पैसा कैसे कमाएंएंड्राइड ऐप्स

खाली समय में Game खेलकर पैसे कैसे कमाएं? | Kaise Game khelkar paisa kamaye

5
(1)

रोहन नाम का एक लड़का जो अभी अभी उसकी पढाई खत्म कर नौकरी की तैयारी में हैं बंदा हमेसा व्यस्थ रहता हैं और जब खाली होता हैं फ़िर गेम खेलता हैं, रोहन को बचपन से ही गेम खेलने का बहुत ही सौख था, हमे लगता था ये खाली टाइम को पास करने के लिए गेम खेलता हैं, मग़र हम गलत थे ये गेम को खेल कर खाली समय में पैसा कमाता था। एक दिन हम उनके साथ क्रिकेट खेलने गए रोहन की वही किनारे में बैठा मोबाइल में गेम घेल रहा था। हमने उनसे पूछा अरे भाई कौन सा गेम खेलते रहते हो तभी उसने हमें बताया देखो मेरे पास एक ये app हैं इसमें अनेको गेम हैं जिसे खेलने का पैसे मिलता हैं, हम लोग ने इसे फेकू कहने लगे अरे चल कोई गेम खेल कर पैसे कैसे कमा सकता हैं तो उसने हमें सारा काम दिखाया और ये भी दिखाया कैसे झट से पैसे को अपने Paytm और बैंक एकाउंट मे पैसे को ट्रांस्फर भी कर लिया ये सारा जैसे जैसे उसने हमें बताया ये सारा आपको हम बता रहे हैं।

जी हाँ दोस्तों मोबाइल गेम खेल कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, मग़र हम ये नहीं केह सकते की आप कब तक कमा सकते मगर हाँ जब तक ये app हमें पैसे देती हैं तो लूटने में क्या हर्ज हैं खाली समय में जो हम Facebook, इधर उधर की वीडियो देखते हैं या कोई गेम वगैरा खेलते हैं वहाँ से हमें क्या मिलता हैं हम अपना खाली समय वर्वाद कर देते हैं तो उससे अच्छा हैं इस app पर ही खेल लें गेम जिससे समय भी पास हो जाएगा और कुछ पैसे भी हो जाएगा।

Game खेल कर पैसा कैसे कमाएं ?

Game खेलकर पैसे कमाने वालें App तो काफी हैं जहाँ से पैसा कमाया जा सकता हैं, मग़र आज हम जो App के वारें में बता रहें हैं, इस app में काफि सारे Game हैं आपको जो पसंद हैं उसे खेलें और पैसे कमाएं तो इसके लिए सबसे पहलें आपको एक आप को download करना होगा यहाँ से Download करने पर आपको ₹50/- Sing up Bonus भी मिलेगा।

तो सबसे पहलें App को Download कर लीजिए Download करें। यह App मात्र Android यूजर्स के लिए हैं।

अभी आपने Download Install कर लिए होंगे तो इसमें एकाउंट बनाना बहुत आसान हैं ।

सिंपल इस Winzo App को ओपन कीजिए अपने पसंद के भाषा को सेलेक्ट कीजिए, उसके बाद अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करें फ़िर आपके दिए गए मोबाइल पर एक OTP आएगा दर्ज कीजिए Verified OTP बटन पर टैप करें जिससे एकाउंट बन जाएगा, कुछ पर्मिशन Allow करने होंगे।

इनमें आपको 700+ Game खेलने को मिल जाएंगे और किसी भी game को खेल कर पैसा कमा सकतें हैं, अगर आपको Ludo game पसंद हैं तो वो भी हैं इसमें।

इस Winzo App की Payment की बात करें तो आपके Wallet मे अगर ₹3/- भी हो जातें हैं Paytm में ट्रांसफर कर सकतें हैं।

आप इस App से Game खेलकर ही नहीं बल्कि Reff कर के भी कमा सकते हो कमाया हुआ पैसे को आप अपने किसी भी UPI wallete में, bank account में, Paytm में और Amazon Pay के माध्यम से ले सकतें हैं।

ठीक ठाक app हैं खाली समय में पैसे कमाने का बेस्ट Time Pass make money App में से एक है, तो अगर आप भी खाली समय को किसी और फालतू काम को छोर कर उसके जगह इसे यूज कर पैसे कमा सकते हैं और आपका समय भी पास हो जाएगा।

नोट : इस app से लत लग सकती हैं तो इसे अपने जोख़िम पर खेलें इस पोस्ट में बताए गाएं स्टेप मात्र एक पैसे की दिक्कत को कम करना हैं ना की इस app और Game को वढावा देना। हमें यह भी मालूम नहीं यह App आपको कब तक पैसे दे सकती हैं, तो इसे अपना कैरियर बनाने का ना सोचें अभी फिल्हाल पैसे दे रही हैं तो ठीक हैं अगर कहीं से नहीं तो इससे ही सही।

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker