Top best earn money tips in hindiपैसा कैसे कमाएं

12 बेस्ट पैसे कमाने के तरीकें गाइड इन हिंदी | 12 Online se paise kamane ke tarike in hindi

5
(5)

हेल्लो दोस्तों एक बार फिर इस एक और नए ब्लॉग पर स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकतें है अगर आप भी अपनी 8-9 घंटे की नौकरी से थक चुके हैं। तो आज हम आपको घर बैठे पैसे कमाने का तरीका यानी स्वरोजगार के तरीके बता रहे हैं। जिसमें आप हर महीने अच्छे खासें पैसा कमा सकतें है मगर हां में ये कहना चाहूँगा ऑनलाइन से घर बैठे पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है और मुश्किल भी नहीं है इसमें आपको पैसेंस रखनें की जरूरत होगी |

और हाँ दोस्तों इस काम को करते समय आप अपना ख़ुद के ही बॉस होंगे ना ही आपके ऊपर होगा ना ही कोई बॉस इसके अलावा आप अपने सपनों को एक नई उड़ान छु पाएंगे, जैसा की आप जानतें ही आज के दौर में ज्यादातर लोग बेरोजगारी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से परेशान हो रहें है, ऐसे में अगर आप अपना खुद का ही व्यवसाय करना या घर बैठे पैसे कमाने का तारिका अपना लें तो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। लेकिन अक्सर बहुत से लोगों को ये बात समझ नहीं आता कि इसे कब और कैसे शुरुआत किया जाएं। इसलिए आज हम आपको घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप न सिर्फ अपनी पॉकेट मनी निकाल सकेंगे, बल्कि परिवार की जरूरतों को पूरा करने में भी अपना योगदान दे सकेंगे तो आइए जानतें है 20 ऐसे घर बैठे पैसे कमाने का तरीका |

घर बैठे पैसे कमाने का तरीका
घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

घर बैठे पैसे कमाने का तरीका खुछ इस तरह से है 

1. फ्रीलांसिंग कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

जैसा की आज के समय में फ्रीलांसिंग भी बहुत ही ऑनलाइन से घर बैठे पैसे कमाने का सही तरीका में से एक है और यह बहुत ही पॉपुलर भी है इसके बारे में भी ज्यदातर लोगो को पता है इस काम को करने के लिए आपके अन्दर किसी भी चीज का टेलेंट होना जरुरी है जैसे कि अगर आपको जैसे डाटा एंट्री, राइटिंग, फोटोग्राफी, म्यूजिक, कंप्यूटर एक्सपर्ट, ग्राफ़िक या वेबसाइट डिजाइनिंग और भी बहुत कुछ अगर आपको आता है तो आप उसे कर सकतें है ये सभी काम आप ऑनलाइन पर कर सकतें है उसके लिए कई वेबसाइट मौजूद है जैसे : Fiverr, Freelancer, Upwork, guru, etc..

2. कॉकिंग कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

अच्छा खाना बनाकर भी आप घर बैठे पैसा कमा सकतें है कैसे जैसे की आपको अच्छा और बहुत ही स्वादिष्ट खाना बनाना आता हैं और खाना बनना आपको बहुत ही अच्छा लगता है इस काम में आप रुची रखतें है तो आप घर बैठे तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिस हाँ सबसे पहला तरीका आप खास रेसिपी के वीडियो बनाइए और उस विडियो को YouTube पर अपलोड किया कीजिए जिसे लोग देखेंगे उससे आप कमाई करेंगे, इससे आप नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं, दूसरा बहुत से लोगो को अच्छा रेसीपी नहीं बनाने आता है मगर वह सिखा चाहते है तो आप इसे कर सकतें है अपना कुकिंग क्लास चलाकर ।अब बात आती है तीसरी तरीके की तो  आप एक सर्विस शुरू भी कर सकतें है यह भी एक बहुत अच्छा घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है।

3. ब्यूटीशियन घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

आज के समय में महिला हो या पुरुष अपने आपको को एक अच्छा लुक दिखने के लिए नजाने क्या क्या नहीं करतें है कई तो मेकअप और पार्लर भी जातें है, ऐसे में लो अगर आप फैशन और मेकअप की अच्छी जानकारी रख लेतें है  जिसके लिए आप को ब्यूटीशियन का कोर्स करके ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकतें हैं और आप घर पर अपना ख़ुद का पार्लर खोल कर ये काम भी कर सकतें जिससे आप घर बैठें कमाई शुरू कर सकते हैं और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको ये आने लगा तो आप किसी दुसरो को भी सिखा सकतें है अपना ख़ुद का भी ब्यूटीशियन का कोर्स करने के लिए क्लास भी शुरू कर सकते हैं या फिर इसकी जानकारी को आप विडियो के जरिए लोगो को सिखा सकतें है बस आपको विडियो बनाना होगा और YOUTUBE पर अपलोड करना जिससे आप अच्छी ख़ासी पैसा कम सकतें है |

4. किसी शौक से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

जैसा की हम सभी जानतें है की हमारे अन्दर कोई न कोई सौक जरुर होता है तो अगर आपको भी किसी चीज का सौक है जैसे डांसिंग, पेटिंग या सिंगिंग, पढने और भी कुछ भी शौक है तो आप घर बैठे अपने शौक से भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक कमरे की जरूरत पड़ेगा, जिसमें आप क्लास ले सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने शौक का आनंद लेने के साथ-साथ उससे कमाई भी कर पाएंगे। जानते है आप आज के इस दौर में ऑनलाइन पर सर्वे की मांग तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं को किसी उत्पाद या सेवा के बारे में प्रतिक्रिया और इनपुट प्रदान करने के लिए काम करती हैं। यही एकमात्र तरीका है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का निवेश नहीं करना पड़ेगा। बल्कि हर सर्वे पर कंपनी आपको कुछ काउंट या रिवॉर्ड पॉइंट देती है, जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग साइट्स से कर पाएंगे।

5 लिख़ कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

जी हाँ दोस्तों आप लिख़ कर भी ऑनलाइन से पैसा कमा सकते है वो कैसे हम आपको बतातें है जैसे की आप पढने में या लिखने में माहिर है और आप किसी भी विषय पर आपको अच्छी पकर है तो आपके पास अच्छा पकड़ रखते हैं, यानी विशेषज्ञ हैं, तो आप अच्छा खाशा ब्लॉगर बन सकतें है और आप ब्लोगिंग कर के भी अच्छा खाशा ऑनलाइन से घर बैठे पैसा कमा सकतें है या फिर आप ये नहीं करना चाहतें तो आप दुसरो के लिए लिख़ सकतें है फ्रीलानिंग कर के |

6 ऑनलाइन टीचिंग कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 

जैसा की आप जानतें ही होंगे आज के दौर में ज्यादा तर घर से काम किया जा रहा है उसके लिए पढाई भी ऑनलाइन हो चूका है तो आपको पता होगा की ऑनलाइन पर बहुत से ऐसे ऑनलाइन क्लास कराने वाले वेबसाइट मौजूद है जहाँ पढ़ाया और पढ़ रहें है, तो आपके लिए भी एक अच्छा और बेस्ट तरीका है अगर आप टीचिंग करने में रुची रखतें है तो आप ऑनलाइन पर भी पढ़ा सकतें है, बस आपको उन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा वेबसाइट की टर्म कंडीसन को फोल्लो कर वहाँ पर आप पढ़ा सकते है, यह भी एक अच्छा तरीका है घर बैठे पैसा कमाने का |

7 ऑनलाइन सर्वे कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

जैसा की ऑनलाइन पर ढेरो ऐसे वेबसाइट है जहाँ सर्वे करवाने के पैसे भी देतें है ऑनलाइन पर आपको सर्वे करना होता है आप घर से ऑनलाइन मार्केटिंग करना भी चुन सकते हैं। इसमें आपको किसी कंपनी से जुड़ना परता है, ताकि आप इसके उत्पादों की मार्केटिंग कर सकें इसके लिए आपके लिए मार्केटिंग की अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है फिर आप अच्छा खासा घर बैठे पैसा कमा सकते है |

8 यूट्यूब कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

तो दोस्तों जब बात आया यूट्यूब की तो आज के इस समय यूट्यूब बहुत ही ट्रेंड पर चल रहा है जिसको देखो आज यूट्यूबर बन रहा है तो दोस्तों अगर आपके अन्दर भी किसी भी प्रकार का टाइलेंट है तो आप आपने टाइलेंट को लोगो के साथ शेयर करें अपने अच्छे खासे हुनर को विडियो को बना कर यूटियूब पर डालो अगर आपके विडियो पर अच्छे खासे व्यू आने लगेंगे तो आप मोनोटाईज कर सकतें और घर बैठे पैसा कम सकतें है |

9 एफिलिएट मार्केटिंग कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

ऑनलाइन पर एक से पैसा कमाने का एक और विकल्प है एफिलिएट मार्केटिंग यह भी बहुत ट्रेंड कर रहा है इसे भी लोग ख़ूब जम कर रहें है यह काम को भी आप कर सकतें है इसे करने के लिए आपको अपना एक ऑडिएंस बनाना होगा यह काम में आप किसी भी वेबसाइट का एफिलिएटर बनना होगा और उस साईट का समाना को ऑनलाइन ही बैचबाना होगा जैसे की आप इन वेबसाइटस को अच्छी तरह से जानतें होगें जैसे  Amazon, Flipkart, eBay अगर आप इनके प्रोडक्ट्स को सेल करते है तो उस प्रोडक्ट्स का एफिलिएट कमिसन भी आपको मिलेगा और आप अच्छा खासा ऑनलाइन से घर बैठे पैसा कमा सकतें है |

10 ब्लॉगिंग कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

अगर आपको भी किसी चीज की जानकारी ऑनलाइन से लेना होतो तो आप गूगल पर सर्च करते है तो आप झट से किसी न किसी वेबसाइट पर चले जातें है जहाँ से उस जानकारी को हासिल कर लेतें है वस वश वही ब्लॉग वेबसाइट है जिसे किसी व्यक्ति ने बनाया है और उससे वह पैसा कमा रहा है वैसे ही आप भी एक ब्लॉग वेबसाइट बना कर आप अपने विचार को ऑनलाइन पर शेयर कर सकतें है जिसे लोग पड़ेंगे और अगर आपने अपने ब्लॉग वेबसाइट पर एड्स लगाया हुआ तो उससे आप पैसा कमा सकतें है, ब्लॉग वेबसाइट पर आप किसी भी प्रोडक्ट्स को प्रमोट भी कर सकतें है जिससे से आप एफिलिएट कमिसन भी कमा सकतें है यह तो सदा बहार ऑनलाइन से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है |

11 अप्प्स को बना कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

जैसा की आप जानतें ही होगें और आप अपने स्मार्टफोन में जरुर ही कई अप्प को इस्तेमाल करतें होंगे तो आप जानते है लोग अपना ख़ुद का अप्स को बनाकर भी पैसा कमा रहें है बसरते अप्स को बनाने के लिए आपको कोडिंग बगेरा सिखने की जरूरत होगा, यह सिख का आप अपना ख़ुद का अप्प्स को बिल्ट कर प्ले स्टोर पर पब्लिश कर ऐड मोब के जरिए भी अच्छा खाशा पैसा कमा सकतें है या भी बहुत एक अच्छा सोर्से है घर बैठे पैसे कमाने का |

12  ई किताब बेच कर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

पहले लोग किताबो को पढने के लिए प्रिंटिंग किताब खरीदते थे अभी भी खरीदतें है मगर ज्यादा तर ई किताब भी पसंद करतें है तो यह भी मार्किट में बहुत डिमांड पर चल रहा है इसलिए अगर आप किसी विषय पर पाकर बनाएं हुए है और उस पर आपको पूरी जानकारी है फिर आप उस पर ई-बुक लिखकर भी बेच सकते हैं और इसे लिखकर ऑनलाइन बेच सकते हैं अगर आपको ब्लॉग्गिंग करने का ज्ञान है तो आप ब्लॉगिंग पर ई-बुक लिखकर ऑनलाइन बैच सकते हैं और हो सकता है की अपनी ई-बुक की कीमत कम रखने पड़ें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीदें तो दोस्तों यह भी बहुत अच्छा घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है |

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker