क्या कैसेइन्टरनेट

कैसे अपना ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करें ? | Kaise DL Driving Licence online download kare in hindi

0
(0)

Digital जमाने के इस दौर में अगर अभी भी उसी पुराने जमाने की तरह अपने ड्रिविंग लाइसेंस को पर्स या बैंग में कैयर करते रहें तो जमाने को सर्म मेहसूश होने लगेगा, इस डिजिटल जमाने में हमें भी डिजिटली काम की आदत की जरूरत हैं, खैर आज हम बात कर रहें हैं ड्रिविंग लाइसेंस की जैसा हम हमेसा जब गाड़ी ले कर बाहर निकलते हैं, सबसे पहलें लाइसेंस को सभाल कर रखना होता हैं अगर कभी किसी कारण वश ड्रिविंग लाइसेंस अगर घर पर भूल गए बड़ी टैंशन होने लगता हैं, कैसा होता की हम अपने ड्रिविंग लाइसेंस को डिजिटल अपने मोबाइल में ही रख पातें तो हम आपकी जनकारी के लिए बताना चाहेंगे यह अब बिल्कुल ही संभव हो गया हैं।

अभी आप DL ड्रिविंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी को डिजिटल Download कर अपने स्मार्टफोन में रख सकतें हैं, इस डिजिटल ड्रिविंग लाइसेंस को रखने को अपने स्मार्टफोन मे Download कर महज तीन तरीकों से कर सकतें हैं, इस DL ड्रिविंग लाइसेंस को परिवहन सेवा के ऑफिशियल साइट से Download कर रख सकतें हैं या फ़िर digilocker के वेबसाइट या इस आप से भी बड़ी आसानी के साथ Download कर सकतें हैं यह बिल्कुल ही आसान हैं और इसे कैसे करतें हैं अगर आपको इसका पुरा प्रोसेस नहीं पता हैं फ़िर आप नीचे दिए गए कैसे Digital DL ड्रिविंग लाइसेंस को Download करतें हैं इस गाइड को जरूर पढ़ें।

कैसे ऑनलाइन डिजिटल DL ड्रिविंग लाइसेंस को Download करतें हैं ?

अब आप डिजिटली ऑनलाइन ख़ुद से महज 3 तरीकों से अपने स्मार्टफोन पर ही Download कर सकतें हैं, इन सभी तरीकों से DL ड्रिविंग लाइसेंस को download करना बहुत ही सिंपल हैं जो हमने एक एक कर दिनों तरीकों के वारें मे स्टेप दर स्टेप में नीचे बताया हैं तो अगर आपको इसका प्रोसेस पता नहीं हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

Driving licence कैसे ऑनलाइन Download करें ?

Driving licence online से Download करने के लिए सबसे पहलें आप Google में सर्च कीजिए, parivahan.gov.in और पहला ही सर्च रिजल्ट में आपको लिंक मिलेगा जिसे सेलेक्ट कीजिए आप parivahan के ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएंगे जिसका interface कुछ इस तरह का हैं।

जब आप इस वेबसाइट पर आएंगे आपको मेनू सेक्शन में Online Services > Driving Licence Related Services पर क्लिक कीजिए जिससे आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे।

इस पेज पर आ जाएंगे यहाँ आप अपने शहर को सेलेक्ट कर लीजिए जिससे आप अपने शहर के परिवहन साइट पर चलें जाएँगे।

जब आप इस स्टेप में आएंगे फ़िर Menu सेक्शन में Other > Search Related Application पर क्लिक कीजिए।

अभी आप इस पेज सेक्शन में आ गए हैं यहाँ आप तीन तरीकों से सर्च कर सकतें हैं।

1. Application Numbar से। 2. Learning Licence Numbar से। 3. Driving Licence नंबर से

आपके पास इनमें से जो भी हैं सेलेक्ट कीजिए उस डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज कीजिए अगले box में फ़िर डेट ऑफ बिर्थ दर्ज कीजिए फ़िर Submit पर क्लिक कीजिए।

जब आप Submit करेंगे तो फ़ोटो शॉ नहीं करेगा जिसके लिए Show photo & Sign. बटन पर क्लिक कीजिए, उसके बाद लेफ्ट साइड दिए गए अपने ड्रिविंग लाइसेंस नंबर पर क्लिक कीजिए जिससे आपके ड्रिविंग लाइसेंस की विवरण दिखने लगेगा।

इस तरह से आपके सामने डिटेल् आ जाएगा जिसे आप प्रिंट आउट भी ले सकतें हैं या फ़िर pdf फॉर्मेट में सेव कर रख भी सकतें हैं। तो जैसा की हमने कुछ privacy के लिए image में edit किया हैं ।

DigiLocker App से कैसे करें DL Download ?

Digilocker App से DL Download करना बहुत आसान हैं, इसके लिए सबसे पहलें Digilocker App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करना होगा इसके बाद Digilocker App को ओपन कीजिए, Get Started बटन पर क्लिक कीजिए।

Get started बटन पर क्लिक करेंगे तो फ़िर हम अगलें स्टेप में पहुँच जाएंगे जहाँ आपको अपना एकाउंट बनाना होगा जो बिल्कुल सरल हैं, उसके बाद Sing In कीजिए अपना user name और Six digit pin दर्ज कर।

Login होने के बाद आपको कई सारें Govt. सर्विस दिख जाएंगे जिसमें से Ministry Of Road transport बाले सेक्शन पर टैप कीजिए। Driving Licence बालें सेक्शन पर आ जाएंगे यहाँ Date Of Birth और Driving Licence दर्ज कीजिए।

I provide पर चेक आउट कीजिए फ़िर Get Document बटन पर टैप कीजिए। यहाँ आपको Driving Licence को सेलेक्ट कीजिए।

ऐसा करने से आपके ड्रिविंग लाइसेंस view हो जाएगा। आप चाहें तो इसे अलग अलग फॉर्मेट में Download भी कर सकतें हैं।

Driving Licence कैसे DigiLocker website से Download करें ?

Driving Licence को Digilocker के ऑफिशियल वेबसाइट से Download करने के लिए सबसे पहलें Digilocker ऑफिशियल वेबसाइट पर visit कीजिए जो कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा।

इस वेबसाइट पर आने के बाद Sing UP कीजिए।

इस साइट पर Sing Up करना भी भी बहुत आसान है बस आप अपना कुछ बेसिक सी डिटेल्स को दर्ज कर submit कीजिए, जिससे आपका एकाउंट बन जाएगा।

अपना एकाउंट को बनाने के बाद लॉग इन कीजिए।

Login हो जाने के बाद कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा

यहाँ आप Brows Documents में Driving Licence सर्च कीजिए।

Driving Licence के इस डिटेल्स में नाम, date of birth और ड्रिविंग लाइसेंस दर्ज कीजिए उसके बाद Get Document बटन पर क्लिक कीजिए।

यहाँ आपको दिख जाएगा Driving Licence View दिख जाएगा।

इस तरह से आप Download भी कर सकतें हैं अलग अलग फॉर्मेट में और फ़िर सेव कर रख सकतें हैं।

तो आप इस तरह से तीन तरीकों से ड्रिविंग Licence को Download कर सकतें हैं। हमें उम्मीद हैं की आप इस लेख को पढ़ने के बाद सिख चुकें होंगे कैसे Dl को ऑनलाइन Download कर सकतें हैं।

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker