ई श्रम कार्ड क्या हैं और इसे कैसे बनाएं। Kaise banaye e-sharam card online guide in hindi.
भारतीय लोग जो असंगठित क्षेत्र (unorganised sector) मे काम करतें हैं उनके पास कोई ऐसी सुविधा नहीं हैं जिनसे सरकार की ओर से दी जाने वाली कई सुविधा का लाभ मिल सकें। उनके लिए केंद्र सरकार ने e-sharam Card को लॉन्च किया हैं इसको इस्तेमाल में ला कर सरकार उनको वो सुविधा सीधा ही प्रदान कर पाएगी जो इनके हित में हो इनसे सरकार की ओर से दी जाने वाली रकम सीधा ही लोगों के बैंक एकाउंट में होगी यह एक अच्छा स्कीम केह लीजिए जिनसे श्रमिकों के लिए राहत जनक सेवा हो सकता हैं।
मग़र ये सब बात तो ठीक हैं लेकिन ये e-sharam कार्ड मिलेगा कैसे? तो इनकी भी चिंता करने की कोई जरूरत भी नहीं ये आप ख़ुद ऑनलाइन से बना सकते हैं वो भी फ़्री और बड़ी आसानी से कैसे वो सारी वातें हम इस लेख में जानने वालें हैं तो आइए देर किस बात की सिख ही लेतें हैं।
ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं ख़ुद से?
तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की अगर आप घर बैठें ऑनलाइन ख़ुद से ई श्रम कार्ड को बंनाने जा रहें हैं तो यह जरूर सुनिश्चित कर लें की जिनका आप ई श्रम कार्ड बंनाने जा रहें हैं उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जिसपर otp आ सकें क्यों की इसकी जरूरत होगी और जबही ई श्रम कार्ड बना सकतें हैं अन्यथा आपको CSC सेंटर जाना पर सकता हैं, तो अभी यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए बता रहें हैं जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हैं तो आइए शुरू करतें हैं सिख लेतें हैं।
ई श्रम कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहलें आप ई श्रम कार्ड बनाने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
https://eshram.gov.in/
यहाँ आप सेल्फ रेजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर कैप्चा और हाँ अगर आप EPFO या ESIC के मेंबर नहीं हैं हैं जभी ई श्रम कार्ड बना सकतें हैं अगर नही हैं फ़िर No पर टिक मार्क करें उसके बाद सेंड otp पर क्लिक कीजिए।
अभी आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP को दर्ज कीजिए फ़िर उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए। जिससे आप अगले पेज पर पहुँच जाएँगे।
आप जैसे ही इस पेज पर आएँगे तो आपको यहाँ अपना आधार कार्ड का नंबर कैप्चा और फ़िर I agree पर टिक मार्क करने के बाद ही Submit बटन पर क्लिक कीजिए जिससे दुवार आधार यानी Uidai से OtP आयेगा आपको रेजिस्टर मोबाइल पर ।
उस OTP को यहाँ दर्ज कीजिए और फ़िर Validate Green बटन पर क्लिक कीजिए। जिससे यहाँ पर आपके आधार में दिए डिटेल्स से फैच होकर यहाँ सारा डिटेल्स आ जाएगा और आपको डिटेल्स दर्ज करने की भी जरूरत नहीं हैं।
बस यहाँ आप I agree पर चेक आउट करें फ़िर उसके बाद Continue to other drtails बटन पर क्लिक कीजिए। जिससे आप अगले स्टेप में पहुँच जाएंगे।
यहाँ इस पेज में आप अपना पर्सनल इंफोर्मेशन दर्ज कीजिए जैसे आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आप शादी सीधा हैं या नहीं, पिता का नाम जैसे पूछे गए जनकारी को दर्ज कीजिए उसके बाद नीचे दिए गए Save and continue बटन पर क्लिक करें। जिससे फ़िर से अगले स्टेप में चलें जाएंगे।
दोस्तों इस स्टेप में आप अपना घर का पुरा पता दर्ज कीजिए एड्रेस को दर्ज करने के बाद Save and continue बटन पर क्लिक कीजिए जिससे आप आगे next स्टेप में पहुँच जाएंगे।
इस स्टेप में आप अपनी पढाई और कमाई का वेवरा दें हो सकें तो प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकतें नहीं हैं तो कोई बात नहीं कोई ज़रूरी भी नहीं हैं। डिटेल्स देने के बाद Save and continue बटन par क्लिक कीजिए।
तो यहाँ पर आप आप क्या काम करतें हैं और आपके पास कौन सा स्किल हैं दर्ज कीजिए, काम का लिस्ट सर्च कर दर्ज कर सकतें हैं, उसके बाद Save and continue बटन पर क्लिक कीजिए।
इस स्टेप आप बैक एकाउंट डिटेल्स IFSC कोड के साध दर्ज कीजिए फ़िर उसके बाद Save and continue बटन पर क्लिक कीजिए।
लास्ट में फाइनल स्टेप में आप यहाँ I agree पर चेक आउट कर Submit बटन पर क्लिक करेंगे जिससे आपका E-sharam card बन जाएगा जिसे आप pdf file format में Download कर सकतें और और प्रिंट ले सकतें हैं।
तो आखिर कार आप इस तरह से अपना E-sharam कार्ड को बड़ी आशानी के साथ विल्कुल फ़्री में ऑनलाइन ख़ुद से बना सकतें हैं, और इसका लाभ उठा सकतें हैं, हमें उम्मीद हैं की आप सिख चुकें होंगे जैसे अपना ख़ुद का ई श्रम कार्ड कैसे बनतें हैं।