इस स्मार्टफोन में ऑफिसियल सेटिंग से डबल ऐप चला सकतें है
अगर आपको ये पता चल जाए की आप अपने स्मार्टफोन में जो ऐप्स को इनस्टॉल किया है उसका क्लोन यानि ड्यूल ऐप बना सकतें हो जी हां इन Samsung, oppo, Vivo, Xiaomi, Huawei, OnePlus, Honor, और Mi ब्रांड वाले स्मार्टफोन में ड्यूल ऐप करने सुविधा अब ऑफिसियल सेटिंग में ही मिल जाता है , जिससे अब आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के ही किसी भी ऐप को ऑफिसियल तरीकें से ही आप अपने इनस्टॉल किए ऐप को ड्यूल कर सकतें है |
अभी जैसे की आपको Whatsapp, Facebook, या फ़िर Telegram को अपने स्मार्टफोन में दो दो अकाउंट से चलाने है तो आप अपने स्मार्टफोन में दिए गए ऑफिसियल सेटिंग ड्यूल ऐप को ओन कर सकतें है और कोई भी दूसरा थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ने वाली |
अपने स्मार्टफोन में ड्यूल ऐप करने का ऑफिसियल सेटिंग क्या है ?
- किसी भी ऐप को ड्यूल ऐप करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के सेटिंग पर जाएँ |
- ऐप क्लोन, ऐप ट्विन, ड्यूल ऐप, पैरेलल ऐप आप्शन पर जा कर एनेबल करें |
- हर एक ब्रांड में अलग अलग सेटिंग आप्शन है जो इस तरह से है
- Samsung Smartphone : सेटिंग आप्शन में > एडवांस फीचर > ड्यूल मैसेंजर पर टैप कर एनेबल कर सकतें है |
- Vivo Smartphone : सेटिंग आप्शन में >ऐप्स और नोटिफिकेशन > ऐप क्लोन पर टैप कर एनेबल कर सकतें है |
- Oppo Smartphone : सेटिंग आप्शन में > ऐप क्लोनर पर टैप कर सकतें है |
- Huawei Smartphone : सेटिंग आप्शन में > ऐप्स में > ऐप ट्विन पर टैप कर सकतें है |
- Honor Smartphone : सेटिंग आप्शन में > ऐप्स में > ऐप ट्विन पर टैप कर सकतें है |
- Xiaomi Smatphone : सेटिंग आप्शन में > ऐप्स > ड्यूल ऐप पर टैप कर सकतें है |
- Realme Smartphone : सेटिंग आप्शन में > ऐप मेनेजमेंट > ऐप क्लोनर पर टैप कर सकतें है |
इस तरह के तो अगर आप इस ब्रांड के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करतें है तो आप कुछ इस तरह के सेटिंग का इस्तेमाल कर सकतें है , और फोए अपने इनस्टॉल किए गएँ ऐप्स को क्लोन कर सकतें है | जब इस तरह एक ऐप का दूसरा क्लोन बन जाता है तो आप उस क्लोन ऐप को उसी तरह से इस्तेमाल कर सकतें है जिस तरह आप एक ऐप को इस्तेमाल करतें है |