इंस्टाग्राम पर लाइव विडियो कैसे कर सकतें है
Read In English : हेल्लो दोस्तों आप जानतें है इंस्टाग्राम पर आप लाइव विडियो भी कर सकतें है और दोस्तों यह आपके मोबाइल पर भी संभव है,अगर आप इक्छुक है इंस्टाग्राम पर लाइव विडियो करने को तो यह संभव है दोस्तों आप अपने स्मार्टफोन से इंस्टाग्राम पर आसानी से लाइव वीडियो कर सकतें है लेकिन ऐसा करने के लिए आपके लिए सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि इन लाइव वीडियो को इंस्टाग्राम में कैसे देखा जाए और आप इन्हें अपने फोन पर कैसे बना सकते हैं साथ में लाइव कैसे कर सकतें है तो आपके साथ यह जानकारी को साझा करने के लिए हमने यह पोस्ट को क्रिएट किया है जिसमे ये सारी जानकारी को स्टेप दर स्टेप में बताया है पूरी डिटेल में तो आइए निचे दिए स्टेप को फॉलो कीजिए जिसमे आप जान सकेंगे कैसे इंस्टाग्राम पर लाइव विडियो बना सकते है और कर सकतें है |
इंस्टाग्राम लाइव क्या है ?
इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर्स को लाइव वीडियो फोन के अंतर्निर्मित कैमरे से वीडियो स्ट्रीम करने की अनुमति देता हैं। चूंकि अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, कई कंपनी ब्रांड अपनी कार्यशालाओं, साक्षात्कारों आदि की मेजबानी के लिए इंस्टाग्राम लाइव का भी उपयोग कर रहे हैं, जिससे इंस्टाग्राम लाइव की लोकप्रियता 70% से अधिक बढ़ गई है। इंस्टाग्राम लाइव की शुरुआत आपको दाईं ओर स्वाइप करके या प्लस आइकन पर टैप करके और लाइव पर टॉगल करके की जाती है। लाइव स्ट्रीम अधिकतम चार घंटे तक चल सकती हैं और एक या दो खातों द्वारा होस्ट की जा सकती हैं। जब कोई खाता लाइव होता है, तो वे लाइव आइकन के साथ स्टोरीज़ बार के सामने दिखाई देते हैं। एक बार समाप्त होने पर,इंस्टाग्राम लाइव वीडियो को IGTV में सहेजा जा सकता है या हटाए जाने से पहले 30 दिनों के लिए साझा किया जा सकता है। इंस्टाग्राम के इस फ़ीचर से लाइव प्रसारण भी आसानी से किया जा सकता है। इसके बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे मिलेगी आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है तो आइए सिख लेतें है | Instram me live striming kaise kare in hindi step by step
इंस्टाग्राम लाइव वीडियो कैसे बनाएं ?
तो आइए आज समझते हैं कि कैसे आप भी इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो करें के स्टेपस को | Instram me live video kaise kare in hindi.
स्टेप 1. अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम लाइव विडियो के लिए सबसे पहलें अपने फोन में इंस्टाग्राम इंस्टाल करना होगा। उसके लिए आप Google PlayStore या Apple App Store का से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकतें है यदी आपने पहले ही अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम को इनस्टॉल किया हुआ है तो आप आगे के स्टेप्स को फ़ॉलो कीजिए |
स्टेप 2. इंस्टाग्राम को ओपन कीजिए फ़िर साइन अप कर लीजिए अगर आपने अभी-अभी ऐप इंस्टॉल किया है, तो आपको अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर साइन अप करना होगा नहीं अगर अगर आपने पहले ही अकाउंट बना लिया है तो आप सीधे लॉग इन कर सकते हैं।
स्टेप 3. वीडियो बनाने के लिए ऐप खोलें या जैसे ही आप लॉग इन करेंगे आपके सामने इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो जाएगा। अब आप इसमें वीडियो बना सकते हैं। उसके बाद
चरण 4. इंस्टाग्राम कैमरा लॉन्च करें | कैमरा शुरू करने के दो तरीके हैं पहला यह है कि आप नीचे कैमरे का उपयोग करें। आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और बाईं ओर स्वाइप करें इससे कैमरा खुल जाएगा।
दूसरा तरीका यह है कि आपको बाईं ओर एक आइकन दिखाई देगा और एक + जो ऊपर बाईं ओर स्थित होगा आपको उस पर क्लिक करना है। एक और तरीका है इस तरके में ऐप को खोलना है और फ़िर दाएं या बाएं ओर स्वाइप करना है, इससे इंस्टाग्राम कैमरा अपने आप शुरू हो जाएगा।
चरण 5. जब आप अपना वीडियो को बनाना शुरू करेंगे फ़ोन में कैमरा ओपन करना होगा तब वहां आपको 3 ऑप्शन लाइव, स्टोरी और रील मिलेंगे। इन सभी में आप अलग-अलग तरह के वीडियो बना सकते हैं। अब आपको यह चुनना है कि आप किस प्रकार का वीडियो बनाना चाहते हैं यानी आप रील वीडियो बनाना चाहते हैं या लाइव या स्टोरीज वीडियो बनाना चाहते हैं।
चूंकि आप इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाना चाहते हैं, इसलिए आपको लाइव विकल्प का चयन करना होगा। इससे आप तुरंत जीवित हो जाएंगे। साथ ही आपके सभी फॉलोअर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा कि आप लाइव हैं। इस तरह वे आपसे आसानी से बात कर सकते हैं। इंस्टाग्राम लाइव में कई फिल्टर भी हैं जैसे कि रंग प्रभाव, सितारे, टोपी, आदि, ताकि आप अधिक रचनात्मक मजेदार लाइव स्ट्रीम कर सकें। बेहतर होगा कि आप जब भी इंस्टाग्राम पर लाइव होने की सोचें तो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में पहले से ही यूजर को इस विषय से अवगत करा दें। वहीं आप इस विषय की जानकारी अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध करा सकते हैं। इंस्टाग्राम से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग पढ़ते रहें। यहां आप पढ़ सकते हैं कि इंस्टाग्राम लाइक्स कैसे बढ़ाएं |