपने सिस्टम में इंस्टाल Windows 10 को update कर Windows 11 को चलाने के लिए जनकारी हासिल करने की प्रयाश में हैं, दोस्तों अगर आप भी Windows 10 को इस्तेमाल कर रहें हैं और Windows 11 में उपग्रेड करना चाहतें हैं फ़िर आप सही जगह आएं हैं। हम इस लेख में बता रहें हैं आप कैसे Windows 11 को इस्तेमाल कर सकतें हैं, Windows 11 online Free me kaise update kare in hindi. Kaise free me windows 11 ko Download & Install kare guide in Hindi.

वैसे तो दोस्तों अब जब आप एक नया Pc/Laptop Windows के साथ खरीदतें हैं तो आपको वहीं windows 11 के साथ मिल जाता हैं, लेकिन जब अगर कोई dos या कोई पुराना सिस्टम आपके पास हैं जहाँ उसमें Windows 11 इंस्टाल नहीं हैं फ़िर आप यहाँ कैसे update या इंस्टाल कर सकते हैं हम आपको विल्कुल सरल स्टेप में बताएँगे और इन स्टेप में ना ही आपकी Pc/Laptop में कोई दिक्कत होगी और आप इसे बिल्कुल फ़्री में कर पाएंगे तो आइए Windows 11 को download करना और install करना सिख लेतें है।

Windows 11 को Install करने के लिए आपकी PC/Laptop की क्षमता कितनी होनी चाहिए।

अगर आप अपने Pc/Laptop में Windows 11 को Install करने जा रहें हैं तो आपको यह भी जानना अधिक जरूरी हैं की आपके Pc/Laptop में क्या स्पेसिफिकेशं होनी चाहिए, जिसमे अगर आप Windows 11 को Install कर देतें हैं तो अपने Pc/Laptop में तो किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो । जैसा की Microsoft ने Windows 11 को Install करने से पहले कुछ requirment बताया की आपके Pc/Laptop मे कौन कौन से Hardware होने चाहिए जिससे Windows 11 को आपकी Pc/Laptop झेल सकें।

Pc/Laptop मे Windows 11 के लिए ये होना जरूरी हैं।

Microsoft के अनुसार बताया गया है की Windows 11 के लिए आपके Pc/Laptop की specification कुछ इस तरह की होनी चाहिए।

  • प्रोसेसर : कम से कम 1GHz और 2 कोर प्रोसेसर होना चाहिए जो 64-बिट प्रोसेसर के साथ संगत हो और सिस्टम ऑन ए चिप (SoC) के साथ संगत हो।
  • मेमोरी : सिस्टम में कम से कम 4GB RAM होनी चाहिए।
  • स्टोरेज : OS को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए कम से कम 64GB स्टोरेज होनी चाहिए।
  • ग्राफ़िक्स कार्ड : एक ऐसा ग्राफ़िक्स कार्ड होना चाहिए जो DirectX 12 को सपोर्ट करता हो।
  • डिस्प्ले : 9 इंच से ज्यादा का होना चाहिए और कम से कम 720p सपोर्ट होना चाहिए।

और अधिक जाने

Windows 11 की कितनी कीमत हैं ?

वैसे तो Windows 11 की कीमत का कोई फ़िक्स नहीं हैं की यह आपको कितने मिलेगा यह कोई ऑफिशियली नहीं बताया गया हैं, लेकिन यह बताया गया हैं की अगर कोई user अगर Windows 10 को इस्तेमाल कर रहें हैं तो उनको विल्कुल फ़्री मे ही Windows 11 को Update कर इस्तेमाल कर सकतें हैं । Kaise free me windows 11 ko Download & Install kare guide in Hindi.

Windows 11 को Download कैसे करें ?

अगर आप Windows 11 को फ्री ऑफिशियल Online Download करना चाहतें हैं तो इसके दो तरीके है पहला तो ये की अगर आपके PC/Laptop में Windows 10 Pri install है तो आप इसे बड़ी आसानी के साथ अपग्रेड कर सकते है |

Upgrade कैसे करें ? : अगर आपके Pc/Laptop में पहलें से Windows 10 Pri Install है तो आप उसे अपग्रेड कर सकतें है उसकी यह छोटी सी स्टेप है जो कुछ इस तरह से है | Kaise free me windows 11 ko Download & Install kare guide in Hindi

  • सबसे पहलें आप अपने Pc/Laptop को ओपन कीजिए |
  • उसके बाद Setting आप्शन पर चलें जाएँ |
  • Setting में आपको Update & Security का Option मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए |
  • यहाँ पर Check for Updates पर क्लिक करें और थोड़ा वेट कीजिए |
  • इतना करने के बाद System में Available दिखाई देगा |
  • इसे डाउनलोड कर लीजिए और फ़िर इनस्टॉल कर लीजिए |

जैसे की इस स्टेप को अपनातें तो यह काफ़ी सरल और आसान सा स्टेप है, इस तरह आप अपने Windows 10 से Windows 11 में अपग्रेड कर सकतें है | Kaise free me windows 11 ko Download & Install kare guide in Hindi

Windows 11 ISO File कैसे डाउनलोड & Install करें : वहीं अगर आपके Pc/Laptop में कोई विंडोज इनस्टॉल नहीं है या किसी कारण वस आपको अपने Pc/Laptop में Windows 11 को Offline Install करना है तो यह आप कुछ इस तराह से कर सकतें है |

तो सबसे पहलें आप : https://www.microsoft.com/software-download/windows11 इस वेबसाइट पर आइए |

इस वेबसाइट पर आने के बाद आप आप जैसा की ऊपर दिए गए इमेज में देख रहें होगे स्टेप को फॉलो कीजिए जिससे Windows 11 ISO फाइल एक zip फाइल में डाउनलोड हो जाएगा , तो इस तरह से आप Windows 11 को डाउनलोड कर सकतें है एक ऑफिसियल तरीके से और बिलकुल ही लीगल है जो Microsoft ख़ुद ही इसकी पर्मिसन देता है | Kaise free me windows 11 ko Download & Install kare guide in Hindi.

अपने Pc/Laptop में कैसे Windows 11 को इनस्टॉल कर सकतें है ?

इसके लिए आपने अभी जैसा की Windows 11 की ISO फाइल को डाउनलोड किया है, उसमें सभी फाइलस को एक Bootable Pandrive में कॉपी कर Pan drive में Past कर दीजिए, जिससे आपका Windows 11 Booting के लिए तैयार है, इसे इस्तेमाल कर Windows 11 को इनस्टॉल कर सकतें है | Kaise free me windows 11 ko Download & Install kare guide in Hindi

इन्हें भी पढ़ें : Bootable Pandrive कैसे बनातें है ?

जैसे की आपने अपने Pandrive में Windows 11 को Download कर Pandrive में Install कर चुकें होंगे, अभी अपने पैन ड्राइव को इस्तेमाल कर अपने Pc/Latop में Windows 11 को इनस्टॉल कर सकतें है, वहीँ सिंपल से स्टेप में जिस तरह से आप Windows 10 को इनस्टॉल करतें है, तो आप इस तरह से Windows 11 को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकतें है बिलकुल फ्री और ऑफिसियल तरीके से अपने Pc/Laptop में | Kaise free me windows 11 ko Download & Install kare guide in Hindi

आपको हमारी यह जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट में जरुर बताइए आप हमें FB पर फॉलो कर सकतें है |

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker