YouTube videos को कैसे बैकग्राउंड में प्ले करें 2022 का नया तरीका
स्मार्टफोन आज के समय में सभी के जीवन का एक पाठ बन गया हैं, आज लोग ज्यादा तर अपना समय मोबाइल फोन पर बितातें हैं, कॉलिंग से लेकर बहूत से कामों को हम अपने स्मार्टफोन पर ही करतें हैं, अपने ऑफिस का भी छोटी मोटी काम जैसे मेल देखा, whatsapp का कोई काम और भी बहूत से काम जो हम मोबाइल पर ही कर लेते हैं, हम अपने दैनिक जीवन का भी काम मोबाइल से ही कर लेते हैं, हम अपने मोबाइल पर कई बार मल्टीपल् काम भी करतें हैं, अगर आप YouTube पर video देखना पसंद करतें हैं और आप कई बार YouTube video को देख कर कोई और काम अपने मोबाइल पर करना चाहा मगर आप कर ना सकें क्युकी YouTube app को जब video प्ले कर कोई और दूसरा ऐप ओपन करेंगे video रुक जाता हैं, फ़िर अगर आप ऐसा करना चाहें की YouTube की वीडियो प्ले भी रहें और आप गाना सुनते हुए कोई और काम करना चाहतें हैं अपने स्मार्टफोन पर तो आप इसे आप बड़ी आसानी के साथ कर सकतें हैं, और हाँ आपको इसमे YouTube प्रीमियम members बनंने की जरूरत नहीं इसे आप नीचे दिए गए ट्रिक से कर सकतें हैं।
बैकग्राउंड में कैसे youtube वीडियो चलाएं ?
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे कैसे अपने स्मार्टफोन में youtube वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले कर सकतें हैं विना किसी YouTube प्रीमियम मेंबर बने ही विल्कुल फ्री में, इस ट्रिक से आपके मोबाइल मे youtube वीडियो की ऑडियो को बैगेर ऐप को ओपन किए हुए ही सुन सकतें हैं, मगर दोस्तों इस ट्रिक को करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में google chrome ऐप को इस्तेमाल करना होना तो आइए आज सिख ही लेतें हैं।
Step1) तो दोस्तों सबसे पहलें तो आप अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए, जो हर Android smartphones में होता ही हैं गूगल क्रोम ब्राउज़र को जब ओपन करेंगे उसके बाद उसे Desktop site मे कर लीजिए।
Google Chrome ब्राउज़र के राइट साइड कॉर्नर में थ्री डॉट पर टैप कीजिए उसके बाद Desktop site पर टैप कीजिए।
Step 2) अभी क्रोम ब्राउज़र में YouTube.com टाइप कर YouTube के official website पर चलें जाइए।
Step 3) अभी आप अपने पसंद के विडियो को प्ले कीजिए, उसके बाद अगर ब्राउज़र को मिनीमाइज् भी कर देतें हैं फ़िर भी वीडियो का साउंड सुनाई देता रहेगा। अगर बंद भी हो जाता हैं फ़िर आप नोटिफिकेशं सेक्शन मे दिखाई देगा।
वहीं दोस्तों अगर आप क्रोम वेब ब्राउज़र के अलाबा कोई दूसरे ब्राउज़र मे से करते हैं तो वीडियो प्ले ही रहेगा।
Youtube Video को फ्लॉटिंग मोड में कैसे देखें ?
इसी प्रकार अगर आप चाहतें हैं अपने स्मार्टफोन youtube वीडियो को फ्लोटिंग मोड मे youtube वीडियो भी देख पाएँ और साथ में कोई दूसरा काम भी कर सकें तो आप इसे बड़ी आसानी के साथ एक छोटे से ट्रिक में कर सकतें हैं, इसके लिए आपको सबसे पहलें वहीं ट्रिक को अपना होगा जैसा की हमने ऊपर बताया हैं।
अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम को ओपन कीजिए, youtube video प्ले कीजिए फ़िर अपने स्मार्टफोन के फ्लोटिंग फ़ीचर को इस्तेमाल कीजिए।
आपको Floating windows featuring अभी फ़िल्हाल रेडमी के स्मार्टफोन मे मिल जाएगा इसमें आपको किसी भी प्रकार का थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगा लेकिन अगर आप कोई और दुसरें कंपनी के स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहें हैं फ़िर आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ सकती हैं।
Floating windows feature का इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफोन में मल्टीपल् ऐप को एक साथ ओपन कर सकते हैं और फ़िर youtube video को देखते हुए भी कोई दूसरा काम कर सकते हैं अपने स्मार्टफोन में।
उम्मीद करता हूँ आपने सीख लिया होगा कैसे आप अपने स्मार्टफोन में youtube वीडियो को देखतें ही भी कोई दूसरा काम कर सकते हैं।